नहाकर या ऐसे भी करते है चेहरे पर तौलिए का इस्तेमाल तो हो जाएं सावधान! जानें तौलिया से पोछने के नुकसान और बचाव का तरीका

By आजाद खान | Updated: July 17, 2023 11:09 IST2023-07-17T10:16:28+5:302023-07-17T11:09:39+5:30

जानकारों के अनुसार, स्किन पर ऐसे ही तौलिए को रगड़ लेने से कई स्किन की समस्या हो सकती है।

if you use towel to dry face know reason health tips in hindi | नहाकर या ऐसे भी करते है चेहरे पर तौलिए का इस्तेमाल तो हो जाएं सावधान! जानें तौलिया से पोछने के नुकसान और बचाव का तरीका

फोटो सोर्स: Wiki Media Commons -(https://commons.wikimedia.org/wiki/File:Towel_and_small_towel.jpg)

Highlightsतौलिए के इस्तेमाल को लेकर एक बात सामने आई है। जानकार स्किन पर तौलिया रगड़ने को मना करते है। उनके अनुसार, इससे स्किन की समस्या हो सकती है।

Health News in Hindi:  नहाने के बाद या ऐसे भी कई लोग ऐसे है जो तौलिए से अपना मुंह पोछा करते है और वे ऐसा करना काफी पसंद भी करते है। आमतौर पर बहुत से लोग ऐसे भी है जो अपना मुंह और बदन तौलिया से पोछा करते है। 

लेकिन क्या आप जानते है कि तौलिया को मुंह पोछने के लिए इस्तेमाल करना आपके लिए हानिकारक हो सकता है और इससे आपको कई स्किन प्रॉब्लम्स भी हो सकता है। ऐसे में आइए इसके नुकसान और बचाव के तरीके को जानने की कोशिश करते है। 

तौलिया इस्तेमाल करने पर स्किन में घुस सकता है बैक्टीरिया 

मिरर की एक रिपोर्ट के मुताबिक, स्किन एंड सैंक्चुअरी की एस्थेटिक थेरेपिस्ट फातमा गुंडुज ने बताया कि चेहरे को पोछने के लिए तौलिए का यूज करना सेहत के लिए नुकसानदायक हो सकता है। इससे आपके स्किन पर बुरा असर पड़ सकता है। 

उनके अनुसार, आपके द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले तौलिए में ई.कोली (एस्चेरिचिया कोलाई) जैसे खतरनाक बैक्टीरिया पाया जाता है जो चेहरा पोछते समय स्किन में घुस सकता है। इस बैक्टीरिया के स्किन में समा जाने से आपको कई स्किन की समस्या हो सकती है। 

तौलिए के यूज के कई और नुकसान

यही नहीं केवल बैक्टीरिया से ही नहीं बल्कि तौलिए में जो खुरदरी होती है उससे भी आपके स्किन को समस्या हो सकती है। जब कभी भी आप चेहरे पर तौलिए को रगड़ते है तो इससे उसमें मौजूद खुरदरी के कारण आपके चेहरे पर दरारें भी आ सकती है। 

इसके अलावा तौलिया आपके स्किन से नेचुरल ऑयल को भी हटा देता है जो चेहरे के लिए बहुत ही जरूरी होता है। आपके स्किन पर नेचुरल ऑयल नहीं होने के कारण आपकी त्वचा रूखी और बेजान हो सकती है। 

बचाव का तरीका

ऐसे में जानकार लोगों को यह सलाह देते है कि वे तौलिए के बजाय सॉफ्ट टॉवल या कपड़े का यूज किया करें। यही नहीं वे चेहरे पर सॉफ्ट टॉवल या कपड़े को रगड़ने के बजाय थप-थप किया करें। 
 

Web Title: if you use towel to dry face know reason health tips in hindi

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे