स्पेन में 17 बच्चों के मुंह पर अचानक उगने लगे लंबे बाल, क्या है ये बीमारी, कारण, लक्षण, उपाय
By उस्मान | Updated: August 30, 2019 13:14 IST2019-08-30T13:14:21+5:302019-08-30T13:14:21+5:30
यह विकार महिलाओं और पुरुषों दोनों को प्रभावित कर सकता है, लेकिन यह अत्यंत दुर्लभ है। यह जन्म के समय बच्चे को भी हो सकता है या समय के साथ विकसित हो सकता है।

स्पेन में 17 बच्चों के मुंह पर अचानक उगने लगे लंबे बाल, क्या है ये बीमारी, कारण, लक्षण, उपाय
स्पेन में अचानक 17 बच्चों के चेहरे, मुंह, हथेलियों, तलवों, छाती और पीठ पर लंबे-घने बाल उगना शुरू हो गए हैं। इस समस्या को वेयरवोल्फ सिंड्रोम (Werewolf Syndrome) कहते हैं। यह एक ऐसी स्थिति है जिसमें किसी व्यक्ति के मुंह सहित शरीर पर कहीं भी अत्यधिक बाल विकास होने लगते हैं।
बिजनेसइनसाइडर पर प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार, इस खबर से स्पेन का स्वास्थ्य विभाग हरकत में आ गया है और इसके कारणों की जांच के आदेश दिए हैं। बताया जा रहा है कि इन सभी बच्चों को ओमेप्राज़ोल दवा दी गई थी जो एसिड रिफ्लक्स विकारों के इलाज के लिए इस्तेमाल की जाने वाली दवा है।
स्पेन की एजेंसी फॉर मेडिसिन्स एंड हेल्थ प्रोडक्ट्स की जांच में पता चला है कि ओमेप्राज़ोल के बजाय, बच्चों को जो दवा पिलाई जा रही थी उसमें मिनोक्सिडिल था, जो बालों के विकास को प्रोत्साहित करने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली दवा थी।
Werewolf Syndrome क्या है?
वेयरवोल्फ सिंड्रोम (Werewolf Syndrome) को हायरट्राइकोसिस (Hypertrichosis) के नाम से भी जाना जाता है। यह महिलाओं और पुरुषों दोनों को प्रभावित कर सकती है, लेकिन यह अत्यंत दुर्लभ है। यह जन्म के समय बच्चे को भी हो सकती है या समय के साथ विकसित हो सकती है।
वेयरवोल्फ सिंड्रोम के लक्षण
जन्म के समय शरीर के मुलायम बाल हटने की बजाय बढ़ना
उम्र बढ़ने के साथ शरीर के किसी भी हिस्से पर बालों का बढ़ना
किसी एक हिस्से में ज्यादा बाल उगना
महिलाओं की छाती, पीठ और चेहरे पर बाल उगना
वेयरवोल्फ सिंड्रोम के कारण
इस समस्या का कोई एक खास कारण नहीं है लेकिन माना जाता है कि यह बीमारी जेनेटिक रूप से चली आ रही है। कुछ एक्सपर्ट मानते हैं कि ये समस्या जीन के रिएक्टिवेशन की वजह से हो सकती है।
- पोर्फिरीया कटानिया टार्डा, एक ऐसी स्थिति जिसमें आपकी त्वचा विशेष रूप से प्रकाश के प्रति संवेदनशील होती है
- कुपोषण
- आहार या आहार विकार जैसे एनोरेक्सिया नर्वोसा
- कैंसर
- कुछ दवाएं जैसे एंड्रोजेनिक स्टेरॉयड, बाल विकास दवा मिनोक्सिडिल, और साइक्लोस्पोरिन (सैंडिमोसिन)
वेयरवोल्फ का इलाज
दुर्भाग्यवश इस बीमारी का कोई इलाज नहीं है। बालों को हटाने के लिए आप शेविंग, केमिकल्स, वैक्सिंग, प्लकिंग और हेयर ब्लीचींग जैसे ट्रीटमेंट का सहारा ले सकते हैं और वो भी डॉक्टर की सलाह पर। इसके अलावा लेजर सर्जरी और इलेक्ट्रोलायसिस जैसे उपचार भी मौजूद हैं लेकिन यह सब अस्थायी इलाज हैं।

