महाराष्ट्र के लोगों को सिर्फ 1 रुपये में इलाज देगी उद्धव ठाकरे सरकार

By उस्मान | Published: November 28, 2019 06:17 PM2019-11-28T18:17:15+5:302019-11-28T18:17:15+5:30

शिवसेना ने अपने घोषणापत्र में भी इस बात का जिक्र किया था। 

Maharashtra Government Formation: Uddhav Thackeray Government offer medical treatment in just 1 rupee | महाराष्ट्र के लोगों को सिर्फ 1 रुपये में इलाज देगी उद्धव ठाकरे सरकार

महाराष्ट्र के लोगों को सिर्फ 1 रुपये में इलाज देगी उद्धव ठाकरे सरकार

Highlightsशिवसेना ने अपने घोषणापत्र में भी इस बात का जिक्र किया थापूरे राज्य में स्वास्थ्य केंद्र खोने का भी वादा

महाराष्ट्र में शपथ ग्रहण समारोह से पहले गुरुवार को 'महा विकास अघाड़ी' (एनसीपी-कांग्रेस-शिवसेना) ने साझा न्यूनतम कार्यक्रम जारी किया। इसमें घोषणा की गई है कि सरकार बनने के बाद राज्य के नागरिकों को सिर्फ एक रुपये में इलाज दिया जाएगा। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में जयंत पाटिल, नवाब मलिक और एकनाथ शिंदे मौजूद थे। शिवसेना ने अपने घोषणापत्र में भी इस बात का जिक्र किया था। 

1 रुपये में हेल्थ चेकअप की घोषणा
पार्टी ने घोषणा की है कि आम जनता तक स्वास्थ्य सेवाओं को पहुंचाने के लिए एक रुपये में हेल्थ-चेकअप की व्यवस्था की जायेगी। पार्टी ने इसके लिए पूरे राज्य में स्वास्थ्य केंद्र खोने का भी वादा किया है।

किसानों का कर्ज होगा माफ
पार्टी ने घोषणा की है कि सरकार बनने के तुरंत बाद किसानों के हित में फैसला लिया जाएगा। महाराष्ट्र सरकार तुरंत उनका कर्ज माफ करेगी। साथ ही साथ कहा गया है कि साझा न्यूनतम कार्यक्रम में सेक्युलर शब्द का इस्तेमाल किया गया है। कॉमन मिनिमम प्रोग्राम में किसानों को तत्काल सहायता व ऋण माफी की बात शामिल की गई है।


रोजागार और शिक्षा को मिलेगा बढ़ावा
कॉमन मिनिमम प्रोग्राम में कहा गया कि उद्धव सरकार किसानों के लिए नई फसल बीमा योजना लाएगी। इसके साथ ही राज्य के किसानों को तुरंत राहत देने का काम किया जाएगा। इसके साथ ही इसमे किसान, रोजगार, शिक्षा, शहरी विकास, पर्यटन, कला, संस्कृति और महिलाओं के मुद्दे पर काम करने का वादा किया गया है।

किसी के साथ नहीं होगा भेदभाव
एकनाथ शिंदे ने प्रोग्राम का ऐलान करते हुए कहा कि महाराष्ट्र के विकास पर सरकार का जोर रहेगा और उन्होंने दावा किया 170 विधायक गठबंधन सरकार के साथ हैं। शिंदे ने कहा कि संविधान के मूल तत्वों को केंद्र में रखा गया है और सभी भाषा-प्रातों को साथ लेकर यह सरकार आगे बढ़ेगी। शिंदे ने कहा कि हम किसी भी तरह का भेदभाव जनता के साथ नहीं होने देंगे।

जल्द भरे जायेंगे खाली पद
कॉमन मिनिमम प्रोग्राम के अनुसार सरकार सीएमपी के मुताबिक बेरोजगारी को दूर करने के लिए सरकारी विभागों के सभी खाली पदों को भी जल्दी भरा जाएगा। स्वास्थ्य, उद्योग, सामाजिक न्याय सहित अन्य महत्वपूर्ण प्रावधानों पर काम करने पर जोर दिया गया है। इसके अनुसार राज्य के नागरिकों को एक रुपये में इलाज देने की वादा भी सरकार के एजेंडे में शामिल है। सूखा पीड़ित किसानों का कर्ज तुरंत माफ किया जाएगा। सीएमपी में सेकुलर शब्द पर भी जोर दिया गया है जिसको लेकर काफी चर्चा की गई थी। 

Web Title: Maharashtra Government Formation: Uddhav Thackeray Government offer medical treatment in just 1 rupee

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे