HFMD: एचएफएमडी बीमारी से 26 बच्चे बीमार, सभी की हालत स्थिर, जानें इस रोग के बारे में, क्या है लक्षण

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 24, 2022 08:47 PM2022-05-24T20:47:55+5:302022-05-24T20:49:35+5:30

HFMD: विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के मुताबिक, ज्यादातर मामलों में इस बीमारी से ग्रस्त लोगों में बुखार, मुंह में दर्द देने वाले छाले-चकत्ते और हाथ-पैर तथा कमर के नीचे पिछले हिस्से पर छाले पड़ते हैं।

HFMD Hand, Foot and Mouth Disease 26 children sick conditionstable what are symptoms odisha | HFMD: एचएफएमडी बीमारी से 26 बच्चे बीमार, सभी की हालत स्थिर, जानें इस रोग के बारे में, क्या है लक्षण

पड़ोसी राज्यों तमिलनाडु और कर्नाटक को सतर्कता बढ़ानी पड़ी थी। 

Highlightsबीमारी आंत में पाये जाने वाले वायरस के कारण ज्यादातर बच्चों में होती है।वायरस से बचाव के लिहाज से काफी मजबूत होती है। संक्रमित बच्चों में से 19 अकेले भुवनेश्वर के हैं।

HFMD: ओडिशा में अब तक कुल 26 बच्चों में संक्रामक बीमारी ‘एचएफएमडी’ की पुष्टि हुई है, लेकिन बच्चों की हालत फिलहाल स्थिर है। राज्य के स्वास्थ्य अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। हैंड-फुट एंड माउथ (एचएफएमडी) बीमारी आंत में पाये जाने वाले वायरस के कारण ज्यादातर बच्चों में होती है।

वयस्कों में यह बीमारी दुर्लभ मामलों में ही देखने को मिलती है, क्योंकि इनकी प्रतिरक्षा प्रणाली इस वायरस से बचाव के लिहाज से काफी मजबूत होती है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के मुताबिक, ज्यादातर मामलों में इस बीमारी से ग्रस्त लोगों में बुखार, मुंह में दर्द देने वाले छाले-चकत्ते और हाथ-पैर तथा कमर के नीचे पिछले हिस्से पर छाले पड़ते हैं।

ओडिशा के स्वास्थ्य सेवा विभाग के निदेशक बिजय महापात्रा ने संवाददाताओं से कहा कि भुवनेश्वर स्थित क्षेत्रीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान केंद्र में अब तक 36 नमूनों की जांच की गई है, जिनमें से 26 नमूनों में एचएफएमडी की पुष्टि हुई। संक्रमित बच्चों में से 19 अकेले भुवनेश्वर के हैं।

अधिकारियों ने बताया कि संक्रमित बच्चों की उम्र एक से नौ साल के बीच है और इन्हें पांच से सात दिन तक पृथकवास में रखने को कहा गया है। अधिकारियों ने बताया कि किसी भी मरीज की हालत गंभीर नहीं है और स्थिति पर नजर रखी जा रही है। इस महीने इसके पहले केरल के कोल्लम जिले में एचएफएमडी के 80 से अधिक मामले मिले थे, जिसके कारण पड़ोसी राज्यों तमिलनाडु और कर्नाटक को सतर्कता बढ़ानी पड़ी थी। 

Web Title: HFMD Hand, Foot and Mouth Disease 26 children sick conditionstable what are symptoms odisha

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे