US: खसरे की चपेट में अमेरिका, लगातार बढ़ रही मरीजों की संख्या, 900 मामले; 10 राज्यों में प्रकोप

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 1, 2025 14:17 IST2025-05-01T14:17:11+5:302025-05-01T14:17:14+5:30

US: खसरा सबसे पहले श्वसन तंत्र को संक्रमित करता है और फिर पूरे शरीर में फैल जाता है

US grip of measles Nearly 900 cases disease outbreak in 10 states | US: खसरे की चपेट में अमेरिका, लगातार बढ़ रही मरीजों की संख्या, 900 मामले; 10 राज्यों में प्रकोप

US: खसरे की चपेट में अमेरिका, लगातार बढ़ रही मरीजों की संख्या, 900 मामले; 10 राज्यों में प्रकोप

US: अमेरिका के कई राज्यों में खसरे का प्रकोप देखा जा रहा है और यहां इसके मामले 900 के आस-पास पहुंचने वाले हैं। अमेरिकी रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र द्वारा जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है। रोग नियंत्रण केंद्र (सीडीसी) के अनुसार खसरे के पुष्ट मामलों की संख्या 884 है, जो 2024 में इस बीमारी की संख्या से तीन गुना अधिकहै। टेक्सास में तीन महीने से इसका प्रकोप जारी है और यहां सबसे अधिक मामले हैं, जहां मंगलवार तक 663 मामलों की पुष्टि हो चुकी है।

न्यू मैक्सिको, ओक्लाहामा और कैंसस में भी इसका प्रकोप फैल चुका है। पश्चिमी टेक्सास में दो बच्चों की खसरे से संबंधित बीमारियों के कारण मौत हो गई जिन्हें टीके नहीं लगे थे। न्यू मैक्सिको में भी खसरे से संबंधित बीमारी के कारण एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई जिसे टीका नहीं लगा था। इंडियाना, मिशिगन, मोंटाना, ओहायो, पेंसिल्वेनिया और टेनेसी में भी खसरे का सक्रिय प्रकोप है।

ऐसे राज्य जहां खसरे के तीन या उससे अधिक मामले हों, उन्हें इस बीमारी के सक्रिय प्रकोप वाले राज्यों में परिभाषित किया गया है। खसरा सबसे पहले श्वसन तंत्र को संक्रमित करता है और फिर पूरे शरीर में फैल जाता है, जिससे तेज बुखार, नाक बहना, खांसी, आंखों का लाल होना व आंखों से पानी बहना और शरीर में चकत्ते हो सकते हैं।

अधिकतर बच्चे खसरा होने के बाद ठीक हो जाते हैं, लेकिन संक्रमण से निमोनिया, अंधापन, मस्तिष्क में सूजन जैसी जटिलताओं के अलावा पीड़ित की मौत भी हो सकती है। खसरे के लिए कोई विशिष्ट उपचार नहीं है, इसलिए चिकित्सक आमतौर पर रोगी के लक्षणों को दूर करने, उसकी स्थिति को जटील होने से रोकने और उसे आरामदायक स्थिति में रखने का प्रयास करते हैं। 

Web Title: US grip of measles Nearly 900 cases disease outbreak in 10 states

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे