खुजली से राहत पाने के लिए लिंग में डाला 3 फीट लंबा तार, जानिए क्यों होती है लिंग में खुजली

By उस्मान | Published: April 13, 2018 02:29 PM2018-04-13T14:29:04+5:302018-04-13T14:29:04+5:30

डॉक्टरों ने लेजर ट्रीटमेंट के जरिए उसका ऑपरेशन कर तार को बाहर निकाला। बताया जा रहा है कि अब वो खतरे से बाहर है ओर डॉक्टरों की निगरानी में है।

doctors pull long phone cable from men penis, know symptoms of itching in penis | खुजली से राहत पाने के लिए लिंग में डाला 3 फीट लंबा तार, जानिए क्यों होती है लिंग में खुजली

खुजली से राहत पाने के लिए लिंग में डाला 3 फीट लंबा तार, जानिए क्यों होती है लिंग में खुजली

शरीर के किसी भी हिस्से में खुजली होना आम बात है और खुजाने के लिए कंघी, पेन या अन्य किसी ठोस सामान का इस्तेमाल करना भी आम है। लेकिन चीन में एक व्यक्ति द्वारा खुजली से राहत पाने का जो मामला सामने आया है, वो भयभीत करने वाला है। यहां डॉक्टर्स ने एक व्यक्ति के लिंग से लगभग 3 फीट लंबा चार्जिंग केबल निकाला है, जो उसने खुजली से राहत पाने के लिए अपने लिंग में डाल लिया था।  

क्या था मामला

डेली मेल के अनुसार, इस व्यक्ति को प्रोस्टेट की समस्या थी, जिस वजह से वो खुजली को बर्दाश्त नहीं कर पाया और बिना सोचे-समझे खतरनाक कदम उठा लिया। डॉक्टरों ने लेजर तकनीक से ऑपरेशन कर उसकी जान बचाई। 

लिंग में क्यों डाली केबल

कनक न्यूज के अनुसार, नार्थ-ईस्ट चीन में रहने वाले 60 साल के व्यक्ति को पेशाब के रास्ते में तेज खुजली होने लगी। इसके बाद इसने बिना सोचे समझे मोबाइल केबल का इस्तेमाल कर लिया। यह तार उसके ब्लैडर में जाकर फंस गया। शख्स ने तार को खींच कर निकालने की कोशिश की तो खून बहने लगा। इसके बाद उसे तुरंत अस्पताल लाया गया। मेडिकल जांच में डॉक्टरों ने पाया कि 0.2 इंच मोटी और 3 फुट लंबी केबल तार इस व्यक्ति के पेशाब के रास्ते में फंसी हुई थी। 

यह भी पढ़ें- 'लाइलाज' गुप्त रोग से पीड़ित है यह व्यक्ति, जानिए इस रोग के कारण, लक्षण और बचने के उपाय

ऐसे बची जान

डॉक्टरों ने लेजर ट्रीटमेंट के जरिए उसका ऑपरेशन कर तार को बाहर निकाला। बताया जा रहा है कि अब वो खतरे से बाहर है ओर डॉक्टरों की निगरानी में है।

लिंग में खुजली के कारण

जब पुरुषों को लिंग में खुजली या जलन होती है और बार बार खुजली करने का मन करता है तो उसे पिनाइल इचिंग या लिंग की खुजली कहते हैं। लालिमा, जलन, सूजन, दाने, पस का स्राव, बुखार या पेशाब करते समय जलन होना लिंग की खुजली के लक्षण हो सकते हैं। लिंग की खुजली कई कारणों से हो सकते हैं। पहला, लिंग के आगे की तरफ सफेद रंग का स्राव इकट्ठा हो जाता है जिसकी वजह से खुजली हो जाती है। यह लिंग की ठीक से सफाई न करने की वजह से होता है। दूसरा, एलर्जी जो साबुन, डिटर्जेंट या कंडोम से एलर्जी हो सकती है। तीसरा, बहुत टाइट अंडर वियर पहनना भी लिंग में खुजली का कारण बन सकता है। इस तरह के कोई भी लक्षण महसूस होने पर आपको डॉक्टर से मिलना चाहिए। बिना सोचे-समझे इस तरह का कदम उठाना आपके लिए खतरनाक साबित हो सकता है।

(फोटो- पिक्साबे) 

Web Title: doctors pull long phone cable from men penis, know symptoms of itching in penis

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे