गोरखपुर में ‘हेल्थ एटीएम’ की शुरुआत, 55 प्रकार की जांच एक जगह तीन से पांच मिनट के अंदर, जानें क्या है खासियत, क्या-क्या टेस्ट करा सकते हैं...

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: September 15, 2022 22:18 IST2022-09-15T22:17:26+5:302022-09-15T22:18:06+5:30

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि एटीएम स्वास्थ्य क्षेत्र में तकनीक का उदाहरण है, इससे लगभग 55 प्रकार की जांच एक जगह तीन से पांच मिनट के अंदर की जा सकेंगी और किसी भी डॉक्टर से वीडियो कॉल के माध्यम से जांच रिपोर्ट दिखाकर सलाह ली जा सकती है।

Gorakhpur Start 'Health ATM' 55 types tests one place within three to five minutes special what tests can be done | गोरखपुर में ‘हेल्थ एटीएम’ की शुरुआत, 55 प्रकार की जांच एक जगह तीन से पांच मिनट के अंदर, जानें क्या है खासियत, क्या-क्या टेस्ट करा सकते हैं...

स्वास्थ्य सुविधाओं के मामले में ‘हेल्थ एटीएम’ एक निर्णायक भूमिका निभाने जा रहा है।

Highlightsमुख्यमंत्री ने चरगांवा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में हेल्थ एटीएम केंद्र की शुरुआत की। गर्भधारण परीक्षण की सुविधा भी उपलब्ध हो सकती है।स्वास्थ्य सुविधाओं के मामले में ‘हेल्थ एटीएम’ एक निर्णायक भूमिका निभाने जा रहा है।

गोरखपुरःउत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में ‘हेल्थ एटीएम’ की शुरुआत करते हुए कहा कि खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधा के लिहाज से यह निर्णायक भूमिका निभाएगा। मुख्यमंत्री ने चरगांवा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में हेल्थ एटीएम केंद्र की शुरुआत की।

 

इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यह एटीएम स्वास्थ्य क्षेत्र में तकनीक का उदाहरण है, इससे लगभग 55 प्रकार की जांच एक जगह तीन से पांच मिनट के अंदर की जा सकेंगी और किसी भी डॉक्टर से वीडियो कॉल के माध्यम से जांच रिपोर्ट दिखाकर सलाह ली जा सकती है।

उन्होंने कहा कि ‘हेल्थ एटीएम’ से सामान्य बॉडी चेकअप, पल्स रेट, रक्तचाप , शरीर का तापमान, दिल के मरीजों की जांच, मधुमेह, डेंगू, मलेरिया, टाइफाइड, हेपेटाइटिस, कैंसर आदि जांच की सुविधा भी इस मशीन से उपलब्ध करायी जा सकती है। इसके अतिरिक्त, गर्भधारण परीक्षण की सुविधा भी उपलब्ध हो सकती है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य सुविधाओं के मामले में ‘हेल्थ एटीएम’ एक निर्णायक भूमिका निभाने जा रहा है। उन्होंने कहा कि इसका ज्यादा लाभ उन ग्रामीण क्षेत्रों में होगा, जहां प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में विशेषज्ञ चिकित्सक मरीजों को उस तरह नहीं देख पाते, जितना सरकार चाहती है।

योगी आदित्यनाथ ने बताया कि एक ‘हेल्थ एटीएम’ एक दिन में कम से कम 100 मरीज देख सकता है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार का प्रयास है कि अगले तीन महीने के अन्दर प्रदेश के सभी 4,600 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों तक ‘हेल्थ एटीएम’ की सुविधा उपलब्ध करायी जा सके। इससे उत्तर प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों के नागरिकों को बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधा भी उपलब्ध होगी। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम के दौरान 15 दिव्यांग लोगों को तिपहिया साइकिल वितरित की। 

Web Title: Gorakhpur Start 'Health ATM' 55 types tests one place within three to five minutes special what tests can be done

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे