दवा देने की नई प्रणाली रोक सकती है संक्रमण

By उस्मान | Published: October 11, 2018 11:28 AM2018-10-11T11:28:14+5:302018-10-11T11:28:14+5:30

दवा देने वाली इस नयी प्रणाली में यौगिक पदार्थ धीरे-धीरे शरीर में रोगाणुरोधी छोड़ते हैं जिससे किसी खास जगह पर अणु की ज्यादा मात्रा जमा होती जाती है।

new technique of take medicine can reduce infection | दवा देने की नई प्रणाली रोक सकती है संक्रमण

दवा देने की नई प्रणाली रोक सकती है संक्रमण

वैज्ञानिकों ने दवा देने की एक नई प्रणाली विकसित की है जो जीवाणु से होने वाले संक्रमणों को रोकने में सहायक हो सकती है। अमेरिका के रुटगर्स विश्वविद्यालय के अनुसंधानकर्ताओं ने रोगाणुरोधी एजेंट ले जाने की क्षमता वाले अति सूक्ष्म संरचना के सिलिका कणों का संश्लेषण किया जिन्हें बेहतर औषधि संवाहक माना जाता है। उन्होंने पाया कि ये कण मानव में रोग पैदा करने वाले दो जीवाणुओं को मारने में प्रभावी हैं। 

दवा देने वाली इस नयी प्रणाली में यौगिक पदार्थ धीरे-धीरे शरीर में रोगाणुरोधी छोड़ते हैं जिससे किसी खास जगह पर अणु की ज्यादा मात्रा जमा होती जाती है।

यह प्रतिजैविक दवाओं के सेवन से बिलकुल अलग है जो खाने के बाद पूरे शरीर में फैल जाती हैं। 

रुटगर्स यूनिवर्सिटी के एसोसिएट प्रोफेसर जेफरी बोइड ने कहा, “दिलचस्प यह है कि जीवीणुरोधी एजेंटों की तुलना में जीवाणु का खात्मा करने में ये कण ज्यादा प्रभावी निकले जो दवा देने की अधिक प्रभावी पद्धति पर जोर डालते हैं।” 

जीवाणु तेजी से विकसित हो रहे हैं और जीवाणुरोधी का उनपर असर कम होता जा रहा है। इन परिणामों से एक रोगाणुरोधी थैरेपी विकसित करने में मदद मिलेगी जो अवांछित जगहों पर जीवाणुओं के बढ़ने एवं जीवाणु संक्रमण को रोक सकेगी।

यह अध्ययन ‘अमेरिकन केमिकल सोसाइटी’ पत्रिका में प्रकाशित हुआ है।

Web Title: new technique of take medicine can reduce infection

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे