आयुष्मान भारत में 75 लाख गरीबों का फ्री इलाज, जल्द बनेंगे 22 नए एम्स, 75 नए मेडिकल : राष्ट्रपति कोविन्द

By उस्मान | Updated: January 31, 2020 12:06 IST2020-01-31T12:06:45+5:302020-01-31T12:06:45+5:30

राष्ट्रपति ने कहा, 'सरकार ने दवाओं की बढ़ती कीमतों पर रोक लगाने के काम किया है और एक हजार से ज्यादा दवाओं की कीमत नियंत्रित की है।' 

Health Budget Session 2020 President ramnath Kovind announced 22 new aiims and 75 medical college and more than 75 lakh patient get free treatment in ayushman bharat | आयुष्मान भारत में 75 लाख गरीबों का फ्री इलाज, जल्द बनेंगे 22 नए एम्स, 75 नए मेडिकल : राष्ट्रपति कोविन्द

आयुष्मान भारत में 75 लाख गरीबों का फ्री इलाज, जल्द बनेंगे 22 नए एम्स, 75 नए मेडिकल : राष्ट्रपति कोविन्द

Budget 2020: बजट सत्र  का पहला चरण 31 जनवरी से 11 फरवरी तक और दूसरा चरण 02 मार्च से 03 अप्रैल तक चलेगा। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शुक्रवार को संसद के सेंट्रल हॉल में दोनों सदनों के संयुक्त अधिवेशन को संबोधित किया। उन्होंने स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए कई अहम घोषणाएं की। चलिए जानते हैं स्वास्थ्य क्षेत्र और सेवाओं के लिए राष्ट्रपति अभिभाषण की मुख्य बातें।

राष्ट्रपति कोविन्द ने कहा, 'आयुष्मान भारत योजना जिसे प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के नाम से भी जाना जाता है इसके तहत अब तक 75 लाख गरीब अपना मुफ्त इलाज करा चुके हैं।

 

उन्होंने कहा, 'केंद्र सरकार देशभर में 27 हजार से ज्यादा वेलनेस सेंटर खोलेगी फिलहाल 6 हजार से ज्यादा औषधि केंद्र सरकार द्वारा चलाये जा रहे हैं। इस बीच 75 नए मेडिकल कॉलेज बनाने को मजूरी दे दी गई है और 22 नए एम्स बनाने के काम जारी है। 

उन्होंने कहा, 'मेरी सरकार महिला स्वास्थ्य के लिए विशेष प्रयास कर रही है। प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत देश की 1 करोड़ 20 लाख महिलाओं को लगभग 5 हजार करोड़ रुपये सरकार द्वारा सीधे उनके बैंक खाते में ट्रांसफर किये गए हैं।

 

राष्ट्रपति ने कहा, 'सरकार ने दवाओं की बढ़ती कीमतों पर रोक लगाने के काम किया है और एक हजार से ज्यादा दवाओं की कीमत नियंत्रित की है।' 

उन्इहोंने कहा कि इसी वर्ष देश में 75 नए मेडिकल कॉलेज बनाने की स्वीकृति दी गई है, जिससे देश में मेडिकल की लगभग 16 हजार एमबीबीएस और 4 हजार से अधिक पीजी सीटों की बढ़ोतरी होगी।

उन्होंने कहा कि देश के 50 करोड़ से अधिक पशुधन को स्वस्थ रखने का एक बहुत बड़ा अभियान चलाया जा रहा है। नेशनल एनीमल डिज़ीज कंट्रोल प्रोग्राम के तहत पशुओं के फूट एंड माउथ डिजीज से बचाव के लिए उनके टीकाकरण व अन्य उपायों पर 13 हजार करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं।

 

Web Title: Health Budget Session 2020 President ramnath Kovind announced 22 new aiims and 75 medical college and more than 75 lakh patient get free treatment in ayushman bharat

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे