लाइव न्यूज़ :

पीरियड्स समय से आने में मदद करते हैं ये घरेलू उपाय, आप भी आजमाइए और देखिए असर

By सत्या द्विवेदी | Updated: January 27, 2023 16:32 IST

कई बार ऐसा होता है कि आपके पीरियड्स का टाइम आ जाता है, पर ये समय पर नहीं आता है। अगर हर बार 10-12 दिन पीरियड्स लेट आ रहे हैं तो आप नीचे दिए गए घरेलू खाने की चीजों का इस्तेमाल करें, आपको फायदा मिल सकता है। इसके अलावा अपने डॉक्टर की भी सलाह जरूर लें। 

Open in App
ठळक मुद्देसमय पर पीरियड्स नहीं आए तो हर बार इसे हल्के में नहीं लेना चाहिए।कुछ घरेलू चीजों का इस्तेमाल कर भी इस समस्य को दूर किया जा सकता है।हल्दी, मेथी और अदरक जल्द और समय से पीरियड्स लानें में मदद करते हैं।

कई बार ऐसा होता है कि आपके पीरियड्स का टाइम आ जाता है, पर पीरियड्स नहीं आते हैं। वैसे तो 28-30 दिनों के बाद पीरियड्स खुद आते हैं पर अगर हर बार 10-12 दिन लेट आ रहे हैं तो आप नीचे दिए गए घरेलू खाने की चीजों का इस्तेमाल करें, आपको जरूर फायदा मिलेगा। 

अदरक की चाय

जब भी पीरियड्स जल्दी लाने की बात हो तो अदरक की चाय किसी जादू की तरह काम करती है। अदरक में जिंजरोल नाम का एक तत्व होता है जो शरीर के अंदर हो रहे सूजन को कम करता है और जिसकी वजह से गर्भाशय में सिकुड़न होती है और आगे चल कर पीरियड्स शुरू करने में मदद करता है । अदरक की चाय बनाने के लिए एक पैन में 1 कप पानी और 1 इंच कटा हुआ अदरक डालकर उबालें। तीन मिनट तक उबालें। एक कप में छान लें और गुनगुना  होने पर पी लें।

विटामिन सी

विटामिन सी से भरपूर फलों (संतरा, कीवी, नींबू, स्ट्रॉबेरी और आंवले) में एस्कॉर्बिक एसिड मौजूद होता है जिस कारण विटामिन सी युक्त फल खाने से पीरियड्स जल्दी आते हैं।अगर आप अपने पीरियड्स को समय पर लाना चाहती हैं तो इनका सेवन जरूर करें। आप या तो विटामिन सी फलों को अकेले नाश्ते के रूप में ले सकते हैं या उनका उपयोग जूस, शेक या स्मूदी बना के कर सकते हैं। 

गुड़

गुड़ में सोडियम और पोटैशियम होता है जिसका नियमित रूप से सेवन करने से आपका अनियमित पीरियड साइकिल ठीक हो सकता है। गुड़ प्राकृतिक रूप से गर्म होता है जिस वजह से इसका सेवन करने से पीरियड्स जल्दी होते हैं। आप गुड़ को तिल, मेवे के साथ मिलाकर रोजाना लड्डू बना कर खा सकते हैं।

मेथी

रोजाना खाली  पेट एक गिलास मेथी का पानी  पिएं। इसे बनाने के  लिए आप 1 चम्मच मेथी के दानों को रात भर पानी में भिगो दें और अगले दिन पानी को एक बर्तन में छान लें। छाने हुए पानी को गर्म करके सेवन करें। यह आपके पीरियड्स जल्दी लाने में कारगर साबित होगा । 

हल्दी 

हल्दी को आयुर्वेद में  सबसे बेहतरीन नेचुरल एंटीबायोटिक माना गया है. अगर आप चाहती हैं कि आपे पीरियड्स समय पर आएं तो हल्दी को अलग-अलग तरीकों से  अपने खाने में शामिल करें। आप इसे दूध में मिला सकते हैं। आप कच्ची हल्दी या कच्ची हल्दी को अचार और सब्जी के रूप में भी खा सकते हैं। यह आपके लिए बेहद लाभदायक होगा।

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Lokmat Hindi News इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन पर अमल करने से पहले या इसके बारे में अधिक जानकारी लेने के लिए डॉक्टरों से जरूर संपर्क करें।)

टॅग्स :पीरियड्सवीमेन हेल्थ टिप्स
Open in App

संबंधित खबरें

स्वास्थ्यबिस्तर पर लेटते ही 2 मिनट में आएगी नींद, आर्मी वाले अपनाते हैं ये तरीका, जानें कितना असरदार

स्वास्थ्यVIDEO: अगर पैकेजिंग पर ये दो शब्द दिखें तो तुरंत फेंक दें अपनी लिपस्टिक, सर्जन के अनुसार भूल से भी न खरीदें

स्वास्थ्यDiabetes Risk Alert: 2019 में देश के 45 साल और उससे अधिक आयु के हर 5 शख्स में से एक को डायबिटीज, रिसर्च में खुलासा

स्वास्थ्यSleeping Effects: कम या ज्यादा नींद..., दोनों ही बनती है जल्दी मौत का कारण, स्टडी में हुआ चौंकाने वाला खुलासा

स्वास्थ्यचीनी से भी ज्यादा खतरनाक है शुगर फ्री फूड्स, ज्यादा इस्तेमाल से हो जाएगी ये बीमारी; जानें

स्वास्थ्य अधिक खबरें

स्वास्थ्यपराली नहीं दिल्ली में जहरीली हवा के लिए जिम्मेदार कोई और?, दिल्ली-एनसीआर सर्दियों की हवा दमघोंटू, रिसर्च में खुलासा

स्वास्थ्यखांसी-जुकामः कफ सीरप की बिक्री पर लगाम कसने की कोशिश

स्वास्थ्यपुरुषों की शराबखोरी से टूटते घर, समाज के सबसे कमजोर पर सबसे ज्यादा मार

स्वास्थ्यकश्‍मीर की हवा, कोयला जलाने की आदत, आंखों में जलन, गले में चुभन और सांस लेने में दिक्कत?

स्वास्थ्यखतरनाक धुएं से कब मुक्त होगी जिंदगी?, वायु प्रदूषण से लाखों मौत