Venu Madhav death : 4 खतरनाक बीमारियों से पीड़ित थे माधव, किसी भी उम्र में हो सकते हैं ये रोग, जानें लक्षण और बचाव
By उस्मान | Updated: September 25, 2019 17:08 IST2019-09-25T16:47:32+5:302019-09-25T17:08:09+5:30
Venu Madhav death : वेणु माधव लीवर सिरोसिस, डायबिटीज, हाई ब्लड प्रेशर और किडनी की समस्याओं से पीड़ित थे, जिसके लिए वे डायलिसिस से गुजर रहे थे।

Venu Madhav death : 4 खतरनाक बीमारियों से पीड़ित थे माधव, किसी भी उम्र में हो सकते हैं ये रोग, जानें लक्षण और बचाव
तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री को एक बड़ा झटका लगा है। बुधवार दोपहर फेमस कॉमेडियन वेणु माधव का निधन हो गया। वह 39 साल के थे। उन्होंने एक मिमिक्री कलाकार के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने 'हंगामा', 'आर्या', 'दिल' समेत दो सौ ज्यादा तमिल और तेलुगु फिल्मों में अभिनय किया। वेणु माधव लीवर सिरोसिस, डायबिटीज, हाई ब्लड प्रेशर और किडनी की समस्याओं से पीड़ित थे, जिसके लिए वे डायलिसिस से गुजर रहे थे।
लीवर सिरोसिस
इस रोग में लीवर सही तरीके से काम करना बंद कर देता है। किसी भी कारण से क्षति पहुँचने पर लीवर खुद की मरम्मत का काम शुरू कर देता है। ऐसा होने पर स्कार टिश्यूज बनने लगते हैं जो हेल्दी टिशूज को रिप्लेस कर देते हैं और लिवर में खून के बहाव को आंशिक रूप से रोक देते हैं। जैसे-जैसे सिरोसिस बढ़ता जाता है, स्कार टिशूज की संख्या में बढ़ोतरी होती है और लिवर की कार्यक्षमता में गिरावट आती है।
लिवर सिरोसिस के लक्षण
इसके लक्षणों में ऊपरी पेट की त्वचा पर ब्लड सेल्स का दिखाई देना, भूख कम लगना, थकान, अनिद्रा, कमजोरी होना, वजन कम होना, जी मिचलाना, हथेलियां लाल होना, लीवर की जगह पर दर्द होना आदि शामिल हैं।
डायबिटीज
जब शरीर में अग्न्याशय में इंसुलिन का स्त्राव कम हो जाने के कारण खून में ग्लूकोज स्तर समान्य से अधिक बढ़ जाता है तो उस स्थिति को डायबिटीज कहा जाता है। भारत में सात करोड़ से अधिक लोग डायबिटीज का शिकार हैं जिसमें बच्चे भी शामिल हैं।
डायबिटीज के लक्षण
इसके लक्षणों में बहुत ज्यादा और बार बार प्यास लगना, बार बार पेशाब आना, लगातार भूख लगना, दृष्टी धुंधली होना, अकारण थकावट महसूस होना, अकारण वजन कम होना, घाव ठीक न होना या देर से घाव ठीक होना, बार बार पेशाब या रक्त में संक्रमण होना आदि शामिल हैं।
हाई ब्लड प्रेशर
हाई ब्लड प्रेशर गंभीर बीमारी है। इसे हाइपरटेंशन भी कहते हैं। इसकी वजह से कोरोनरी हार्ट डिजीज, हार्ट फेल्योर, स्ट्रोक और किडनी फेल्योर जैसी जानलेवा बीमारी हो सकती है। इसमें धमनियों में खून का दबाव बढ़ जाता है, जिसके कारण दिल को सामान्य से ज्यादा काम करना पड़ता है।
हाई ब्लड प्रेशर के लक्षण
इसके लक्षणों में सिरदर्द, तनाव, सीने में दर्द या भारीपन, सांस लेने में तकलीफ, अचानक घबराहट, समझने या बोलने में कठिनाई, चहरे, बाजू या पैरो में सुन्नपन या झुनझुनी कमजोरी आदि शामिल हैं।


