दिखते ही झट से उखाड़कर घर ले आना ये पौधा, अस्थमा, बवासीर, पथरी, गंजापन, खांसी को कर सकता है खत्म

By उस्मान | Updated: October 22, 2019 16:33 IST2019-10-22T16:33:01+5:302019-10-22T16:33:01+5:30

मेडिकल में इस पौधे का उपयोग बुखार, गर्भधारण, गर्भपात, पथरी, सिरदर्द, मस्तक पीड़ा, नेत्र रोग, नेत्रजाला, दंतपीड़ा, गंजापन, खांसी, दमा, कंथ की सूजन, जुकाम, पेट दर्द, पेशाब की रुकावट, पेशाब की जलन, दाद आदि में किया जाता है। 

Kateri Plant Benefits : health benefits of Solanum virginianum for piles, cough, baldness, asthma, kidney stone and others health problems in Hindi | दिखते ही झट से उखाड़कर घर ले आना ये पौधा, अस्थमा, बवासीर, पथरी, गंजापन, खांसी को कर सकता है खत्म

दिखते ही झट से उखाड़कर घर ले आना ये पौधा, अस्थमा, बवासीर, पथरी, गंजापन, खांसी को कर सकता है खत्म

Highlightsइसका इस्तेमाल कान की सूजन और पेशाब की जलन जैसी बीमारियों में किया जाता है कटेरी की तासीर गर्म होती है, तेज होने के कारण यह कफ, वात आदि का नाश करने वाली होती है

कटेरी एक औषधीय जड़ी बूटी है जिसे कंटकारी या भटकटैया के नाम से भी जाना जाता है। इस जंगली चमकीले हरे रंग के पौधे पर पीले रंग के कांटे, हरे रंग के और बैंगनी रंग के फूल होते हैं। आयुर्वेद के अनुसार इस पौधे के औषधीय गुणों की वजह से इसका इस्तेमाल अस्थमा, अपच, बवासीर, कान की सूजन और पेशाब की जलन जैसी बीमारियों में किया जाता है। 

मेडिकल में इस पौधे का उपयोग बुखार, गर्भधारण, गर्भपात, पथरी, सिरदर्द, मस्तक पीड़ा, नेत्र रोग, नेत्रजाला, दंतपीड़ा, गंजापन, खांसी, दमा, कंथ की सूजन, जुकाम, पेट दर्द, पेशाब की रुकावट, पेशाब की जलन, दाद आदि में किया जाता है।

कटेरी की तासीर गर्म होती है, तेज होने के कारण यह कफ, वात आदि का नाश करने वाली होती है। पित्त विकार को दूर करती है, पाचक होती है। खून को साफ करती है। मूत्रदाह को दूर करती है। चलिए जानते हैं इसके अन्य स्वास्थ्य फायदे क्या-क्या हैं। 

1) सिर दर्द में फायदेमंद
यह पौधा सिर दर्द में बहुत फायदेमंद होता है। दिनभर की भागदौड़ और तनाव की वजह से सिर दर्द होना आम बात है। ऐसे में कटेरी के फल के रस को माथे पर लगाने से तुरंत लाभ मिलेगा।

2) आंखों की समस्याएं करता है दूर
आंखों से संबंधित बीमारियां जैसे आंखों में दर्द, आंखों का लाल होना आदि में यह पौधा बहुत काम आता है। कटेरी के 20 से 30 पत्ते पीसकर पेस्ट बना लें। और आंखों पर लगाएं। इससे आंखों से संबंधित बीमारियों में आराम मिलेगा। ध्यान रहे कि इसका रस आंखों में नहीं जाना चाहिए। 

3) दांत दर्द में आराम
अगर आपके दांतों में किसी तरह का दर्द है या दांत में कीड़े लग गए हैं, तो कटेरी के बीजों को जलाकर धुआं करें। इससे इन समस्याओं से राहत मिल सकती है। ध्यान रहे कि आपको इसका सेवन नहीं करना चाहिए। 

4) बालों को झड़ने से बचाने में सहायक
आजकल समय से पहले बालों का झड़ना आम समस्या है। अब सिर्फ बुजुर्ग ही नहीं बल्कि युवा भी तेजी से इसका शिकार हो रहे हैं। इससे राहत पाने के लिए आपको कटेरी के 20 से 30 एमएल रस में थोड़ा-सा शहद मिलाकर सिर में लगा कर मालिश करनी चाहिए। इससे नए बाल आना शुरू हो जाते हैं। 

5) पथरी के इलाज में लाभकारी 
पथरी की समस्या आजकल आम हो गई है। खाराब खानपान और जीवनशैली की वजह से अधिकतर लोग इस समस्या का सामना कर रहे हैं। इसके लिए आपको भटकटैया के 14-28 मिलीग्राम पंचांग का रस सुबह-शाम शहद के साथ सेवन करना चाहिए। इससे पथरी और पेशाब में जलन से राहत मिलती है। ध्यान रहे कि इसके सेवन एक्सपर्ट की सलाह पर ही करें। 

6) खांसी और ब्रोंकाइटिस के लिए 
बच्चों की खांसी में कटेरी के 20 मिलीग्राम से 50 मिलीग्राम फूल शहद के साथ दिन में दो बार देने से बच्चों की खांसी कुछ दिन में ठीक हो सकती है। इसके अलावा वायु प्रणाली शोथ यानी ब्रोंकाइटिस से राहत पाने के लिए इसकी जड़ का काढ़ा 20 से 40 मिलीलीटर की मात्रा में सुबह-शाम लेने से रोगी को वायु प्रणाली शोथ में बहुत लाभ मिलता है। एक्सपर्ट की सलाह पर ही लें। 

Web Title: Kateri Plant Benefits : health benefits of Solanum virginianum for piles, cough, baldness, asthma, kidney stone and others health problems in Hindi

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे