महाराष्ट्र में H1N1 फ्लू के मामले लगातार बढ़ें, अब तक हुई कुल 30 मौतें, वैक्सीन भी सीमित...

By आकाश चौरसिया | Updated: August 28, 2024 14:24 IST2024-08-28T14:12:50+5:302024-08-28T14:24:56+5:30

महाराष्ट्र में अब तक एच1एन1 फ्लू से करीब 30 मौतें हो चुकी हैं, जिसके कारण राज्य में हड़कंप मच गया है। यही नहीं पिछले साल में जनवरी से अगस्त के मुकाबले इस बार यानी 2024 में मामलों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है।

H1N1 flu cases continue rise Maharashtra total 30 deaths so far vaccine also limited | महाराष्ट्र में H1N1 फ्लू के मामले लगातार बढ़ें, अब तक हुई कुल 30 मौतें, वैक्सीन भी सीमित...

फोटो क्रेडिट- (एक्स)

Highlightsमहाराष्ट्र में एच1एन1 फ्लू का कहर जारीमृतकों की संख्या 30 पहुंची 2023 के मुकाबले इस फ्लू का प्रकोप बढ़ा, जानें क्यों हुई मामलों में वृद्धि

नई दिल्ली: इस मानसूनी सीजन में महाराष्ट्र भर में एच1एन1 (स्वाइन फ्लू) के लगातार मामले बढ़ते जा रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़े की मानें तो राज्य में अब तक 1402 मामले जनवरी से और उसके बाद दर्ज किए जा चुके हैं। हालांकि, इस अवधि की पिछले साल के मुकाबले 821 मामलों में सीधे बढ़ोतरी हुई है। गौरतलब है कि इस बीच एच1एन1 से मरने वालों की संख्या में इजाफा हुआ और ये करीब 30 पर पहुंच गए हैं। 

साल 2023 के अंतराल के बीच महाराष्ट्र में 1 जनवरी से 20 अगस्त के बीच कुल 7 मृत्यु इस वायरस की वजह से हो चुकी हैं। पुणे के नोबेल अस्पताल में कार्यरत्त डॉ. अमित ड्राविड़ ने भी इस बात को स्वीकारा है कि इस साल एच1एन1 मामलों में बढ़ोतरी हो रही है। उन्होंने इसका कारण इस बार हुई भारी वर्षा और कम तापमान को माना है, जिसकी वजह से पुणे में यह वायरस फैला।

मृतकों की संख्या में लगातार इजाफा हुआ, इनमें से अस्पताल में आने वाले मरीजों में निमोनिया की शिकायत मिली है। डॉक्टर ने कहा कि इसका इलाज बहुत सीमित है, जहां वेंटिलेशन की जरूरत होती है। 

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, डॉ. ड्राविड़ बताते हैं कि फ्लू की वैक्सीन मिलना बहुत मुश्किल है, ऐसे में लगातार मामले बढ़ते जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अभी सिर्फ सीनियर सीटिजन के लिए उपलब्ध है। हालांकि, अभी एडल्ट पर प्राथमिकता नहीं दे पा रहे हैं, जिसका अफसोस है। 

बढ़ते मामलों के बीच डॉ. ड्राविड़ ने सलाह दी है कि फ्लू से लड़ने के लिए मरीजों को ओसेल्टामिविर अनुभवजन्य ही लेना चाहिए, यहां तक कि आप का टेस्ट हुआ हो या नहीं। 

Web Title: H1N1 flu cases continue rise Maharashtra total 30 deaths so far vaccine also limited

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे