डिप्रेशन की काट हैं ये 3 सरल योगासन, दिलाते हैं मानसिक शांति

By मेघना वर्मा | Updated: January 8, 2018 17:48 IST2018-01-08T17:35:46+5:302018-01-08T17:48:25+5:30

मानसिक तनाव को कम कर डिप्रेशन से लड़ने की ताकत देते हैं ये योगासन, जानें इन्हें करने का सरल तरिका।

Yoga can cure Depression know how | डिप्रेशन की काट हैं ये 3 सरल योगासन, दिलाते हैं मानसिक शांति

डिप्रेशन की काट हैं ये 3 सरल योगासन, दिलाते हैं मानसिक शांति

डिप्रेशन आज की भाग-दौड़ भरी लाइफ की सबसे बड़ी प्रॉब्लम है। धीरे-धीरे तनाव कब डिप्रेशन में तब्दील हो जाता है, इसका कोई अंदाजा नहीं लगा सकता है। सबसे बड़ी मुश्किल इस बात की है कि कौन डिप्रेशन का शिकार है और कौन नहीं, इसके लक्षण पहचान पाना बड़ी चुनौती है। लेकिन एक बात साफ है कि डिप्रेशन जैसे परेशानी लाइफ को तहस-नहस करके रख देती है। मगर ऐसी कोई परेशानी आपकी लाइफ में ना आए और यदि आपकी पहचान में कोई इसका शिकार है तो उसे आगे बताए जा रहे 3 योगासन बताएं, इससे मानसिक राहत मिलेगी।

बैक बेन्डिंग या चक्रासन

वशिष्ट योग फाउंडेशन के संस्थापक और योग गुरु धीरज वशिष्ट ने बताया कि जब इंसान डिप्रेशन में होता है तो उसमें कुछ अलग संकेत दिखते हैं जैसे कि कंधा झुका हुआ होता है, सीना अंदर की और धसा रहता है आदि। उन्होंने बताया कि डिप्रेशन में रहने वाले व्यक्ति का अनाहत चक्र असंतुलित हो जाता है। उनके सोचने-समझने की शक्ति उन्हें सिर्फ नकारात्मक चीजों तक ले जाती है। ऐसे में सबसे अच्छा होता है बैक बेन्डिंग योग। इससे ना सिर्फ इन्सान सीधा खड़ा होता है बल्कि उसके अनाहत चक्र को भी सही करता है। 

ऐसे करें बैक बेन्डिंग

पैरों को दूर करके सीधे खड़े हो जाएं। दोनों हाथों को हवा में ले जाते हुए खुद को पीछे की और ले जाने की कोशिश करें। योग गुरु धीरज ने बताया कि ये योगा प्रशिक्षण के अंतर्गत होआ चाहिए। शुरू में इसे करने में थोड़ी मुश्किल हो सकती है लेकिन यह डिप्रेशन के लिए सबसे कारगर योग माना जाता है।

सेतुबंध आसन

खुद को सेतु जैसा बनाने वाला यह योग आपके फेफड़े और ह्रदय को स्वस्थ रखता है। योग गुरु धीरज ने बताया कि इसे करने से पहले कुछ खास बातों का ध्यान रखना चाहिए। इसे करने के लिए जमीन पर सीधे लेट जाएं। पैरों को अपने नीचे रखें और दोनों पैरों पर उठते हुए खुद को हवा में ले जाएं। खुद को हवा में रखने की कोशिश करें। योग गुरु धीरज ने बताया कि डिप्रेशन को कम करने के लिए ज्यादातर ऐसे योग का उपयोग करते हैं जिसमें सर ऊपर और आपका ह्रदय नीचे रहता है।

शीर्षासन

सर के बल खड़े हो कर किया जाने वाला यह आसन भी डिप्रेशन को कम करने में बहुत मदद करता है। इसमें ना सिर्फ आपका ह्रदय आपके सिर से ऊपर रहता है बल्कि इससे आपके खून का दौरा भी सिर की ओर तेजी से होता है जो कि काफी फायदेमंद है। 

ऐसे करें शीर्षासन

जमीन पर उलटे खड़े होने की कोशिश करें और धीरे-धीरे इसका समय बढ़ाएं। शुरूआती समय में आप इसे दीवार के सहारे कर सकते हैं लेकिन संभव हो तो इसे सिर्फ हाथ और सिर के बल ही करें। 

Web Title: Yoga can cure Depression know how

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे