लंबे समय से ले रहे है एस्पिरिन तो हो जाएं सावधान...हो सकता है आपको एनीमिया, जानें इस लाभकारी दवा के साइड इफैक्ट
By आजाद खान | Updated: June 25, 2023 19:43 IST2023-06-25T19:05:29+5:302023-06-25T19:43:33+5:30
गौर करने वाली बात यह है कि एस्पिरिन एक ऐसी दवा है जो दर्द, सूजन और रक्त के थक्कों को रोकने में काफी सहायता करती है।

फोटो सोर्स: ANI फाइल फोटो
Health News: एस्पिरिन एक ऐसी दवा है जो दर्द, सूजन और रक्त के थक्कों को रोकने में काफी मदद करती है। ऐसे में कुछ लोगों को यह डर रहता है कि उनके द्वारा एस्पिरिन के इस्तेमाल से उन्हें एनीमिया की शिकायत हो सकती है और यह और भी बढ़ सकता है। ऐसे में लोगों की यह सोच कितनी सही है, आइए जान लेते है।
एनीमिया कब और किन कारणों से होता है
बता दें कि लोगों को एनीमिया तब होता है जब उनके खून में लाल रक्त कोशिकाएं या हीमोग्लोबिन कम हो जाता है। ऐसे में आइए अब एनीमिया के होने के पीछे के कारण के बारे में बात करते है। एनीमिया के होने के पीछे कई कारण हो सकते है जैसे पर्याप्त आयरन न होना, कोई बीमारी होना या फिर कुछ ऐसी दवाएं लेना जिससे पर्याप्त एनीमिया को बढ़ने में बढ़ावा मिलता है।
जानकारों की अगर माने तो एस्पिरिन सीधे तौर पर एनीमिया का कारण नहीं बनती है लेकिन इनडायरेक्ट तरीके से ये आप पर असर करती है। एस्पिरिन के कारण बहुत ही आसानी से आपका खून बह सकता है जिसे आप रक्तस्राव भी कह सकते है। इस कारण आपके शरीर में आयरन की भारी कमी हो जाती है और इस इनडायरेक्ट तरीके से आपको एनीमिया हो जाता है। यही नहीं एनीमिया के कारण आपके पेट पर भारी नुकसान पहुंच सकता है और इससे भी आपको बहुत खून निकल सकता है।
हर एस्पिरिन लेने वाले को एनीमिया होता है
एक्सपर्ट्स की अगर माने तो हर एस्पिरिन लेने वाले को एनीमिया नहीं होता है। उनके अनुसार, जो लोग बुजुर्ग है, जिन्हें पेट की समस्या है या फिर वे लोग जो अन्य दवाएं लेते हैं जिससे उनका खून अधिक बहता है तो ऐसे में यह जोखिम और भी अधिक हो जाता है।
इस हालत में जानकार लोगों को डॉक्टरों से सलाह लेने की बात करते है।
(Disclaimer: इस लेख में बताई विधि, तरीकों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।)