जॉनसन एंड जॉनसन साल 2023 तक बेबी टैल्कम पाउडर के निर्माण और बिक्री को करेगा बंद, प्रयोग के बाद कैंसर होने की बात आ रही थी सामने

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: August 12, 2022 09:31 PM2022-08-12T21:31:12+5:302022-08-12T21:35:34+5:30

जॉनसन एंड जॉनसन ने बीते कई सालों से विवाद में चल रहे बेबी टैल्कम पाउडर के उत्पादन और बिक्री को साल 2023 तक वैश्विक स्तर पर बंद करने का फैसला लिया है।

Johnson & Johnson will stop the manufacture and sale of baby talcum powder by the year 2023, there was talk of getting cancer after use | जॉनसन एंड जॉनसन साल 2023 तक बेबी टैल्कम पाउडर के निर्माण और बिक्री को करेगा बंद, प्रयोग के बाद कैंसर होने की बात आ रही थी सामने

फाइल फोटो

Highlightsजॉनसन एंड जॉनसन वैश्विक स्तर पर बेबी टैल्कम पाउडर के निर्माण और बिक्री को बंद करेगा बीते कई सालों से बेबी टैल्कम पाउडर के प्रयोग से कैंसर होने का बात सामने आ रही थीकंपनी 2023 तक विश्व स्तर पर टैक्लम आधारित बेबी पाउडर के प्रोडक्शन और बिक्री को बंद करेगी

लंदन: बेबी प्रोडक्ट बनाने वाले वाली विश्व की मशहूर जॉनसन एंड जॉनसन कंपनी वैश्विक स्तर पर बेबी टैल्कम पाउडर के निर्माण और बिक्री पर प्रतिबंध लगाने जा रही है। बीते कई सालों से बेबी टैल्कम पाउडर के प्रयोग से कैंसर होने का बात सामने आ रही थी।

इस मामले में जॉनसन एंड जॉनसन ने यह कदम अमेरिका और कनाडा में टैल्कम पाउडर बिक्री खत्म होने के दो साल बाद उठाया है। जानकारी के मुताबिक टैल्कम पाउडर को ग्लोबली बंद करने से पहले जॉनसन एंड जॉनसन को हजारों कस्टमर्स के मुकदमों का सामना करना पड़ा था, जिसमें जॉनसन एंड जॉनसन के बेबी टैल्कम पाउडर से कैंसर होने का आरोप लगा था।

इस संबंध में जॉनसन एंड जॉनसन ने बयान जारी करते हुए कहा, "वैश्विक रूप से मूल्यांकन करने के बाद हमने हमने टैक्लम आधारित बेबी पाउडर के प्रोडक्शन और बिक्री को साल 2023 तक विश्व स्तर पर बंद करने का फैसला लिया है।"

खबरों के मुताबिक साल 2020 में कंपनी ने घोषणा की कि वह बेबी टैल्कम पाउडर की सुरक्षा और कानूनी चुनौतियों के विषय में "गलत सूचना" के आरोपों के बाद उत्तरी अमेरिका में टैल्क-आधारित बेबी पाउडर की बिक्री को बंद कर दिया था। इसके बाद जॉनसन एंड जॉनसन ने बेबी टैल्कम पाउडर की 33,000 बोतलें वापस मंगावा ली थी।

लेकिन इसके साथ ही जॉनसन एंड जॉनसन ने यह भी दावा किया था कि दुनिया भर में उसके द्वारा कॉर्नस्टार्च आधारित बेबी पाउडर से कैंसर नहीं होता है और इसके लिए कंपनी दुनिया भर के चिकित्सा विशेषज्ञों द्वारा किये गये स्वतंत्र वैज्ञानिक विश्लेषण के साथ मजबूती से खड़ी है कि टैल्क-आधारित जॉनसन का बेबी पाउडर सुरक्षित है और उसमें एस्बेस्टस नहीं है और न ही टैल्क-आधारित जॉनसन बेबी पाउडर से कैंसर होता है।

मालूम हो कि जॉनसन एंड जॉनसन कंपनी इस समय टैल्क-आधारित बेबी पाउडर के कारण पूरे विश्व में लगभग 38,000 मुकदमों का सामना कर रहा है। इस कारण कंपनी उत्पाद की बिक्री बंद करने का फैसला लिया है।

Web Title: Johnson & Johnson will stop the manufacture and sale of baby talcum powder by the year 2023, there was talk of getting cancer after use

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Johnson & Johnson