बवासीर का काल है ये घरेलू नुस्खा, सिर्फ 5 दिन में ही पहुंचाएगा आराम
By उस्मान | Updated: September 10, 2018 17:29 IST2018-09-10T17:29:54+5:302018-09-10T17:29:54+5:30
बवासीर होने पर मल विसर्जन करते समय तो भारी पीड़ा होती है और रोगी सीधा बैठ नहीं पाता है। इसके अलावा मलाशय के आस-पास नसों में सूजन, जलन, असहनीय दर्द और पेशाब में खून आने की समस्या रहती है।

फोटो- पिक्साबे
खराब खानपान और जीवनशैली के चलते बवासीर (Piles) एक आम समस्या है। इस बीमारी से छुटकारा पाने के लिए लोग दवाइयों या ऑपरेशन का सहारा लेते हैं। इस रोग में गुदा के मुख में छोटे-छोटे मस्से होते हैं, इनमें से एक, दो या अनेक मस्से फूलकर बड़े हो जाते हैं। ये मस्से पहले कठोर होना शुरू होते हैं, जिससे गुदा में जलन और चुभन होने लगती है। इस स्थिति में ध्यान न दिया जाए, तो मस्से फूल जाते हैं और एक-एक मस्से का आकार मटर के दाने या चने बराबर हो जाता है। ऐसी स्थिति में मल विसर्जन करते समय तो भारी पीड़ा होती है और रोगी सीधा बैठ नहीं पाता है। इसके अलावा मलाशय के आस-पास नसों में सूजन, जलन, असहनीय दर्द और पेशाब में खून आने की समस्या रहती है। बवासीर रोग में यदि खून भी गिरे तो इसे खूनी बवासीर कहते हैं। यह बहुत भयानक रोग है, क्योंकि इसमें पीड़ा तो होती ही है साथ में शरीर का खून भी व्यर्थ नष्ट होता है। कुछ घरेलू नुस्खों से इस बीमारी को जड़ से खत्म किया जा सकता है।
बवासीर की बीमारी का कारण
बवासीर होने का प्रमुख कारण है लंबे समय तक कठोर कब्ज बना रहना। सुबह-शाम शौच नहीं जाने या शौच जाने पर ठीक से पेट साफ नहीं होने और काफी देर तक शौचालय में बैठने के बाद मल निकलने या जोर लगाने पर मल निकलने या जुलाब लेने पर मल की स्थिति को कब्ज होना कहते हैं। आजकल खराब खानपान और कई बार आनुवंशिक तौर पर लोग बवासीर जैसी खतरनाक बीमारी की चपेट में आ रहे हैं। हम आपको एक सरल उपाय बता रहे हैं जिनके जरिए आप बवासीर की समस्या को जड़ से समाप्त कर सकते हैं।
आवश्यक सामग्री
- गाय का दूध
- एक नारियल
बनाने का तरीका
- सबसे पहले नारियल की जटा को लेकर इसे अच्छी तरह से जला लें।
- इस जले हुए भाग की भस्म बनाकर इसे एक साफ बोटल में भर लें।
ऐसे करें इस्तेमाल
- सुबह टॉयलेट जाने के बाद इस नुस्खे का इस्तेमाल करें।
- सबसे पहले एक कटोरी में थोड़ी दही लेकर उसमें उसमें 5 से 6 ग्राम नारियल डालें।
- इसे अच्छी तरह मिक्स कर लें और इसका सेवन कर लें।
- ध्यान रहे इसके बाद पूरे दिन आपको कुछ और नहीं खाना है।
- इस प्रयोग को आपको सुबह, दोपहर और रात को सोने से पहले करना होगा।
- इसके अलावा आपको जब भी भूख लगे तब आप सिर्फ दही का सेवन करें।
इस बात का रखें ध्यान
अगर आप बवासीर या कब्ज से पीड़ित हैं और राहत पाने के लिए इस नुस्खे को आजमाने की कोशिश कर रहे हैं, एक बार अपने डॉक्टर से सलाह ले लें। हालांकि यह एक नैचुरल उपाय है जिसका कोई गंभीर साइड इफेक्ट नहीं है लेकिन आराम नहीं मिलने पर अपनी दवाएं जारी रखें।


