SAP इंडिया के दो कर्मचारियों को स्वाइन फ्लू, 28 फरवरी तक घर से ही काम करेंगे सभी कर्मचारी

By उस्मान | Updated: February 20, 2020 17:30 IST2020-02-20T17:30:11+5:302020-02-20T17:30:11+5:30

कंपनी ने अपने कर्मचारियों को 20 फरवरी से 28 फरवरी, 2020 तक घर से काम करने के लिए कहा है।

SAP India says two employees tested positive for H1N1 virus in Bengaluru | SAP इंडिया के दो कर्मचारियों को स्वाइन फ्लू, 28 फरवरी तक घर से ही काम करेंगे सभी कर्मचारी

SAP इंडिया के दो कर्मचारियों को स्वाइन फ्लू, 28 फरवरी तक घर से ही काम करेंगे सभी कर्मचारी

बेंगलुरु स्थित सॉफ्टवेयर कंपनी एसएपी इंडिया के दो कर्मचारियों में एच1एन1 वायरस (H1N1) के पॉजिटिव लक्षण पाए गए हैं. इसके बाद कंपनी ने एक ज्ञापन जारी करके एहतियात के तौर पर सभी भारतीय कार्यालयों को बंद करने का फैसला किया है। कंपनी ने अपने कर्मचारियों को 20 फरवरी से 28 फरवरी, 2020 तक घर से काम करने के लिए कहा है।

दरअसल कंपनी का यह ज्ञापन इंटरनेट पर वायरल हो गया है। ज्ञापन में इकोवर्ल्ड बिजनेस पार्क में एसएपी के कार्यालयों की छठी और दसवीं मंजिलों पर होने वाली स्वच्छता प्रक्रिया के बारे में भी बताया गया है।

कंपनी ने कहा, 'दो कर्मचारियों में एच1एन1 वायरस के पॉजिटिव लक्षण पाए गए है। हमारे लिए कर्मचारियों और उनके परिवारों का स्वास्थ्य प्राथमिकता है। यही वजह है कि एहतियात के तौर पर बैंगलोर, गुड़गांव और मुंबई के सभी एसएपी कार्यालयों को व्यापक स्वच्छता के लिए बंद कर दिया गया है और इन स्थानों में स्थित सभी एसएपी कर्मचारियों को घर से काम करने के लिए कहा गया है।

 

H1N1 स्वाइन फ्लू क्या है ?

स्वाइन फ्लू सुअरों से फैलने वाला इन्फ्लूएंजा परिवार का वायरस है। WHO ने अगस्त, 2010 में आधिकारिक तौर पर स्वाइन फ्लू महामारी की घोषणा की थी। भारत में, मार्च 2015 तक 30,000 से अधिक लोगों का परीक्षण सकारात्मक था और 1,800 से अधिक लोगों की मौत हुई थी।

Web Title: SAP India says two employees tested positive for H1N1 virus in Bengaluru

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे