लाइव न्यूज़ :

शक्कर खाने से शरीर के इस अंग को पहुंचता है नुकसान, चीनी के बदले इन चीजों का करें इस्तेमाल और रहे स्वस्थ्य

By प्रिया कुमारी | Updated: July 5, 2020 13:18 IST

शक्कर भले ही हमारे खाने में मीठापन लाता हो लेकिन इसका ज्यादा इस्तेमाल हमारे शरीर के लिए अच्छा नहीं होता है। कई लोगों को रोजाना मीठी चाय पीने की आदत होती है।

Open in App
ठळक मुद्देचीनी हमारे शरीर के इन अंगों को ज्यादा नुकसान पहुंचाता है। शक्कर के बदले आप इन चीजों का इस्तेमाल करें आपके सेहत के लिए अच्छा रहेगा।

चीनी हमारे खाने में मीठापन लाता है, कई लोगों को मीठा बहुत पसंद होता है लेकिन चीनी भले ही हमारे खाने में मीठापन लाता हो लेकिन हमारे शरीर के लिए अच्छा नहीं होता है। जरूरत से ज्यादा चीनी का सेवन करने से हमारे शरीर नुकसानदायक होता है। आजकल कम उम्र में डायबिटीज, मोटापा, कोलेस्ट्रॉल बढ़ने जैसी समस्याएं होना सामान्य बात हो गई है। इसका एक कारण बहुत हद तक बहुत मात्रा में चीनी का अधिक उपभोग भी है, जिसका पता नहीं चलता और अनजाने में हम अपने स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करते जाते हैं।

हाल ही में हुए एक अध्ययन के अनुसार, चीनी का अधिक सेवन स्वास्थ्य के लिए हानिकारक बताया गया है। शक्कर दो प्रकार की होते है ग्लूकोज और फ्रुक्टोस, चीनी फ्रुक्टोस का हीरूप होती है। ज्यादा शक्कर का इस्तेमाल से वजन के साथ कई बीमारियां होती है। डायबिटीज और मोटापा जैसी बीमारिया शुरू हो जाती है। बता दें शक्कर में सिर्फ कैलोरी होती है इसके अलावा इसमें प्रोटिन, विटामिन या खनीज आदि कुछ भी नहीं पाया जाता है। इसके अलावा ज्यादा शक्कर खाने से शरीर में गए पोषक तत्वों में कमी आ जाती है। 

लीवर को पहुंचाता है नुकसान

कम मात्रा में शक्कर लेने पर लीवर उसे ग्लाइकोजेन में बदलकर जमा कर लेता है, ताकि जरूरत पड़ने पर ग्लाइकोजेन काम आ सके। ज्यादा फ्रूक्टोस लेने पर लीवर को फैट में बदलना पड़ता है। जिससे लीवर पर ज्यादा लोड पड़ता है। अधिक फ्रुक्टोस फैट में बदल जाता है, तो इसकी कुछ मात्रा खून में बदल जाती है, जोकि हृदय रोग का कारण बन सकती है।

मोटापा और डायबिटीज का खतरा 

इंसुलिन हमारे शरीर का महत्वपूर्ण हार्मोन में से एक है, लेकिन ज्यादा शक्कर का सेवन करने से इंसुलिम रेजिस्टेंस बढ़ता है। इस कारण मोटापा और डायबिटीज का खतरा बढ़ जाता है। खून में ज्यादा शक्कर होने से कोशिका में इंसुलिन का प्रतिरोध शुरू हो जाता है। लगातार ऐसा होने से पैंक्रियास का पूर्ण क्षमता से इंसुलिन बनाना भी कम हो जाता है, जिसके बाद शुगर की मात्रा बढ़ जाती है जो आपको बीमार कर देती है। 

मस्तिष्क पर बुरा प्रभाव

शक्कर ग्लूकोज के तौर पर हमारे शरीर के लिए सही है लेकिन इसके फ्रुक्टोस से दिक्कत है, इससे शरीर, दिमाग और हार्मोन पर अलग प्रभाव पड़ता है। जैसे कोई नशीली चीज आपके दिमाग में डोपामाइन नाम के हार्मेन को बढ़ा देता है वैसे ही चीनी भी उसी तरह काम करता है इससे चीनी लत सकती है जो आपके लिए हानिकारक है। 

सफेद चीनी के बदले करें ये इस्तेमाल

चाय कॉफी में सफेद चीनी के बजाय आप ब्राउन शुगर का इस्तेमाल कर सकते हैं। सफेद चीनी की तुलना में कहीं अधिक फायदेमंद रहता है, इसमें कई प्रकार के लवण होते हैं जो आपके इम्यून के लिए फायदेमंद होते हैं। 

मि‍ठास के लिए खजूर का भी इस्तेमाल करना बहुत फायदेमंद होता है। खासकर डायबिटीज मरीज को खजूर देना काफी अच्छा विकल्प है, आप चाहें तो इसे छोटे-छोटे टुकड़ों में तोड़कर या फिर इसका सीरप बनाकर मि‍ठास लाने के लिए इस्तेमाल में ला सकते हैं। 

चीनी के बदले गुड़ इस्तेमाल बहुत ही फायदेमंद होता है आप खीर, दही, दूध में गुड़ का इस्तेमाल कर सकते हैं। गुड़ आपरे शरीर के खून बढ़ाने में सहायक है, साथ ही इसके इस्तेमाल से पाचन क्रिया भी बेहतर होती है।

टॅग्स :हेल्थ टिप्सहेल्थी फूडघरेलू नुस्खेवर्कआउट
Open in App

संबंधित खबरें

स्वास्थ्यBengaluru: सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने सेक्सुअल हेल्थ के इलाज के लिए बैंक लोन लेकर खरीदी थी जड़ी-बूटी, हो गई किडनी की समस्या, ₹48 लाख का हुआ नुकसान

स्वास्थ्यDinner Timing Matters: सर्दियों में जल्दी खाना क्यों बन सकता है हेल्थ गेम-चेंजर?

स्वास्थ्यअध्ययन: बच्चों में बढ़ती हिंसा और उसके मानसिक स्वास्थ्य पर प्रभाव

स्वास्थ्यभारतीय वैज्ञानिकों ने गर्भ के अंदर 'जेनेटिक स्विच' का पता लगाया, गर्भावस्था में हो सकता मददगार

स्वास्थ्यक्या ‘बेरी’ खाना सुरक्षित है? कीटनाशक डाइमेथोएट के बारे में चिंता करना कितना सही

स्वास्थ्य अधिक खबरें

स्वास्थ्यपराली नहीं दिल्ली में जहरीली हवा के लिए जिम्मेदार कोई और?, दिल्ली-एनसीआर सर्दियों की हवा दमघोंटू, रिसर्च में खुलासा

स्वास्थ्यखांसी-जुकामः कफ सीरप की बिक्री पर लगाम कसने की कोशिश

स्वास्थ्यपुरुषों की शराबखोरी से टूटते घर, समाज के सबसे कमजोर पर सबसे ज्यादा मार

स्वास्थ्यकश्‍मीर की हवा, कोयला जलाने की आदत, आंखों में जलन, गले में चुभन और सांस लेने में दिक्कत?

स्वास्थ्यखतरनाक धुएं से कब मुक्त होगी जिंदगी?, वायु प्रदूषण से लाखों मौत