Diet tips: रोजाना खायें ये 3 चीजें, हड्डियां बनेगी मजबूत, त्वचा पर आएगी रौनक, बुढ़ापे तक रहेंगे हेल्दी एंड फिट

By उस्मान | Published: July 8, 2020 10:59 AM2020-07-08T10:59:43+5:302020-07-08T10:59:43+5:30

Healthy diet tips: लंबा और स्वस्थ जीवन जीने के लिए जरूर करें इन चीजों का सेवन

Healthy diet tips: include these 3 foods in your diet to long life and strong bones, lower cholesterol, blood sugar level | Diet tips: रोजाना खायें ये 3 चीजें, हड्डियां बनेगी मजबूत, त्वचा पर आएगी रौनक, बुढ़ापे तक रहेंगे हेल्दी एंड फिट

हेल्दी फूड

स्वस्थ और लंबा जीवन बेहतर खान-पान पर निर्भर करता है। हर व्यक्ति की तमन्ना होती है कि वो बुढ़ापे तक हेल्दी और फिट रहे लेकिन खराब खान-पान जीवनशैली ऐसा नहीं होने देते हैं। हम आपको रोजाना खाई जाने वाली कुछ ऐसी चीजों के बारे में बता रहे हैं जिनके नियमित सेवन से आप इस सपने को पूरा कर सकते हैं। 

मेथी
मेथी का उपयोग भोजन बनाने के लिए मसाले के रूप में इस्तेमाल होता है। भोजन को स्वादिष्ट बनाने के साथ-साथ इसके कई स्वास्थ्य लाभ भी हैं। इसमें भरपूर मात्रा में प्रोटीन, आयरन, कैल्शियम, पोटेशियम, कार्बोहाइड्रेट, मैग्नीशियम, कॉपर तथा विभिन्न प्रकार के खनिज पदार्थ पाए जाते हैं।

skin benefits of methi seeds

अगर आप इसका सेवन करते हैं तो शरीर में उठे किसी भी प्रकार के दर्द को ठीक करने में यह काफी मददगार साबित होता है। गठिया से पीड़ित लोग मेथी का उपयोग जरूर करें। उनके लिए है एक रामबाण इलाज है जोड़ों के दर्द की समस्या, गठिया और अर्थराइटिस जैसी गंभीर बीमारियों से यह निजात दिलाने में मददगार साबित होता है।

डायबिटीज से पीड़ित लोग भी इसका सेवन जरूर करें, यह रक्त में इंसुलिन की गति को नियंत्रण करता है इसके अलावा मूत्र में शक्कर की मात्रा को भी यह कम करने में सक्षम होता है।

गाजर
अगर आप लो या हाई ब्लड प्रेशर की परेशानी से जूझ रहे हैं, तो गाजर खाना शुरू कर दें। इसमें मौजूद पौटेशियम आपके ब्लड प्रेशर को कंट्रोल कर इसे नॉर्मल रखने में मदद करता है।

गाजर खाने के फायदे एवं औषधीय गुण - Health Benefits of Carrot

गाजर में मौजूद कैरीटोनाइड आपके शरीर में कैंसर सेल को विकसित होने से रोकता है। इससे कैंसर का खतरा कम हो जाता है। इतना ही नहीं, इसमें मौजूद बिटा-कैरेटिन ब्रेस्ट कैंसर से भी बचाता है।

गाजर में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट, बिटा कैरोटिन, अल्फा कैरोटिन और लुईटेन आपके शरीर में कॉलेस्ट्रोल बढ़ने से रोकता है। इससे आपको हार्ट अटैक होने का खतरा कम हो जाता है। गाजर खाने से दांतों को मजबूती भी मिलती है।

गाजर आपके मुंह में ज्यादा से ज्यादा लार बनाता है। जैसा कि लार का नेचर ऐल्कालाइन होता है ये दांतों पर जमे एसिड फॉर्मेशन जिसकी वजह से पीलापन होता, उसे खत्म कर इससे राहत दिलाता है।

अखरोट 
अखरोट में कई तरह के पोषक तत्वों मौजूद होते हैं, जिसमें मैग्नीशियम, फाइबर, हेल्दी फैट, विटामिन ई और खनिज शामिल होते हैं। साथ ही इसका सेवन टाइप 2 डायबिटीज को मैनेज करने में मदद करता है।

benefit of eating walnut daily in hindi | बड़े काम का है अखरोट, पुरुषों को मिलते हैं इससे जबरदस्त फायदे

ओमेगा-3 फैटी एसिड से युक्त अखरोट शरीर में मौजूद बैड कॉलेस्ट्रॉल को कम करता है, सूजन को कम कर सकता है और साथ ही ब्लड प्रेशर के स्तर को भी कम करने में मदद करता है। जिसके चलते हृदय रोगों का खतरा कम हो जाता है।

अखरोट के खाने से शाकाहारियों में विशेषकर से ओमेगा-3 और 6 फैटी एसिड की ज़रूरत को पूरा करने में मदद करता है। इसके अलावा अखरोट वजन घटाने में मदद करता है। इसके अलावा आपको एंटीऑक्सीडेंट भी प्रदान करता है। अखरोट के ये सभी गुण एक साथ हृदय स्वास्थ्य को बढ़ावा देते हैं।

बथुआ 
बथुए का सेवन करके बहुत सारी बीमारियों से बचा जा सकता है। 10 ग्राम इस पाउडर को लीजिए और 400 ग्राम पानी में पकाएं। पकाने के बाद जब ये लगभग 50 ग्राम बच जाए तो छानकर इस काढ़े को पीजिए। इसे पीने से शरीर के अंदर की गांठे घुल जाएंगी। काढ़ा पीने से कैंसर होने की संभावना भी कम होती है। पथरी के लिए भी ये काढ़ा बहुत फायदेमंद है। 

Web Title: Healthy diet tips: include these 3 foods in your diet to long life and strong bones, lower cholesterol, blood sugar level

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे