लाइव न्यूज़ :

गर्भधारण के लिए सबसे अच्छा महीना कौन सा है, जल्दी प्रेग्नेंट होने के लिए कितनी बार सेक्स करें?

By उस्मान | Updated: July 17, 2019 13:08 IST

pregnancy conceive tips: एक रात में दूसरी बार इजैक्युलेशन के दौरान जारी हुए स्पर्म में ज्यादा प्रोटीन होता है और यह स्पर्म की स्पीड को बढ़ा देता है, जिससे इसकी एग को फर्टीलाइज करने की संभावना बढ़ जाती है। यानी ऐसी स्थिति में प्रेग्नेंट होने के चांस बढ़ जाते हैं।

Open in App

वैज्ञानिक मानते हैं कि जो महिला दिसंबर के महीने में गर्भधारण करती है उसका बच्चा काफी हेल्दी होता है। इंडियाना यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने 2004 से 2009 के बीच 270,000 से अधिक गर्भधारण के आंकड़ों को देखा। उन्होंने पाया कि जो महिलाएं अपनी गर्भावस्था के बाद के चरणों में अधिक धूप सोखने में सक्षम होती हैं, वे अधिक विटामिन डी का उत्पादन करती हैं, जिसके परिणामस्वरूप स्वस्थ बच्चे होते हैं। दिसंबर या जनवरी का महीना गर्भधारण के लिए आदर्श समय इसलिए है, क्योंकि आपकी गर्भावस्था की तीसरी तिमाही गर्मियों के महीनों में होगी। 

गर्भधारण के लिए सबसे अच्छा और बुरा महीना (best and worst months to conceive a healthy baby)

शोधकर्ताओं ने रिसर्च में पाया कि फरवरी की आखिरी या मार्च में पैदा होने वाले बच्चे बहुत ज्यादा स्वस्थ नहीं थे। इसका मतलब यह हुआ कि उन महिलाओं का गर्भधारण जून के महीने में हुआ था। शोधकर्ताओं का मानना है कि जून का महीना गर्भधारण के लिए बिलकुल भी सही नहीं है। इस महीने में गर्भधारण होने से शिशुओं के समय से पहले जन्म लेने सहित कई स्वास्थ्य समस्याओं का खतरा होता है। इतना ही नहीं महिला पर भी इसका बुरा असर पड़ता है। इतना ही नहीं कुछ अध्ययन यह भी मानते हैं कि इस महीने में गर्भधारण करने से होने वाला शिशु स्पाइना बिफिडा (रीढ़ की हड्डी से जुड़ा एक तरह का जन्मदोष) का शिकार भी हो सकता है।

जल्दी प्रेग्नेंट होने के लिए एक रात में कितनी बार सेक्स करना चाहिए (when and how much sex need to get pregnant fast)

एक नई रिसर्च में खुलासा हुआ है कि एक रात में दूसरी बार इजैक्युलेशन के दौरान जारी हुए स्पर्म में ज्यादा प्रोटीन होता है और यह स्पर्म की स्पीड को बढ़ा देता है, जिससे इसकी एग को फर्टीलाइज करने की संभावना बढ़ जाती है। यानी ऐसी स्थिति में प्रेग्नेंट होने के चांस बढ़ जाते हैं। जरनल मोलिक्युलर एंड सर्कुलर प्रोटियोमिक्स में प्रकाशित हुए इस रिजल्ट में यह भी पाया गया है कि एक बार सेक्स करने के महज 180 मिनट बाद ही स्पर्म फिर से प्रोड्यूस हो जाते हैं और यह आईवीएफ के सक्सेस रेट को बूस्ट कर सकते हैं।

एक बार सेक्स करने के बाद दो दिन बाद ही करें सेक्स

इसके बाद एम्ब्रेयोज को महिला में इम्प्लांट किया गया, जिसके बाद नतीजा यह सामने आया कि जिस भी केस में पुरुष साथी ने पहले इजेक्युलेशन के कुछ ही घंटों बाद दूसरी बार इजेक्युलेट किया था और इसे महिला में इम्प्लांट किया गया था, उन महिलाओं के प्रेग्नेंट होने की संभावना बढ़ गई। अभी तक बच्चा प्लान करने वाले कपल्स को यह सलाह दी जाती है कि वे एक बार सेक्स करने के बाद अगला सेक्स दो दिन बाद ही करें।

प्रेगनेंसी के चांस बढ़ाती हैं ये चीजें (Foods to boost your chances of conception)

अगर बच्चे की प्लानिंग कर रहे हैं और तमाम कोशिशों के बावजूद सफल नहीं हो पा रहे हैं, तो आपको डाइट में बदलाव करना चाहिए। वैसे प्रेगनेंसी के लिए यौन संबंध सबसे जरूरी है लेकिन इसके बाद खानेपीने की कुछ चीजें गर्भधारण की संभावनाओं को बढ़ाने का काम करती हैं। यौन संबंध के अलावा आपको अपने खाने में इन चीजों का सेवन बढ़ाना चाहिए। इन चीजों में बीन्स, केले, मछली, आइसक्रीम, अंडे, पत्तेदार सब्जियां, बादाम, साबुत अनाज, ओलिव ऑयल जैसी चीजें शामिल हैं। एक्सपर्ट मानते हैं कि इन चीजों में ऐसे पोषक तत्व पाए जाते हैं जो गर्भधारण की संभावना को बढ़ाने का काम करते हैं।

गर्भपात का कारण बन सकती हैं ये चीजें (Foods that can cause miscarriage in pregnancy)

गर्भवती महिलाओं को खानेपीने का बहुत ज्यादा ध्यान रखना चाहिए। सही समय पर सही चीजें और सही मात्रा में खाने से मां और बच्चे दोनों का स्वास्थ्य बेहतर रहता है। हेल्दी चीजों का मतलब यह नहीं है कि आप कुछ भी खायें। इस दौरान आपको प्रेगनेंसी डाइट चार्ट फॉलो करना चाहिए। खानेपीने को लेकर आपकी थोड़ी सी लापरवाही गर्भपात यानी मिसकैरेज का कारण बन सकती है। इस दौरान आपको अनानास, तिल के बीज, कलेजी, एलोवेरा, पपीता, सहजन की सब्जी, कैफीन, आडू, प्रोसेस मीट, सीफूड, ज्यादा मसलों के सेवन से बचना चाहिए। यह सभी गर्म होती हैं और इनके सेवन से गर्भपात का खतरा हो सकता है।

टॅग्स :प्रेगनेंसी टिप्स इन हिंदीसेक्सरिलेशनशिप टिप्सहेल्थ टिप्सवीमेन हेल्थ टिप्स
Open in App

संबंधित खबरें

बॉलीवुड चुस्कीRandeep Hooda-Lin Laishram: रणदीप हुड्डा बनेंगे पिता, पत्नी लिन लैशराम संग शेयर की फोटो

स्वास्थ्यBengaluru: सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने सेक्सुअल हेल्थ के इलाज के लिए बैंक लोन लेकर खरीदी थी जड़ी-बूटी, हो गई किडनी की समस्या, ₹48 लाख का हुआ नुकसान

स्वास्थ्यDinner Timing Matters: सर्दियों में जल्दी खाना क्यों बन सकता है हेल्थ गेम-चेंजर?

स्वास्थ्यअध्ययन: बच्चों में बढ़ती हिंसा और उसके मानसिक स्वास्थ्य पर प्रभाव

स्वास्थ्यभारतीय वैज्ञानिकों ने गर्भ के अंदर 'जेनेटिक स्विच' का पता लगाया, गर्भावस्था में हो सकता मददगार

स्वास्थ्य अधिक खबरें

स्वास्थ्यपराली नहीं दिल्ली में जहरीली हवा के लिए जिम्मेदार कोई और?, दिल्ली-एनसीआर सर्दियों की हवा दमघोंटू, रिसर्च में खुलासा

स्वास्थ्यखांसी-जुकामः कफ सीरप की बिक्री पर लगाम कसने की कोशिश

स्वास्थ्यपुरुषों की शराबखोरी से टूटते घर, समाज के सबसे कमजोर पर सबसे ज्यादा मार

स्वास्थ्यकश्‍मीर की हवा, कोयला जलाने की आदत, आंखों में जलन, गले में चुभन और सांस लेने में दिक्कत?

स्वास्थ्यखतरनाक धुएं से कब मुक्त होगी जिंदगी?, वायु प्रदूषण से लाखों मौत