न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर (Neuroendocrine tumor) से पीड़ित हैं इरफान खान, जानिए क्या है ये घातक बीमारी

By उस्मान | Updated: March 16, 2018 16:46 IST2018-03-16T16:33:55+5:302018-03-16T16:46:26+5:30

इरफान खान पिछले कुछ दिनों से इस बीमारी से पीड़ित हैं, जानिए क्या है यह बीमारी।

Irrfan Khan diagnosed with NeuroEndocrine Tumour : Know What is neuroendocrine tumor and symptoms in hindi | न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर (Neuroendocrine tumor) से पीड़ित हैं इरफान खान, जानिए क्या है ये घातक बीमारी

न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर (Neuroendocrine tumor) से पीड़ित हैं इरफान खान, जानिए क्या है ये घातक बीमारी

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता इरफान खान ने खुलासा किया है कि वो न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर (Neuroendocrine tumor) से पीड़ित हैं। यह जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट करके दी है। इरफान ने ट्वीट कर लिखा, 'हर वक्त जरूरी नहीं है कि जिंदगी से हमको वही मिले जो हम चाहते हैं, या उम्मीद करते हैं। असंभावित चीजों से हम आगे बढ़ते हैं, मेरे पिछले कुछ दिन ऐसे ही गुजरे हैं। मुझे अब पता चला कि मुझे न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर है।' 

बता दें कि इरफान खान ने कुछ दिनों पहले भी एक ट्वीट किया था। जिसमें उन्होंने लिखा था कि वह एक दुर्लभ बीमारी से पीड़ित हैं। इसके बाद से उनके लिए जहां दुआओं का सिलसिला शुरू हो गया, वहीं उनकी बीमारी को लेकर तरह-तरह के कयास भी लगाए जाने लगे थे। फैंस सहित पूरे बॉलीवुड को सदमे में इरफान के लिए दुआएं कर रहे थे। 

Neuroendocrine Tumors (NETs) क्या है?

वेबएमडी के अनुसार, यह बीमारी कई तरह की होती है और यह शरीर के कई हिस्सों में हो सकती है। आपके लक्षण इस बात पर निर्भर करते हैं कि ट्यूमर किस हिस्से में बढ़ रहा है और किस तरह का है। आपको पहले इस बात की जानकारी होनी चाहिए कि आपका ट्यूमर कहां है। एनईटी आपकी हार्मोन बनाने वाली सेल्स में बढ़ते हैं। एनईटी आपकी पैन्क्रीज (पेट में स्थित ग्रंथि) में भी हो सकता है। इसके अलावा यह पेट, आंत और फेफड़ों में भी हो सकता है। कुछ एनईटी कैंसर भी होते हैं जिसका मतलब यह है कि वे आपके शरीर के अन्य भागों में फैल सकते हैं। इनमें से कई ट्यूमर खुद हार्मोन भी बनाते हैं, जिससे आपको कुछ लक्षण महसूस हो सकते हैं। अन्य प्रकार के न्यूरोरेन्ड्रोक्लिन ट्यूमर अपने मूल स्थान से नहीं हटते हैं। अधिकांश एनईटी अन्य ट्यूमर के मुकाबले धीरे-धीरे बढ़ते हैं जिसमें कई साल या महीने लगते हैं। अक्सर, डॉक्टर अलग-अलग उपचारों के साथ उन्हें निकाल या हटा सकते हैं। अन्य उपचार आपके लक्षणों को बेहतर बना सकते हैं। एनईटी कई प्रकार के होते हैं जिनका नाम उन सेल्स के प्रकार पर दिया जाता है, जहां वो बढ़ते हैं या हार्मोन बनाते हैं। कैरोकोनाइड ट्यूमर आपके शरीर के कई हिस्सों में बन सकते हैं, लेकिन वे पाचन तंत्र की कोशिकाओं में सबसे ज्यादा बनते हैं। इसमें पेट, छोटी आंतें, अपेंडिक्स और रेक्टम शामिल हैं। यह अधिकतर अग्न्याशय, गुर्दे, अंडाशय या अंडकोष में विकसित होते हैं। 



 

Neuroendocrine Tumors के लक्षण

एनईटी के लक्षण इस बात पर भी डिपेंड करते हैं कि ट्यूमर शरीर के किस हिस्से में हुआ है। 

पाचन तंत्र में एनईटी होने के लक्षण

दस्त और ऐंठन
थकान
मतली और उल्टी
वजन घटना

फेफड़े में एनईटी होने के लक्षण

खांसी
सांस में कमी
सांस लेते समय बेचैनी 
छाती में दर्द

पैनक्रीज में एनईटी होने के लक्षण

चक्कर आना, कमजोरी, और दिल की धड़कन तेज होना 
सिरदर्द, पेशाब, भूख, प्यास और वजन घटना 
बेचनी, पेट में दर्द, और दस्त

यहां तक कि एनईटी जो हार्मोन नहीं बनाते हैं, उन अंगों को प्रभावित करके लक्षण पैदा कर सकते हैं जहां वे बढ़ते हैं। इससे आपको एक गांठ हो सकती है या यह समस्याएं हो सकती हैं:
दस्त
बेचैनी 
दर्द

Web Title: Irrfan Khan diagnosed with NeuroEndocrine Tumour : Know What is neuroendocrine tumor and symptoms in hindi

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे