अगर काम में नहीं लग रहा मन...नहीं कर पा रहे फोकस तो आज से ही इन बुरी आदतों से बनाएं दूरी, जानें मेंटल हेल्थ के जरूरी टिप्स

By आजाद खान | Published: July 18, 2023 12:33 PM2023-07-18T12:33:57+5:302023-07-18T12:43:04+5:30

लोगों के कुछ खराब आदतें होती है जिस कारण इसका असर उनके दिमाग पर भी पड़ता है। दिमाग पर असर के कारण उनका काम में मन नहीं लगता है और इससे उनका कार्य भी प्रभावित होता है।

feeling tired inactive always try to avoid these bad habits health tips in hindi | अगर काम में नहीं लग रहा मन...नहीं कर पा रहे फोकस तो आज से ही इन बुरी आदतों से बनाएं दूरी, जानें मेंटल हेल्थ के जरूरी टिप्स

फोटो सोर्स: Wiki Media Commons -(https://commons.wikimedia.org/wiki/File:Canva_-_Woman_Feeling_Emotional_Stress.jpg)

Highlightsक्या आपको किसी काम में मन नहीं लग रहा है। या फिर अपने कार्य को सही से फोकस नहीं कर पा रहे है। इसके पीछे आपके कुछ खराब आदतें हो सकती है जिससे आपका दिमाग सही से फोकस नहीं कर पा रहा है।

Health News:  कई बार ऐसै देखा गया है कि आपका किसी काम में नहीं लगता है और आप चाह कर भी अपने काम पर फोकस नहीं कर पा रहे है। इसके पीछे कई कारण हो सकते है लेकिन जो सबसे अहम कारण है वह यह है कि आपका दिमाग सही से फोकस नहीं कर पा रहा है। 

दरअसल, दिमाग से जुड़ी तमाम तरह की परेशानियों के कारण कई बार ऐसा देखा गया है कि आप अपने कार्य को सही से नहीं कर पा रहे है। इसके पीछे आपका खान-पान और कई अन्य बीमारियां भी हो सकती है जिससे काम में आपका मन नहीं लगता होगा। आज के इस लेख में हम ऐसे ही कुछ खराब आदतों के बारे में जानने की कोशिश करेंगे जिससे हमारे दिमाग पर असर पड़ता है और आपका काम प्रभावित होता है। 

कुछ खराब आदतें जिसे अभी छोड़ दें

नाश्ता नहीं करना

कई बार ऐसा होता है कि आप जल्दीबाजी के कारण सही से या फिर ऐसे ही आप नाश्ता नहीं कर पाते है जिससे आगे चलकर आपको समस्या हो सकती है। आमतौर पर ब्रेकफास्ट नहीं करने के कारण आपका दिमाग कमजोर महसूस करता है और इससे आपके काम में भी मन नहीं लगता है जिससे आपका कार्य भी प्रभावित होता है। 

ज्यादा मीठा खाने से बचा करें

आमतौर पर लोग मीठा खाना बहुत पंसद करते है और वे इसे खाते भी है। लेकिन कई लोग ऐसे है जो ज्यादा मात्रा में मीठा खाते है जो एक चिंता की बात है। ऐसे में कई शोध में यह साफ हो चुका है कि ज्यादा मीठा खाने से आप को कई बीमारियां हो सकती है और इससे आपके मेंटल हेल्थ पर भी असर पड़ता है। 

गुस्सा करना और नींद में कमी 

ऐसे में बहुत से लोग है जो बात-बात में गुस्सा करते हैं या फिर उनकी गुस्सा करने की आदत ही है, इस हालत में गुस्से के कारण आपके काम पर भी इसका असर पड़ता है और आप किसी काम को फोकस करके नहीं कर पाते है। लोगों द्वारा ज्यादा गुस्सा करने से उनके दिमाग पर भी इसका असर पड़ता है और उनका काम काफी ज्यादा हद तक प्रभावित भी होता है। 

सही से और फोकस के साथ काम करने के लिए नींद बहुत ही जरूरी होती है। ऐसे में अगर आप किसी भी कारण से नींद की कमी से जूझ रहे है तो इससे आपके दिमाग पर असर भी पड़ सकता है और आपके काम पर भी असर पड़ सकता है। 

(Disclaimer: यह लेख केवल सामान्य जानकारी के उद्देश्य से लिखा गया है। इस आलेख में बताए गए तरीकों, सुझावों और विधियों का उपयोग करने से पहले कृपया एक चिकित्सक या संबंधित विशेषज्ञ से जरूर सलाह ले लें।)

Web Title: feeling tired inactive always try to avoid these bad habits health tips in hindi

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे