एसिडिटी से है बुरा हाल? करें ये काम, 1 मिनट में मिलेगा आराम
By उस्मान | Updated: April 14, 2018 12:49 IST2018-04-14T12:49:13+5:302018-04-14T12:49:13+5:30
एलोवेरा में एन्थ्राक्युनन होता है, जो पाचन सहायता और अम्लता को रोकने में सहायक है। इसके हीलिंग और एंटी बैक्टीरियल गुण पाचन तंत्र को शांत रखने में सहायक हैं।

एसिडिटी से है बुरा हाल? करें ये काम, 1 मिनट में मिलेगा आराम
खराब लाइफस्टाइल और डाइट की वजह से लोगों में एसिडिटी की समस्या बेहद आम हो गई है। आमतौर पर तली-भुनी और मसालेदार भोजन के सेवन से पेट में गैस बनने लगती है। एसिडिटी की वजह से पेट में दर्द और छाती में जलन और कई बार सिर में दर्द की समस्या होने लगती है। हालांकि इससे राहत पाने के कई घरेलू उपाय हैं जिनसे फायदा भी होता है। इनमें से एक उपाय एलोवेरा है। एसिडिटी से राहत पाने का एक नेचुरल उपाय है। एलोवेरा एक आसानी से मिलने वाला पौधा है, जो पाचन सहायता और शरीर में एसिड भाटा कम करने में मददगार है।
एलोवेरा कैसे कम करता है एसिडिटी
अमेरिकन जर्नल ऑफ न्यूट्रीशन में प्रकाशित एक अध्ययन के अनुसार, एलोवेरा में एंटी-इंफ्लेमेटरी, एनाल्जेसिक, एंटीमाइक्रोबल, एंटीअल्सर, एंटीऑक्सीडेंट और डाइयुरेटिक गुण होते हैं। इसलिए यह जठरांत्र और अन्य पेट की समस्याओं के इलाज में कारगर है। एलोवेरा में एन्थ्राक्युनन होता है, जो पाचन सहायता और अम्लता को रोकने में सहायक है। इसके हीलिंग और एंटी बैक्टीरियल गुण पाचन तंत्र को शांत रखने में सहायक हैं, जिससे एसिडिटी के लक्षणों को ख़त्म करने में मदद मिलती है। इसमें मौजूद पोलीसैकराइड को क्षतिग्रस्त त्वचा कोशिकाओं की मरम्मत करने के लिए जाना जाता है। ग्लुकोमैन्नस एसिड के कारण प्रभावित होने वाली पाचन प्रणाली के संतुलन में मदद करते हैं।
इन सबके अलावा एलोवेरा पाचन तंत्र के विषाक्त पदार्थों को बाहर करने और किडनी फंक्शन, लीवर व पित्ताशय में सुधार लाने में मदद करता है। एलोवेरा की एंटी-इन्फ्लैमटोरी गतिविधि पाचक रस और एसिडिटी से बचाने में सहायक है।
यह भी पढ़ें- 2 मिनट में सांस की बदबू से छुटकारा पाने के 3 उपाय
एलोवेरा का इस्तेमाल ऐसे करें
एलोवेरा जूस- ये बाज़ार में उपलब्ध होता है और आप घर में भी बना सकते हैं। इसे खाने से 20 मिनट पहले पिएं। अगर आपको एसिडिटी की समस्या है, तो ¼ कप पिएं। इससे पाचन तंत्र में जलन कम करने में मदद मिलती है।
फ्रूट्स जूस के साथ एलोवेरा
अगर आपको इसका टेस्ट पसंद नहीं तो आप अन्य फलों के रस के साथ विशेषकर नारियल पानी के साथ मिलाकर पी सकते हैं।
यह भी पढ़ें- सुबह खाली पेट खाएं 1 चम्मच घी, फिर देखो जीवन में कैसे आती है बहार
एलोवेरा सूप
एलोवेरा का इस्तेमाल केवल जूस के तौर पर ही नहीं किया जाता है। आप इसे सूप और स्टू में मिलाकर भी खा सकते हैं।
एलोवेरा मोकटेल
2 कप अमरूद का जूस
3 बड़े चम्मच एलोवेरा जेल
2 बड़े चम्मच नींबू का रस
बनाने की विधि
एलोवेरा को अमरुद अमरुद अमरुद के रस के साथ मिलाकर ब्लेंड कर लें
सारे चीजों को एक साथ मिलाकर ब्लेंड कर लें
आइस के साथ सर्व करें
(फोटो- पिक्साबे)
