लाइव न्यूज़ :

गर्मियों में दस्त (Diarrhea) से छुटकारा पाने के लिए 3 दिन ऐसे खायें अनार

By उस्मान | Updated: May 24, 2018 14:56 IST

अनार में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो पेट को शांत रखने के साथ-साथ दस्त से राहत दिलाते हैं।

Open in App

गर्मियां आते ही बीमारियों का अंबार लग जाता है। ऐसे में जरूरी है कि पेट की बीमारी से सबसे पहले बचा जाए क्‍योंकि पेट का संक्रमण सबसे पहले फैलता है। डायरिया एक ऐसी ही पेट की बीमारी है, जो गर्मियों में सबसे ज्‍यादा फैलती है। जब आदमी बार-बार मल त्‍याग करे या पतला मल निकले या दोनों ही स्थितियां हो तो उसे डायरिया या अतिसार कहते हैं। दिन में 5 या उससे ज्यादा बार मल त्याग करने पर स्थिति चिंताजनक होती है। डायरिया आमतौर पर अगर एक हफ्ते में ठीक नहीं होता है तो क्रॉनिक डायरिया कहलाता है। डायरिया की स्थिति देर तक बने रहने पर आदमी बेहोश हो जाता है और समय से इलाज न होने पर मृत्यु तक हो सकती है। इन दिनों तापमान में तेजी से इजाफा हो रहा है और गर्म हवा चल रही है जिससे लोगों के शरीर में पानी की कमी हो सकती है। इससे उल्टी दस्त के साथ दस्त की भी समस्या हो सकती है। 

अगर आप या आपके आसपास कोई व्यक्ति डायरिया से पीड़ित है और उसे दवाएं लेने के बावजूद आराम नहीं मिल रहा है, तो आप एक घरेलू उपाय भी ट्राई कर सकते हैं। आप इससे निपटने के लिए अनार का इस्तेमाल कर सकते हैं। अनार के सेवन से आपको पेस्ट को स्वस्थ रखने और डायरिया के लक्षणों को कम करने में मदद मिलती है। अनार में कई ऐसे तत्व होते हैं। जिनमें डायरिया से मुक्ति दिलाने की क्षमता होती है। चलिए जानते हैं कैसे।

 

डायरिया के इलाज के लिए अनार कैसे है सहायक?

कई अध्ययनों के अनुसार, अनार डायरिया और अन्य पेट की समस्याओं के इलाज के लिए उपयोग किए जाने वाला एक पारंपरिक उपाय है। अनार का सदियों से दंत पट्टिका, सूजन और आंत संक्रमण के इलाज और रोकथाम के लिए उपयोग किया जाता रहा है। अनार में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल ट्रैक्ट और पेट को शांत रखने के साथ-साथ दस्त से राहत दिलाते हैं। इसमें पॉलीफेनॉल, एलागिटैनिन (ईटीएस) और एंथोकाइनिन (एएनएस) होते हैं। इन यौगिकों को पावरफुल एंटीलसर और एंटी इंफ्लेमेटरी के रूप में जाना जाता है, जो पथोगेंस (हेलिकोबैक्टर पिलोरी) के विकास को काफी कम करता है, जो ज्यादातर दस्त के लिए ज़िम्मेदार होता है।  

यह भी पढ़ें- वेजेटेरियन के लिए बेस्ट हैं ये 5 फूड, कम होगा वजन, प्रोटीन भी मिलेगा भरपूर

दस्त से बचने के लिए ऐसे करें अनार का इस्तेमाल

अधिकतर लोग अनार के छिलकों को फेंक देते हैं और केवल उसके रसीले दानों का ही सेवन करते हैं। लेकिन आपको बता दें कि अनार के छिलकों का रस ही डायरिया को खत्म करता है। छिलकों के रस में डायरिया और बेचैन पेट को शांत करने के गुण होते हैं। अध्ययनों के अनुसार, अनार के छिलकों, फूल और बीजों का रस आपके लिए फायदेमंद हो सकता है। इसके अलावा आप अनार के आप अनार के दाने खा भी सकते हैं और उनका रस भी पी सकते हैं। 

(फोटो- पिक्साबे) 

टॅग्स :घरेलू नुस्खेहेल्थ टिप्सहेल्थी फूड
Open in App

संबंधित खबरें

स्वास्थ्यBengaluru: सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने सेक्सुअल हेल्थ के इलाज के लिए बैंक लोन लेकर खरीदी थी जड़ी-बूटी, हो गई किडनी की समस्या, ₹48 लाख का हुआ नुकसान

स्वास्थ्यDinner Timing Matters: सर्दियों में जल्दी खाना क्यों बन सकता है हेल्थ गेम-चेंजर?

स्वास्थ्यअध्ययन: बच्चों में बढ़ती हिंसा और उसके मानसिक स्वास्थ्य पर प्रभाव

स्वास्थ्यभारतीय वैज्ञानिकों ने गर्भ के अंदर 'जेनेटिक स्विच' का पता लगाया, गर्भावस्था में हो सकता मददगार

स्वास्थ्यक्या ‘बेरी’ खाना सुरक्षित है? कीटनाशक डाइमेथोएट के बारे में चिंता करना कितना सही

स्वास्थ्य अधिक खबरें

स्वास्थ्यपराली नहीं दिल्ली में जहरीली हवा के लिए जिम्मेदार कोई और?, दिल्ली-एनसीआर सर्दियों की हवा दमघोंटू, रिसर्च में खुलासा

स्वास्थ्यखांसी-जुकामः कफ सीरप की बिक्री पर लगाम कसने की कोशिश

स्वास्थ्यपुरुषों की शराबखोरी से टूटते घर, समाज के सबसे कमजोर पर सबसे ज्यादा मार

स्वास्थ्यकश्‍मीर की हवा, कोयला जलाने की आदत, आंखों में जलन, गले में चुभन और सांस लेने में दिक्कत?

स्वास्थ्यखतरनाक धुएं से कब मुक्त होगी जिंदगी?, वायु प्रदूषण से लाखों मौत