Covid vaccine: कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए WhatsApp पर स्लॉट बुक करने के 4 आसान तरीके

By उस्मान | Published: August 24, 2021 02:56 PM2021-08-24T14:56:03+5:302021-08-24T14:56:03+5:30

अब वैक्सीन के लिए स्लॉट बुक करना और ज्यादा आसान हो गया है

how to book covid vaccine slot on WhatsApp: COVID-19 vaccine slots can now be booked on WhatsApp; check steps to do so here | Covid vaccine: कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए WhatsApp पर स्लॉट बुक करने के 4 आसान तरीके

कोरोना वायरस का टीका

Highlightsअब वैक्सीन के लिए स्लॉट बुक करना और ज्यादा आसान हो गया है व्हाट्सऐप पर आसानी से बुक हो सकेगा स्लॉटएक मिनट के भीतर हो सकेगा आपका काम

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा कि कोविड रोधी टीकाकरण के लिए स्लॉट (समय) अब व्हाट्सऐप के माध्यम से भी बुक कराया जा सकता है। मांडविया ने कहा कि इसके लिए व्हाट्सऐप पर ‘माई गोव इंडिया कोरोना हेल्पडेस्क’ पर ‘बुक स्लॉट’ भेजना होगा और इसके बाद जरूरी चरणों का अनुसरण करना होगा। 

मांडविया ने ट्वीट किया, “नागरिक सुविधा के एक नए युग का मार्ग प्रशस्त किया गया है। अब आप अपने फोन से कुछ ही मिनटों में कोविड-19 टीकाकरण के लिए आसानी से स्लॉट बुक करा सकते हैं। 

इसके लिए आपको व्हाट्सऐप पर ‘माई गोव इंडिया कोरोना हेल्पडेस्क’ पर ‘बुक स्लॉट’ भेजना होगा, ओटीपी को सत्यापित करना होगा एवं चरणों का अनुसरण करना होगा… आज ही इस नंबर: 919013151515 पर स्लॉट बुक कराएं।” 

इस बीच व्हाट्सएप ने कहा कि वह अपने मंच के माध्यम से लोगों को निकटतम टीकाकरण केंद्र का पता लगाने और इसके लिये स्लॉट बुक करने की सुविधा देगा। इस साल पांच अगस्त को, ‘माइगोव’ और व्हाट्एसप ने उपयोगकर्ताओं के लिए चैटबॉट से टीकाकरण प्रमाणपत्र डाउनलोड करने की व्यवस्था पेश की थी। अब तक, व्हाट्एसप के जरिए पूरे देश में 32 लाख से अधिक प्रमाणपत्र डाउनलोड किए जा चुके हैं। 

देश में कोविड-19 के 25,467 नए मामले

देश में एक दिन में कोविड-19 के 25,467 नए मामले सामने आने के बाद देश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,24,74,773 हो गई है। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 3,19,551 हो गयी, जो कुल मामलों का 0.98 प्रतिशत है।

देश में करीब 156 दिन बाद उपचाराधीन मरीजों की संख्या इतनी कम है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार को सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण से 354 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,35,110 हो गई।

देश में अभी 3,19,551 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है। पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में कुल 14373 कमी आयी है। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 97.68 प्रतिशत है।

देश में अभी तक कुल 50,93,91,792 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है, जिनमें से 16,47,526 नमूनों की जांच सोमवार को की गई। आंकड़ों के अनुसार, दैनिक संक्रमण दर 1.94 प्रतिशत है, जो पिछले 29 दिन से तीन प्रतिशत से कम है। वहीं, साप्ताहिक संक्रमण दर 1.90 प्रतिशत है, जो पिछले 60 दिन से तीन प्रतिशत से कम है।

देश में अभी तक कुल 3,17,20,112 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और कोविड-19 मृत्यु दर 1.34 प्रतिशत है। देश में मंगलवार को सुबह तक कोविड-19 रोधी टीकों की कुल 58.89 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं।

(समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ)

Web Title: how to book covid vaccine slot on WhatsApp: COVID-19 vaccine slots can now be booked on WhatsApp; check steps to do so here

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे