Hot Summer Skin Tips: गर्मियां आते ही गर्मी और पसीने से हो जाते हैं शरीर में फंगल इंफेक्शन, आज ही लगाए तुलसी और नारियल के तेल, मिलेगी तुरंत राहत खिलेगी त्वचा
By आजाद खान | Updated: April 27, 2022 11:32 IST2022-04-25T16:59:43+5:302022-04-27T11:32:11+5:30
गर्मियों में खुजली और फंगल इंफेक्शन को नजरअंदाज न करें। इससे आपको आगे चलकर बहुत सारे दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।

Hot Summer Skin Tips: गर्मियां आते ही गर्मी और पसीने से हो जाते हैं शरीर में फंगल इंफेक्शन, आज ही लगाए तुलसी और नारियल के तेल, मिलेगी तुरंत राहत खिलेगी त्वचा
Fungal Infection in Summer: आम दिनों में खुजली और फंगल इंफेक्शन आम बात है, लेकिन गर्मियां आते ही इनका प्रकोप और बढ़ जाता है। गर्मियों में जब खुजली और फंगल इंफेक्शन कम न हो और ये आपको ज्यादा परेशान करें तो ऐसे में आपको इसका तुरंत इलाज करना चाहिए। अकसर गर्मियों में ऐसा देखा गया है कि ज्यादा धूल-मिट्टी और पसीना के कारण शरीर में खुजली की समस्या होती है जो आगे चलकर एलर्जिक रिएक्शन में बदल सकती है। इन एलर्जिक रिएक्शन का अगर सही समय पर इलाज नहीं किया गया तो यह आपकी समस्या को और बढ़ा सकती है। ऐसे में अगर आपको तुरंत और लाभकारी असर चाहिए तो आप कुछ घरेलू नुस्खे को अपना सकते है। इनकी मदद से आप फंगल इंफेक्शन और खुजली की समस्या को कुछ ही दिन में आसानी से दूर कर सकते हैं।
आइए जानते हैं कुछ ऐसे ही घरेलू नुस्खों के बारे में जो हमें खुजली और फंगल इंफेक्शन में फटाफट आराम दिलाता है और हमारे स्किन को इंफेक्शन वाले बीमारियों से दूर रखता है।
खुजली और फंगल इंफेक्शन के कुछ घरेलू उपाय (Itching and Fungal Infection Home Remedies)
ऐसे तो खुजली और फंगल इंफेक्शन के बहुत से घरेलू उपाय या नुस्खें है, लेकिन नीचे बताए गए नुस्खे काफी कारगार पाए गए हैं। इन नुस्खों को इस्तेमाल कर आप न केवल तुरंत खुजली और फंगल इंफेक्शन से राहत पाएंगे बल्कि आपको इससे लंबे समय के लिए छुटकारा मिल जाएगा।
1. खुजली और फंगल इंफेक्शन का घरेलू उपाय- नारियल तेल (Itching and Fungal Infection Home Remedies- Coconut Oil)
खुजली और फंगल इंफेक्शन को दूर करने के लिए जिस घरेलू उपाय को लोग बहुत ज्यादा इस्तेमाल करते है वह नारियल का तेल है। इसमें एंटी-एलर्जिक, एंटी बैक्टीरियल और एंटी माइक्रोबियल के गुण पाए जाते हैं जो हमारे शरीर को बैक्टीरियल और फंगल इंफेक्शन से बचाता है। इसलिए इसके इस्तेमाल करने की सलाह दी जाती है।
2. एलोवेरा जेल से मिलती है खुजली और फंगल इंफेक्शन में राहत (Itching and Fungal Infection Home Remedies- Alovera Oil)
एलोवेरा जेल से आपको खुजली, सूजन और इंफेक्शन जैसी समस्या से छुटकारा मिलता है। इसमें कुछ खास गुण पाए जाते हैं जो स्किन की समस्याओं से राहत दिलाने में काफी प्रभावी साबित होते हैं। यही कारण है कि गर्मियों में इसे इस्तेमाल करने की सलाह दी जाती है।
3. तुलसी की पत्तियों में है खुजली और फंगल इंफेक्शन का इलाज (Itching and Fungal Infection Home Remedies- Tusli Leaves)
तुलसी की पत्तियां आपके स्किन पर सूजन, बैक्टीरियल इंफेक्शन और फंगल की दिक्कतों से जल्दी राहत दिलाती है। इसे इस्तेमाल करना भी बड़ा आसान है। इसके लिए आपको तुलसी की पत्तियों को पीसकर पेस्ट के रुप में इस्तेमाल करना चाहिए। इससे आपको तुरंत फायदा मिलेगा।
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Lokmat Hindi News इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन पर अमल करने से पहले या इसके बारे में अधिक जानकारी लेने के लिए डॉक्टरों से जरूर संपर्क करें।)