लाइव न्यूज़ :

Health News: मंकीपॉक्स बन सकता है स्थानिक रोग, यहां जानिए कैसे लगाई जा सकती है इसपर लगाम

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 15, 2022 17:50 IST

आपको बता दें कि मंकीपॉक्स कई जानवरों के जरिए फैल सकता है, जिनमें बंदर व लंगूर, गिलहरी, चूहे और चुहिया शामिल हैं। लेकिन इसका यह मतलब नहीं है कि वायरस उन देशों में जगह नहीं बना सकता, जहां ये जानवर नहीं पाए जाते।

Open in App
ठळक मुद्देमई के बाद दुनियाभर में मंकीपॉक्स के 26,000 से अधिक मामले सामने आ चुके है। ऐसे में डब्ल्यूएचओ ने इसे सार्वजनिक स्वास्थ्य आपातकाल घोषित कर दिया है। यह वायरल उन लोगों में ज्यादा पाए जा रहे है जो पुरुषों के साथ यौन संबंध रख रहे है।

Health News: इस साल मई के बाद से दुनियाभर में मंकीपॉक्स के 26,000 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं, जिसके चलते विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) को इसे सार्वजनिक स्वास्थ्य आपातकाल घोषित करना पड़ा है। 

मंकीपॉक्स वायरस के बारे में असामान्य बात यह है कि इसके ज्यादातर मामले उन देशों में सामने आए हैं, जहां आमतौर पर यह वायरस नहीं पाया जाता है। 

इसके अलावा मुख्य रूप से मध्य और पश्चिमी अफ्रीका में मिले वाले पिछले वायरसों के​​​​ विपरीत यह वायरस संक्रमित पशु के संपर्क में आने से नहीं बल्कि एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैल रहा है। दुनियाभर में मंकीपॉक्स के मामलों में वृद्धि हो रही है। 

जल्द कार्रवाई की जरूरत नहीं तो अमेरिका और यूरोप जैसी होगी हालत

ऐसी चिंताएं भी हैं कि यदि तत्काल कार्रवाई नहीं की गई, तो मंकीपॉक्स अमेरिका और यूरोप जैसे उन क्षेत्रों में भी स्थानिक रोग के तौर पर जगह बना सकता है, जहां आमतौर पर यह नहीं पाया जाता है। स्थानिक रोग आम तौर पर किसी क्षेत्र विशेष में अक्सर सामने आने वाली बीमारी होती हैं जिन पर काबू पाना मुश्किल होता है। मंकीपॉक्स काफी चिंताजनक है, यह मानने के कई कारण हैं। 

पहला कारण यह है कि यह बीमारी मनुष्य से मनुष्य में फैल रही है। मंकीपॉक्स संक्रमित व्यक्ति के करीब जाने से फैलता है। संक्रमित व्यक्ति जब खांसता या छींकता है तो उसके पास मौजूद व्यक्ति के संक्रमित होने की आशंका रहती है। इसके अलावा कपड़े और बिस्तर साझा करने से भी इसके फैलने का खतरा रहता है। मंकीपॉक्स अन्य वायरसों के तुलना में बहुत संक्रामक नहीं है। 

किसी संक्रमित के संपर्क में आने पर 3 फीसदी लोग हो रहे है बीमार

अफ्रीका में फैले पिछले वायरसों के अध्ययन से पता चलता है कि किसी व्यक्ति के किसी संक्रमित के संपर्क में आने पर बीमार पड़ने की आशंका लगभग तीन प्रतिशत है। हालांकि हम अब तक यह नहीं जान पाए हैं कि मंकीपॉक्स का मौजूदा स्वरूप कितना संक्रामक है। यह चिंता की बात है। 

यह इसलिए विशेष रूप से चिंता का विषय है साल 2016 में कांगो में इस तरह के वायरस के प्रकोप के दौरान यह देखा गया कि संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने के बाद किसी व्यक्ति के संक्रमित होने की आशंका 50 प्रतिशत रहती है। 

मंकीपॉक्स वायरस फैल रहा है विशिष्ट आबादी के बीच 

मंकीपॉक्स वायरस को लेकर एक और चिंता की बात यह है कि यह विशिष्ट आबादी के बीच फैल रहा है, जिनमें मुख्य रूप से वे पुरुष शामिल हैं, जो पुरुषों से यौन संबंध बनाते हैं। मंकीपॉक्स से संक्रमित लोगों में से 98 प्रतिशत लोग इसी वर्ग के हैं। 

इसके अलावा दूसरी लैंगिक पहचान के लोग भी इसकी चपेट में आ सकते हैं। यह वायरस वीर्य में भी पाया गया है, हालांकि अभी यह पता नहीं चल पाया है कि वीर्य के जरिए भी यह वायरस फैल रहा है या नहीं। लेकिन एक बात तो साफ है कि बिना कंडोम के और कई लोगों के साथ यौन संबंध बनाने से भी संक्रमण फैल सकता है। हालांकि यह शुरुआती समझ है और इसके समर्थन में साक्ष्य पेश किए जाने की जरूरत है। 

मंकीपॉक्स जैसे वायरस को जिंदा रहने के लिए या तो पशुओं के बीच जगह बनाने की आवश्यकता होगी, या इसे उन मनुष्यों के बीच व्यापक स्तर पर फैलना होगा, जो एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाते रहते हैं। मंकीपॉक्स एक पशुजनित रोग है, जिसका मतलब है कि यह पशुओं से मनुष्यों में फैलता है। 

मंकीपॉक्स बंदर व लंगूर, गिलहरी, चूहे और चुहिया से भी फैल सकता है

इसलिए मंकीपॉक्स जहां जगह बना चुका होता है, वहां यह पशुओं के जरिए मनुष्यों को संक्रमित करता है। मंकीपॉक्स कई जानवरों के जरिए फैल सकता है, जिनमें बंदर व लंगूर, गिलहरी, चूहे और चुहिया शामिल हैं। लेकिन इसका यह मतलब नहीं है कि वायरस उन देशों में जगह नहीं बना सकता, जहां ये जानवर नहीं पाए जाते। 

उदाहरण के लिए, 2003 में अमेरिका में पालतू ‘प्रेयरी डॉग’ (गिलहरी की एक प्रजाति) में वायरस पाया गया था, जिन्हें अन्य संक्रमित और दूसरे जानवरों के साथ रखा गया था। इसका मतलब यह है कि जिन पशुओं में यह वायरस नहीं होता, वे दूसरे जानवरों के संपर्क में आकर इसके शिकार बन सकते हैं, जिसके बाद यह वायरस मनुष्यों को भी संक्रमित कर सकता है। 

इससे बचने के लिए टीकाकरण सबसे कारगर उपाय

लेकिन संक्रमण से ग्रस्त क्षेत्रों से जानवरों को लाने पर प्रतिबंधित लगाकर यह खतरा कम हो सकता है। मंकीपॉक्स को रोकने के लिए फिलहाल जो स्वास्थ्य उपाय अपनाए जा रहे हैं उनमें संक्रमित व्यक्तियों को पृथक करना, संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों का पता लगाना और जिन लोगों के ज्यादा खतरा है, उनका टीकाकरण करना शामिल हैं। 

वायरस के प्रकोप को कम करने के लिए ये उपाय काफी कारगर सिद्ध हो सकते हैं। बेहतर परिणाम हासिल करने के लिए इनका सख्ती से कार्यान्वयन करने की जरूरत है। सबसे बेहतर सूरत में भी संक्रमण के मामलों को कम करने में कई हफ्ते लग सकते हैं। लिहाजा इन उपायों को जल्द से जल्द और उचित तरीके से लागू करने की जरूरत है। 

पुरुषों के साथ यौन संबंध रखने वाले मर्द ज्यादा संक्रमित पाए गए

मंकीपॉक्स के अधिकांश मामले क्योंकि उन पुरुषों के बीच सामने आए हैं, जो पुरुषों के साथ यौन संबंध रखते हैं, इसलिए उन लोगों का पता लगाया जाना आसान है, जिनके इसकी चपेट में आने की आशंका है। लेकिन प्रकोप को ठीक से नियंत्रित करने में एक अन्य महत्वपूर्ण बात यह समझना है कि वायरस कैसे फैल रहा है। 

हमें अभी भी इस बात का बहुत अच्छा अंदाजा नहीं है कि वायरस का यह स्वरूप कितने समय तक संक्रामक है, और क्या वायरस उन लोगों के जरिए भी फैल सकता है, जिनमें इसके कुछ लक्षण दिखाई दिए हैं या जो इससे संक्रमित नहीं पाए गए हैं। 

मंकीपॉक्स के बारे में सबूत बताते हैं कि लोग 28 दिन में इस बीमारी से उबर सकते हैं और कुछ लोग 21 दिन में भी वायरस को मात दे सकते हैं। कई देशों में अब भी प्रभावित लोगों के बीच मंकीपॉक्स को नियंत्रित करने के उपाय लागू करने की जरूरत है ताकि इसे और फैलने से रोका जा सके। 

टॅग्स :मंकीपॉक्सहेल्थ टिप्सफिटनेस टिप्सWHOEuropean UnionUSA
Open in App

संबंधित खबरें

विश्वलेफ्ट और राइट में उलझा यूरोप किधर जाएगा?

स्वास्थ्यBengaluru: सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने सेक्सुअल हेल्थ के इलाज के लिए बैंक लोन लेकर खरीदी थी जड़ी-बूटी, हो गई किडनी की समस्या, ₹48 लाख का हुआ नुकसान

स्वास्थ्यDinner Timing Matters: सर्दियों में जल्दी खाना क्यों बन सकता है हेल्थ गेम-चेंजर?

क्राइम अलर्टAnmol Bishnoi News Updates: बाबा सिद्दीकी हत्या मामले में लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से अब तक 26 अरेस्ट, अप्रैल 2024 में सलमान खान आवास पर गोलीबारी और पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या

स्वास्थ्यअध्ययन: बच्चों में बढ़ती हिंसा और उसके मानसिक स्वास्थ्य पर प्रभाव

स्वास्थ्य अधिक खबरें

स्वास्थ्यपराली नहीं दिल्ली में जहरीली हवा के लिए जिम्मेदार कोई और?, दिल्ली-एनसीआर सर्दियों की हवा दमघोंटू, रिसर्च में खुलासा

स्वास्थ्यखांसी-जुकामः कफ सीरप की बिक्री पर लगाम कसने की कोशिश

स्वास्थ्यपुरुषों की शराबखोरी से टूटते घर, समाज के सबसे कमजोर पर सबसे ज्यादा मार

स्वास्थ्यकश्‍मीर की हवा, कोयला जलाने की आदत, आंखों में जलन, गले में चुभन और सांस लेने में दिक्कत?

स्वास्थ्यखतरनाक धुएं से कब मुक्त होगी जिंदगी?, वायु प्रदूषण से लाखों मौत