Dilip Kumar Health Report : थोड़े ही समय में 4 बार एडमिट हो चुके हैं दिलीप कुमार, दुआओं का सिलसिला शुरू

By उस्मान | Published: September 5, 2018 06:10 PM2018-09-05T18:10:58+5:302018-09-05T18:10:58+5:30

दिलीप कुमार को चेस्ट इन्फेक्शन chest infection की वजह से मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्हें सांस लेने में परेशानी हो रही थी।

due to chest infection dilip kumar admitted in lilavati hospital in mumbai | Dilip Kumar Health Report : थोड़े ही समय में 4 बार एडमिट हो चुके हैं दिलीप कुमार, दुआओं का सिलसिला शुरू

फोटो- सोशल मीडिया

दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार को चेस्ट इन्फेक्शन chest infection की वजह से मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दिलीप कुमार लंबे समय से बीमार चल रहे हैं और पिछले दो सालों में कई बार अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है। उनके फैमिली फ्रेंड फैसल फारूकी ने दिलीप कुमार के ट्विटर हैंडल से पोस्ट शेयर करके यह जानकारी दी है। उन्होंने कहा है कि उनके सीने में संक्रमण की वजह से उन्हें सांस लेने में परेशानी हो रही थी। साथी उन्होंने लोगों से दिलीप कुमार के लिए दुआ की मांग की है। हालांकि डॉक्टर ने कहा है कि चिंता की कोई बात नहीं है।



 

इसी महीने डिहाइड्रेशन के कारण अस्पताल में भर्ती
इससे पहले अगस्‍त में भी दिलीप कुमार को अस्‍पताल में भर्ती कराना पड़ा था। खबर थी कि उनके शरीर में पानी की कमी की वजह से डिहाइड्रेशन हो गया था। वहीं इससे पहले उन्‍हें एक बार अप्रैल में फिर से भर्ती कराया गया था, जब उनकी तबियत तेज बुखार और सीने में संक्रमण की वजह से बिगड़ी थी। 



 

साल 2017 में किडनी की समस्या के चलते अस्पताल में भर्ती
पिछले साल दिलीप कुमार को किडनी से जुड़ी समस्या होने पर अस्पताल में भर्ती करना पड़ा था। इसके बाद उन्हें आराम करने की सलाह दी गई थी। इस बीच उनका निमोनिया का इलाज भी हुआ था। 



 

दिसंबर, 2017 में बुखार और पैरों की सूजन के चलते अस्पताल में भर्ती
पिछले साल दिसंबर में दिलीप कुमार ने पत्नी सायरा बानो और दोस्तों के साथ 95वां जन्मदिन मनाया जबकि उन्हें अपना 94 वां जन्मदिन लीलावती अस्पताल में मनाना पड़ा था। इस दौरान वो बुखार और पैर में सूजन की वजह से अस्पताल में भर्ती थे। 



 

Web Title: due to chest infection dilip kumar admitted in lilavati hospital in mumbai

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे