पश्चिम बंगाल और दिल्ली समेत कई राज्यों में तेजी से फैल रहा है आंखों की यह बीमारी, जानें लक्षण और बचाव का तरीका

By आजाद खान | Published: July 22, 2023 01:52 PM2023-07-22T13:52:43+5:302023-07-22T14:02:32+5:30

डॉक्टरों की अगर माने तो इस बीमारी में आपकी आंख लाल और गुलाबी हो जाती है। यही नहीं उसमें खुजली और दर्द भी होता है।

many people delhi ncr west bengal struggle Conjunctivitis know symptoms causes prevention | पश्चिम बंगाल और दिल्ली समेत कई राज्यों में तेजी से फैल रहा है आंखों की यह बीमारी, जानें लक्षण और बचाव का तरीका

फोटो सोर्स: Wiki Media Commons -(https://commons.wikimedia.org/wiki/File:Viral_conjunctivitis.jpg)

Highlightsपश्चिम बंगाल और दिल्ली समेत कई राज्यों में आंख की एक बीमारी तेजी से फैल रही है। इन इलाकों में बारिश और बाढ़ के बाद इसके केस बढोतरी हुई है। ऐसे में आइए एक्सपर्ट्स से इस बीमारी, इसके लक्षण और बचाव के तरीके को जानने की कोशिश करते है।

Conjunctivitis: हाल में हुई बारिश और इस कारण देश के कई राज्यों में आए बाढ़ के कारण कई बीमारियों ने जन्म लिया है। इन बीमारियों में  'कंजंक्टिवाइटिस' भी एक ऐसी बीमारी है जो देश के कई राज्यों के लोगों को प्रभावित किया है। दिल्ली-एनसीआर समेत देश के कई हिस्से जैसे पश्चिम बंगाल आदि राज्यों में भी इस बीमारी को देखा गया है। 

जानकारों की अगर माने तो यह बीमारी जानलेवा नहीं है लेकिन इससे आपके आंखों पर बुरा असर पड़ता है। ऐसे में आइए जानते है कि क्या है यह 'कंजंक्टिवाइटिस' और यह क्यों होता है। यही नहीं हम इसके लक्षण और इससे बचाने का तरीका भी जानने की कोशिश करेंगे। 

क्या है 'कंजंक्टिवाइटिस'

टीओआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एक डॉक्टर ने बताया है कि कंजंक्टिवाइटिस कोई जानलेवा बीमारी नहीं है लेकिन इससे आपकी आंखों पर बुरा असर पड़ता है। उनके अनुसार, जिन लोगों को कंजंक्टिवाइटिस होता है यह उनकी आंखों में पांच से छह दिन तक देखने को मिलता है। इसे लोग 'पिंक आई' इन्फेक्शन के नाम से भी जानते है। 

इस बीमारी को लेकर लोगों का यह मानना है कि यह आई कॉन्टैक्ट से फैलती है लेकिन डॉक्टरों का कहना है कि लोगों की यह सोच गलत है और यह इस तरीके से नहीं फैलता है। उनके अनुसार, कंजंक्टिवाइटिस की यह बीमारी संक्रमित लोगों द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाली चीजों के यूज से यह बीमारी आपको भी हो जाती है। 

कंजंक्टिवाइटिस के लक्षण

डॉक्टरों की अगर माने तो कंजंक्टिवाइटिस से संक्रमित लोगों के आंख का सफेद वाला हिस्सा गुलाबी और लाल हो जाता है। यही नहीं आंखों में बार-बार खुजली और दर्द भी होता है। इसके अलावा आंख सूज भी जाता है और उससे लगातार पानी भी बहता है।

इस बीमारी के कारण आंखों की रोशनी पर भी असर पड़ता है और इससे आपका वीजन कभी-कभार विज़न ब्लर भी हो सकता है। 

कंजंक्टिवाइटिस से ऐसे करें खुद का बचाव

कंजंक्टिवाइटिस से बचने के लिए साफ-सफाई का सही से ध्यान रखें
यही नहीं आप बार-बार हाथ भी धोया करें
इसके अलावा आप आंखों को बार-बार न छुएं
किसी से भी अपना तौलिए, बिस्तर या रूमाल शेयर न करें
अगर करते है कॉन्टैक्ट लेंस का इस्तेमाल तो इससे बचें
अपनी मर्जी से कोई भी दवा को न ले और डॉक्टर से जरूर कंसल्ट करें
यही नहीं पब्लिक स्विमिंग पूल का भी इस्तेमाल से बचें
संक्रमित व्यक्ति से दूरी बनाकर रहें ताकि आप भी इससे संक्रमित न हो
सबसे जरूरी बात कंजंक्टिवाइटिस से संक्रमिक व्यक्ति की किसी भी चीज को इस्तेमाल न करें

(Disclaimer: यह लेख केवल सामान्य जानकारी के उद्देश्य से लिखा गया है। इस आलेख में बताए गए तरीकों, सुझावों और विधियों का उपयोग करने से पहले कृपया एक चिकित्सक या संबंधित विशेषज्ञ से जरूर सलाह ले लें।

Web Title: many people delhi ncr west bengal struggle Conjunctivitis know symptoms causes prevention

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे