Omicron covid strain update: बचाव शुरू होने से काफी पहले ही फैल गया ओमीक्रोन, सार्वजनिक स्थलों पर मास्क पहनना अनिवार्य हुआ

By उस्मान | Updated: December 1, 2021 10:03 IST2021-12-01T09:57:16+5:302021-12-01T10:03:09+5:30

कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन ओमीक्रोन को लेकर दुनियाभर में दहशत का माहौल बना हुआ है

Omicron covid strain update: latest news and update of coronavirus new strain Omicron in Hindi | Omicron covid strain update: बचाव शुरू होने से काफी पहले ही फैल गया ओमीक्रोन, सार्वजनिक स्थलों पर मास्क पहनना अनिवार्य हुआ

ओमीक्रोन अपडेट

Highlightsब्रिटेन में ‘ओमीक्रोन’ के मामलों की संख्या 22 हुईबचाव शुरू होने से काफी पहले व्यापक रूप से फैल गयाकनाडा ने तीन और देशों पर प्रतिबंध लगाया

स्कॉटलैंड और इंग्लैण्ड में नए मामले सामने आने के बाद ब्रिटेन में कोरोना वायरस के नए स्वरूप से जुड़े मामलों की संख्या अब 22 हो गई है और इससे उत्पन्न चिंता के चलते देश में सार्वजनिक स्थलों पर मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया। 

लागू हुए उपायों के तहत किसी तरह की छूट मिलने तक लोगों को दुकानों, बैंक, डाकघरों, सार्वजनिक परिवहन और अन्य सार्वजनिक स्थलों पर अनिवार्य रूप से मास्क पहनना होगा तथा यह एक कानूनी आवश्यकता होगी। कदमों के तहत सभी अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को आगमन के बाद दूसरे दिन के अंत तक पीसीआर परीक्षण कराना होगा और निगेटिव रिपोर्ट आने तक उन्हें स्व-पृथक-वास में रहना होगा।

इसके अलावा, ‘ओमीक्रोन’ के संदिग्ध मामलों से जुड़े व्यक्तियों के संपर्क में आए सभी लोगों को स्व-पृथक-वास में रहना होगा चाहे उनकी उम्र या टीकाकरण की स्थिति कुछ भी हो। इन लोगों से राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा (एनएचएस) परीक्षण और खोज प्रणाली विभाग द्वारा संपर्क किया जाएगा। 

ब्राजील में दो मामले, लातिन अमेरिका में भी सामने आया एक मामला
ब्राजील में पहली बार कोरोना वायरस संक्रमण के नए स्वरूप ‘ओमीक्रोन’ के मामले सामने आए हैं, दक्षिण अफ्रीका से लौटे दो यात्रियों में संक्रमण की पुष्टि हुई हैं। वहीं, लातिन अमेरिका में भी ‘ओमीक्रोन’ का पहला मामला सामने आया है। साओ पाउलो के स्वास्थ्य सचिवालय ने बताया कि 41 वर्षीय व्यक्ति और 37 वर्षीय महिला संक्रमित पाई गई और वे पृथक-वास में हैं। उनमें संक्रमण के हल्के लक्षण थे और 25 नवंबर को उनकी जांच की गई थी। 

कनाडा ने तीन और देशों पर प्रतिबंध लगाया
कनाडा ने कोरोना वायरस के नए स्वरूप ‘ओमीक्रोन’ को लेकर चिंताओं के बीच तीन और देशों के नागरिकों पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है। कनाडा उन सभी विदेशी नागरिकों पर प्रतिबंध लगा रहा है, जिन्होंने नाइजीरिया, मलावी और मिस्र में हाल ही में यात्रा की थी। कनाडा ने इससे पहले दक्षिण अफ्रीका के सात देशों से आने वाले लोगों पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की थी। 

बचाव शुरू होने से काफी पहले व्यापक रूप से फैल गया
कोरोना वायरस के ‘ओमीक्रोन’ स्वरूप के बारे में नए निष्कर्षों ने मंगलवार को यह स्पष्ट कर दिया कि यह उभरता हुआ खतरा देशों में बचाव शुरू होने से पहले ही व्यापक रूप से फैल गया, क्योंकि आज दो देशों ने अपने यहां पहले मामलों की पुष्टि की और तीसरे ने दक्षिण अफ्रीकी अधिकारियों के खतरे की घंटी बजाने से पहले ही इसकी उपस्थिति की बात कही। नीदरलैंड के आरआईवीएम स्वास्थ्य संस्थान ने 19 और 23 नवंबर के नमूनों में ‘ओमीक्रोन’ मिलने की जानकारी दी। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका ने सबसे पहले 24 नवंबर को संयुक्त राष्ट्र की स्वास्थ्य एजेंसी को इस स्वरूप के बारे में सूचना दी।

सिंगापुर ओमीक्रोन से निपटने के लिए कोविड-19 जांच नियमों को और कड़ा करेगा
सिंगापुर कोरोना वायरस के नये स्वरूप ओमीक्रोन से निपटने के लिए कहीं अधिक सख्त उपायों के तहत सभी यात्रियों के लिए कोविड-19 जांच नियमों को और कड़ा करेगा। दो दिसंबर से टीकाकृत यात्रा लेन (वीटीएल) पर सिंगापुर पहुंचने वालों की अतिरिक्त एंटीजेन रैपिड जांच की जाएगी। इन यात्रियों को उनके आगमन के तीसरे और सातवें दिन एक द्रुत जांच केंद्र पर जांच करानी होगी।  

ओमीक्रोन से निपटने के लिये तैयार यूरोपीय यूनियन 
यूरोपीय यूनियन (ईयू) की स्वास्थ्य एजेंसी की प्रमुख ने मंगलवार को कहा कि ईयू कोरोना वायरस के नए स्वरूप ओमीक्रोन से निपटने के लिये तैयार है और दो सप्ताह में यह पता चल पाएगा कि मौजूदा कोविड-19 रोधी टीके इससे निपटने में सक्षम हैं या नहीं। यूरोपीय स्वास्थ्य एजेंसी की कार्यकारी निदेशक एमेर कुक ने कहा कि यदि ओमीक्रोन से निपटने के लिये नए टीके की जरूरत पड़ी तो उसे 27 देशों के यूरोपीय यूनियन में इस्तेमाल के लिये मंजूरी दिलाने में चार सप्ताह का समय लगेगा।  

Web Title: Omicron covid strain update: latest news and update of coronavirus new strain Omicron in Hindi

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे