वैज्ञानिकों का दावा, घर पर इन 2 लक्षणों की निगरानी से कोरोना से होने वाली मौत का जोखिम हो सकता है कम

By उस्मान | Updated: May 27, 2021 09:29 IST2021-05-27T09:29:58+5:302021-05-27T09:29:58+5:30

कोरोना के अधिकतर मरीजों की मौत सांस की तकलीफ की वजह से हो रही है

study says, simply monitoring respiration rate and blood-oxygen saturation at home can cut the risk of death due to Covid-19 | वैज्ञानिकों का दावा, घर पर इन 2 लक्षणों की निगरानी से कोरोना से होने वाली मौत का जोखिम हो सकता है कम

कोरोना के लक्षण

Highlightsकोरोना के अधिकतर मरीजों की मौत सांस की तकलीफ की वजह से हो रही हैघर पर लक्षणों की निगरानी से मौत का खतरा हो सकता है कमकोरोना

कोरोना वायरस का प्रकोप कम नहीं हो रहा है। कोरोना के रोगी सांस की तकलीफ की वजह से दम तोड़ रहे हैं। इस बीच एक अध्ययन में पाया गया है कि अगर पर सही तरह से मरीज की श्वसन दर और ब्लड-ऑक्सीजन सैचुरेशन की निगरानी की जाए, तो कोविड-19 के कारण मृत्यु के जोखिम को कम किया जा सकता है।

ट्रिब्यून इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका में वाशिंगटन विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं ने कहा है कि यूएस सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (सीडीसी) के वर्तमान के दिशा-निर्देशों में बताया गया है कि कोविड-19 वाले लोगों को 'सांस लेने में परेशानी' और 'सीने में लगातार दर्द या दबाव' जैसे स्पष्ट लक्षणों के अनुभव होने पर अस्पताल जाना चाहिए। इस तरह के लक्षण तब होते हैं, जब श्वसन और रक्त ऑक्सीजन खतरनाक स्तर तक पहुंच गया हो। 

उन्होंने कहा कि कोविड-19 वाले कुछ मरीजों को अस्पताल जाने से पहले लक्षण गंभीर महसूस करते हैं। ऐसे में अगर मरीज को इस तरह के लक्षण दिखने पर घर पर ही बेहतर चिकित्सा सहायता मिल जाए, तो उसकी काफी मदद हो सकती है और मौत का खतरा भी कम हो सकता है।

शोधकर्ताओं ने कहा कि प्रारंभ में कोविड के अधिकांश रोगियों को सांस लेने में कठिनाई नहीं होती है। उनका ऑक्सीजन लेवल कम हो सकता है लेकिन लक्षण नहीं होते हैं। अगर घर पर मरीज की सही तरह देखभाल की जाए, तो उन्हें तब तक सांस की कमी नहीं हो सकती, जब तक कि उनके रक्त में ऑक्सीजन काफी कम न हो। 

अध्ययन के लिए शोधकर्ताओं ने 18 वर्ष और उससे अधिक उम्र के 1,095 रोगियों के मामलों की जांच की. सामान्य रक्त ऑक्सीजन के साथ भर्ती किए गए लोगों की तुलना में, हाइपोक्सिमिक रोगियों (ऑक्सीजन लेवल 91 प्रतिशत या उससे कम) में रोगी के रक्त ऑक्सीजन के स्तर के आधार पर मृत्यु दर 1.8 से 4.0 गुना अधिक थी।

Web Title: study says, simply monitoring respiration rate and blood-oxygen saturation at home can cut the risk of death due to Covid-19

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे