हफ्ते में 30 मिनट से अधिक फोन पर बात करना सेहत के लिए हानिकारक, बढ़ सकता है हाई बीपी और दिल की बीमारी का खतरा

By आजाद खान | Published: May 8, 2023 12:00 PM2023-05-08T12:00:39+5:302023-05-08T12:30:14+5:30

फोन पर बात को लेकर यह खुलासा हुआ है कि हफ्ते में 30 मिनट से अधिक मोबाइल पर बात करना सही नहीं है। इससे लोगों में हाई बीपी और दिल की बीमारी का खतरा बढ़ने की संभावा ज्यादा बढ़ जाती है।

Talking on the phone for more than 30 minutes in a week is injurious to health, may increase the risk of high BP and heart disease | हफ्ते में 30 मिनट से अधिक फोन पर बात करना सेहत के लिए हानिकारक, बढ़ सकता है हाई बीपी और दिल की बीमारी का खतरा

फोटो सोर्स: ANI/ WikiMedia Commons (https://commons.wikimedia.org/wiki/File:Jean-Marc_Doussain.JPG)

Highlightsमोबाइल फोन में बात को लेकर एक नई स्टडी सामने आई है। स्टडी में यह खुलासा हुआ है कि हफ्ते में 30 मिनट से अधिक फोन पर बात करना सही नहीं है। दावा है कि इससे लोगों में हाई बीपी और दिल की बीमारी का खतरा बढ़ जाता है।

Heart Attack Symtpoms: मोबाइल फोन में बातचीत को लेकर एक हैरान कर देने स्टडी सामने आई है। स्टडी के अनुसार, जो लोग लंबे समय तक फोन पर बात करते है उनमें हाई ब्लड प्रेशर का खतरा बहुत अधिक तक बढ़ जाने की बात सामने आई है। एक दूसरे अध्ययन में इस बात का खुलासा हुआ है कि हमारे इस आदत से हमें दिल पर भी असर पड़ सकता है और हमें इसके लिए अभी से तैयारी शुरू कर देनी चाहिए। ऐसे में हमें इस हालात में ज्यादा से ज्यादा सतर्कता बरतने की जरूरत है। 

तो आइए आज के इस लेख में हम मोबाइल फोन के नुकसान से जुड़े इस स्टीड के बारे में जानते है और यह भी जानने की कोशिश करते है कि इससे हमारे शरीर पर क्या असर पड़ेगा। 

स्टडी में क्या खुलासा हुआ है

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यूरोपियन सोसाइटी ऑफ कार्डियोलॉजी (ESC) में छपि एक रिपोर्ट के मुताबिक जो कोई हर हफ्ते 30 मिनट या उससे भी अधिक समय तक फोन पर बात करता है तो ऐसे में उसे हाई ब्लड प्रेशर होने का खतरा बहुत ज्यादा बढ़ जाता है। यही नहीं सदर्न मेडिकल यूनिवर्सिटी, ग्वांगझू चीन के अध्ययन लेखक प्रोफेसर जियानहुई किन ने बताया कि लोगों द्वारा जिस तरीके से फोन को इस्तेमाल किया जा रहा है उससे हमारी सेहत पर बुरा असर पड़ सकता है। उनके अनुसार, इससे हमें दिल की बीमारी भी हो सकती है। 

जानकारों का मानना है कि जब कभी भी मोबाइल फोन का इस्तेमाल होता है तब रेडियोफ्रीक्वेंसी एनर्जी का लो लेवल रिलीज होता है जिससे उसे यूज करने वालों में ब्लड प्रेशर का खतरा बढ़ जाता है। ऐसे में इस स्टडी को पूरा करने के लिए कॉल उठाने और करने दोनों को लेकर रिसर्च की गई है और इस बात का खुलासा हुआ है कि हफ्ते में 30 मिनट से अधिक इस पर बात करना सेहत के लिए हानिकारक होता है। 

फैमिली हिस्ट्री वालों में 33 फीसदी अधिक देखी गई हाई बीपी की संभावना

इस रिसर्च में इस बात का खुलासा हुआ है कि जिन लोगों की बीपी की फैमिली हिस्ट्री थी उन में 33 फीसदी अधिका हाई बीपी होने की संभावना पाई गई है। यह खतरा उन लोगों में भी पाया गया है जो फोन पर 30 मिनट से अधिक बात करते है। हालांकि इस स्टडी में यह पाया गया है कि जिन लोगों की फैमिली हिस्ट्री नहीं थी बीपी की उन में यह खतरा कम पाया गया है। 

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाओं की Lokmat Hindi News पुष्टि नहीं करता है। इन पर अमल करने से पहले या इसके बारे में अधिक जानकारी लेने के लिए डॉक्टरों से जरूर संपर्क करें।)

 

Web Title: Talking on the phone for more than 30 minutes in a week is injurious to health, may increase the risk of high BP and heart disease

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे