Yoga Day: सिर्फ 2 मिनट इस आसन को करने से दूर होगा पेट, कमर, जांघों का मोटापा, मिलेगा सेक्सी फिगर

By उस्मान | Published: June 20, 2018 07:27 AM2018-06-20T07:27:09+5:302018-06-20T07:27:09+5:30

वजन कम करने के लिए अब आपको न जिम जाने की जरूरत है और ना ही किसी तरह डाइट लेने की, बस रोजाना यह आसान योगासन करें, फिर देखें कमाल

Yoga Day 2018: yoga pose to lose weight | Yoga Day: सिर्फ 2 मिनट इस आसन को करने से दूर होगा पेट, कमर, जांघों का मोटापा, मिलेगा सेक्सी फिगर

Yoga Day: सिर्फ 2 मिनट इस आसन को करने से दूर होगा पेट, कमर, जांघों का मोटापा, मिलेगा सेक्सी फिगर

आजकल हर कोई सुंदर दिखना चाहता है। जाहिर है जब आपको कॉम्प्लीमेंट्स मिलते हैं तो आपको खूबसूरती में चार चांद लग जाते हैं। लेकिन लोग अपने काम में इतना बिजी हैं कि उनके पास जिम जाने तक का टाइम नहीं है। यही कारण है कि ज्यादातर लोग अपने मोटे पेट को लेकर परेशान हैं। मोटापा एक गंभीर समस्या है। इससे आपको डायबिटीज, हाइपरटेंशन और दिल से जुड़ी कई गंभीर बीमारियां हो सकती हैं। पतला होने के लिए लोग क्या क्या नहीं करते हैं। जिम जाते हैं, अपनी डायट पर कंट्रोल करते हैं, अपना फेवरेट खाना तक खाना छोड़ देते हैं। वजन घटाने के लिए कठोर मेहनत के साथ लोग खूब पैसा भी खर्च करते हैं। अगर जिम जाकर पसीना बहाने या तमाम तरह की डाइट लेने के बावजूद आपका वजन कम नहीं हो रहा है, तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है। हम आपको वजन कम करने का एक आसान तरीका बता रहे हैं। अब आपको न जिम जाने की जरूरत है और ना ही किसी तरह डाइट लेने की। आप योगासन के जरिये भी अपने पेट को कम कर सकते हैं। योग एक्सपर्ट अमृता लोहिया आपको एक आसान योगासन बता रही हैं जिसके जरिये आप आसानी से पेक की चर्बी को कम कर सकते हैं। यह योगासन है जानुशीर्षासन। चलिए जानते हैं इसे कैसे किया जाता है और इसके क्या फायदे हैं।

जानुशीर्षासन करने की प्रकिया

- पैरों को सामने की ओर सीधे फैलाते हुए बैठ जाएं,रीढ़ की हड्डी सीधी रखें।

- बाएं घुटने को मोड़े और बाएं पैर के तलवे को दाहिनी जांघ के पास रखें, बायां घुटना जमीन पर रहे।

- सांस लेते हुए दोनों हाथों को सिर से ऊपर उठाएं, खींचे ओर कमर को दाहिनी तरफ घुमाएं।

- सांस छोड़ते हुए कूल्हों के जोड़ से आगे झुकें,रीढ़ की हड्डी सीधी रखते हुए, ठोड़ी को पंजों की तरफ बढ़ाएं।

- अगर संभव हो तो अपने पैरों के अंगूठों को पकड़ें,कोहनी को जमीन पर लगायें, उंगलियों को खींचते हुए आगे की ओर बढ़े।

- सांस लें और इसके बाद सांस छोड़ते हुए ऊपर उठें, हाथों को बगल से नीचे ले आएं।

- पूरी प्रक्रिया को दूसरे यानि दाएं पैर के साथ दोहराएं।

बिस्कुट के साथ खायें चीज़, पेट और जांघों की चर्बी से 1 हफ्ते में मिलेगा छुटकारा

जानुशीर्षासन के लाभ

- पेट का मोटापा कम करने में कारगर 

- मसल्स को मजबूत करता है 

- खाना पचाने में मददगार 

- कमर दर्द से छुटकारा 

- कब्ज की बीमारी से राहत

इस बात का रखें ध्यान

अगर आप पहली बार योगासन ट्राई कर रहे हैं, तो आपको अपने योग एक्सपर्ट या फिटनेस ट्रेनर की देखरेख में करना चाहिए। आपको बता दें कि आपके द्वारा गलत आसन करने से आपको नुकसान हो सकता है। 

(फोटो- पिक्साबे) 

Web Title: Yoga Day 2018: yoga pose to lose weight

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे