पस भरे दर्दनाक बालतोड़ को 2 दिन में सुखाकर रख देंगी ये 8 चीजें

By उस्मान | Updated: October 24, 2019 14:42 IST2019-10-24T14:42:38+5:302019-10-24T14:42:38+5:30

कई बार यह छोटी सी दिखने वाली समस्या बहुत घातक साबित होती है। बालतोड़ होने से पीड़ित व्यक्ति का चलना, फिरना, बैठना और सोना हराम हो जाता है। 

skin disease remedies : home remedies, medical treatment for Folliculitis or inflammation of hair follicles in Hindi | पस भरे दर्दनाक बालतोड़ को 2 दिन में सुखाकर रख देंगी ये 8 चीजें

पस भरे दर्दनाक बालतोड़ को 2 दिन में सुखाकर रख देंगी ये 8 चीजें

बालतोड़ एक आम समस्या है जो शरीर के किसी हिस्से में बाल टूटने की वजह से हो सकती है। वास्तव में यह त्वचा का संक्रमण है, जो बालों के छिद्रों या तेल ग्रंथि में होता है। जब अचानक किसी झटके के कारण बाल जड़ से उखड़ जाता है, तो बालतोड़ होने की संभावना बढ़ जाती है। इनके टूट जाने पर यह घाव बन जाता है जिसमें पस बनने के साथ बहुत दर्द होता है। 

इस संक्रमण में सबसे पहले संक्रमित त्वचा लाल हो जाती है और एक दर्दनाक गांठ विकसित हो जाती है। ज्यादातर लोगो को इस समस्या का सामना करना पड़ता है। कई बार यह छोटी सी दिखने वाली समस्या बहुत घातक साबित होती है। बालतोड़ होने से पीड़ित व्यक्ति का चलना, फिरना, बैठना और सोना हराम हो जाता है।

बालतोड़ के लक्षण

आपने नोटिस किया होगा कि ज्यादातर बालतोड़ हाथ, पैर या जांघो पर ही निकलते है। इसके लक्षणों में प्रभावित हिस्से के आसपास की त्वचा का लाल होना, छोटी फुंसी का बनना, आसपास की त्वचा में दर्द के साथ सूजन होना, जलन और पस बनना आदि शामिल हैं।

बालतोड़ से राहत पाने के घरेलू उपाय

1) पान के पत्ते
बालतोड़ के इलाज के लिए पान के पत्ते बहुत कारगर साबित हो सकते है। इसके लिए पान के पत्ते को गर्म करके उसमे कैस्टर आयल लगाकर बालतोड़ पर रख कर कपडे से बांध ले। 3-4 दिन में ही इस समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है।

2) पीपल की छाल 
पीपल के पूरे पेड़ में औषधीय गुण भरे हुए हैं, यही वजह है इसका इस्तेमाल आयुर्वेद में सालों से कई रोगों के इलाज में किया जाता है और इसकी पूजा की जाती है। बालतोड़ से निपटने के लिए पेड़ की छाल को पानी के साथ घिसकर बालतोड़ पर दिन में 2-3 बार लगाने से दर्द दूर होता है और जख्म भी जल्द भरने लगता है।

3) मेहंदी
मेहंदी बालतोड़ ठीक करने के लिए बहुत फायदेमंद होती है। इसके लिए पिसी हुई मेहंदी का लेप बनाकर सुबह और शाम लगाने से बालतोड़ जल्द ठीक होने लगता है।

4) हल्दी और अदरक 
अगर आप बालतोड़ की सूजन और जलन से जल्दी राहत पाना चाहते हैं, तो हल्दी और अदरक को पीसकर पेस्ट बना लें। फिर इस पेस्ट को रोजाना कुछ दिनों तक बालतोड़ पर लगाएं, ऐसा करने से इस समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है।

5) जीरा 
अगर आप इस समस्या से परेशान है तो जीरे का इस्तेमाल भी आराम दे सकता है। इसके लिए जीरे को पीसकर पेस्ट बना ले। रोजाना इस पेस्ट को बालतोड़ पर लगाने से कुछ ही दिनों में इस तकलीफ से निजात मिल जाता है।

6) नीम के पत्ते
बालतोड़ होने पर नीम की पत्तियो को पीस कर प्रभाबित जगह पर लगाकर कपडा बांध ले। इससे आपका बालतोड़ जल्द ठीक हो जाएगा। इसके अलावा आप नीम की छाल का भी इस्तेमाल कर सकते है।

7) गेहूं के दाने
गेहूं के दाने बालतोड़ को ठीक करने में बहुत सहायक होते है। अगर आपको भी यह परेशानी है, तो गेहूं के दानो को मुंह से चबाकर पीस लें। फिर उन्हें बालतोड़ पर लगाये। दिन में 2-3 बार ऐसा करने से जख्म जल्द सूखने लगता है।

8) अंडा
इसके लिए एक अंडे को उबालकर उसकी जर्दी अलग कर लें। अंडे का सफेद वाला हिस्सा इस तरह काटे की वह फोड़े को पूरा ढ़क ले। अंडे के भीगे वाले हिस्से को बालतोड़ पर लगाकर ऊपर से सफेद हिस्सा रखकर कपड़े से बांध लें। इस प्राकृतिक उपाय से फोड़ा ठीक हो जायेगा।

Web Title: skin disease remedies : home remedies, medical treatment for Folliculitis or inflammation of hair follicles in Hindi

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे