बाल गिरने से हैं परेशान तो आज से ही पिया करें ये ड्रिंक्स, पाएंगे काले, मजबूत और चमकदार बाल, अपनाएं ये चमत्कारी टिप्स

By आजाद खान | Published: January 20, 2023 06:44 PM2023-01-20T18:44:28+5:302023-01-20T18:59:10+5:30

जानकारों की माने तो जो कोई एक ही ड्रिंक्स चाहे वह चाय हो या फिर कॉफी को बार-बार लेता है तो ऐसे में उसके बाल गिरने और गंझेपन की शिकायत की संभावना बढ़ जाती है।

worried about hair fall drink these drinks will get black strong shiny hair follow these miraculous tips | बाल गिरने से हैं परेशान तो आज से ही पिया करें ये ड्रिंक्स, पाएंगे काले, मजबूत और चमकदार बाल, अपनाएं ये चमत्कारी टिप्स

फोटो सोर्स: Wikipedia CC (https://commons.wikimedia.org/wiki/File:Young_man_with_short_black_hair_from_behind.jpg)

Highlightsपुरुषों में बाल गिरने की समस्या बहुत ही आम बात है।इसके पीछे खराब फूड और बेकार लाइफस्टाइल को भी कारण माना जाता है।ऐसे में जानकार एक ही ड्रिंक्स को बार-बार पीने से भी परहेज करने को कहते है।

Healthy Hair: लंबे और काले बाल किसे पसंद नहीं है, लेकिन कई लोगों की यह तमन्ना पूरी नहीं हो पाती है क्योंकि उनके सिर से धीरे-धीरे करके उनके बाल गिरते ही जाते है। लोगों से पूंछेगे तो वे आपको स्वास्थ बाल पाने या रखने के लिए अच्छे और महंगे तेल, शैंपू और दवाएं लेने को बोलेंगे। लेकिन क्या आप जानते है कि आप केवल अपने हेल्दी फूड और लाइफस्टाइल के जरिए ही मनचाहे बाल पा सकते है। 

क्या हुआ है खुलासा

बीजिंग के सिंघुआ विश्वविद्यालय के विशेषज्ञों की अगर मानेंगे तो एक ही तरह के ड्रिंक्स को बार-बार पीने से किसी भी पुरुष में गंजेपन के जोखिम के होने में 30 फीसदी का चांस बढ़ जाता है। ऐसे में 
शोधकर्ताओं ने यह भी पाया कि जो पुरुष मीठी चाय, कॉफी, कोला और ऊर्जा वाले पेय पीते है, ये चीजे उनके बालों के झड़ने का कारण बन सकते है। 

ऐसे में अगर कोई पुरुष ऊपर बताए गए ड्रिंक्स को हर हफ्ते पीता है और इसे वह एक हफ्ते में एक से तीन लीटर पी लेता है तो इससे उसके बालों के झड़ने की संभावना अधिक हो सकती है। ऐसे में जानकारों का कहना है कि अगर किसी को अपने बाल अच्छे रखने हैं तो उन्हें अपने हेयर फॉलिकल कोशिकाओं को स्वस्थ रखना होगा और उन्हें संतुलित आहार को भी लेना होगा। इस हालत में लोगों को अपने डाइट में स्वस्थ वसा, कार्बोहाइड्रेट, दुबला प्रोटीन, विटामिन और खनिज को शामिल करना होगा। 

बालों के स्वस्थ रहने के लिए पीया करें ये 5 ड्रिंक्स

ऐसे में जानकारों का कहना है कि आप अगर आपने बालों को स्वस्थ और फिट रखना चाहते है तो इसके लिए आपको अपने डाइट में पालक का जूस, ककड़ी का रस, आंवला और एलोवेरा का जूस और गाजर के रस को शामिल करना होगा। इन जूस और रस में मौजूद पोषक तत्व आपको बालों को स्वस्थ और हेल्दी रखेंगे और उनका ग्रोथ भी सही से होगा। यही नहीं इन जूस और रस के इस्तेमाल से आपके बाल समय से पहले सफेद होने से भी बचेंगे। इनके अलावा इन जूस और रस के कारण आपके बाल मजबूत और चमकदार भी बनेंगे। 

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Lokmat Hindi News इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन पर अमल करने से पहले या इसके बारे में अधिक जानकारी लेने के लिए डॉक्टरों से जरूर संपर्क करें।)

Web Title: worried about hair fall drink these drinks will get black strong shiny hair follow these miraculous tips

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे