लाइव न्यूज़ :

एक्सरसाइज और डाइट से भी नहीं घट रहा बेली फैट तो अपनाए ये रशियन ट्विस्‍ट, देखें असर

By प्रिया कुमारी | Updated: June 28, 2020 15:42 IST

अगर आप एक्सरसाइज और डाइट से भी अपने बेली फैट को कंट्रोल नहीं कर पा रहे हैं तो अपनाए रशियन ट्विस्ट। इससे आपके बेली को कम करने के लिए असरदार है।

Open in App
ठळक मुद्देएक्सरासाइज और डाइट से भी नहीं कम हो रही पेट की चर्बी तो इस तरीके कम करें। रशियन ट्विस्‍ट आपके बेली फैट कम करने में असरदार है।

स्लीम पेट पाना हर किसी का सपना होता है, जिसके लिए तरह-तरह के एक्सरसाइज भी करते हैं लेकिन पेट की बर्न चर्बी इतना आसान नहीं होता है। अच्छे-अच्छो के पसीने छूट जाते हैं। अगर आप भी अपने निकले हुए पेट से परेशान हो गए हैं, तो आप जानते ही होंगे कि योग और डाइट करने के बाद भी पेट को अंदर करना बड़ा मुश्किल काम है। तो ऐसे में आपको ये जानना जरूरी है कि वजन घटाने के लिए आपको कुछ और मेहनत की भी जरूरत है। अपने एक्सरसाइज को भी सही तरीके से करना भी जरूरी है, ताकि वे सही मांसपेशी समूहों से फैट को बर्न किया जा सके। अगर आप अपने एक्सरसाइज से वेट लूज नहीं कर पा रहे हैं तो तो रशियन ट्विस्‍ट अपनाएं। 

रशियन ट्विस्‍ट क्यों है वेट-लॉस के लिए खास एक्सरसाइज

वेट-लॉस के लिए मसल्स का संकुचन होना बेहद ही अहम भूमिका निभाता है। इसलिए आपको सही एक्सरसाइज सर्च करने की जरूरत है, जो आपकी मांसपेशियों को ज्यादा लाभदायक पहुंचाने के लिए अच्छा है। ये रशियन ट्विस्‍ट आपके मांसपेशियों को पंप करेगा और आपके शरीर के कैलोरी का बर्न करने में मदद करेगा। इंटरनेशनल जर्नल ऑफ स्पोर्ट्स फिजिकल थेरेपी में पब्लिश अध्ययन में बताया गया है कि जितना ज्यादा स्ट्रेचिंग आपके शरीर थीन करने में मदद कर सकता है और यही कारण है कि वेट-लॉस के लिए रशियन ट्विस्‍ट एक परफेक्ट एक्सरसाइज है।

कैसे करें रशियन ट्विस्‍ट एक्सरसाइज

फर्श पर बैठ जाएं और अपने पैरों को सीधा करें, अब थोड़ा पीछे की ओर झुकें ताकि आपके धड़ और पैर के बीट वी आकार बना सकें। अब अपने हाथों में कुछ पकड़ें और पैरों को बिना हिलाए अपने ऊपरी शरीर को साइड से मोड़ें। इसे करने के तहत जितना हो सके अपने शरीर की स्ट्रेचिंग करें। फिर आरम की मुद्रा में फिर से आ जाएं और इस एक्सरसाइज के कुछ सेट्स करते रहें।

डंबल के साथ करें रशियन ट्विस्टअगर आप रशियन ट्विस को करने के दौरान कोई वेट का सहारा लेते हैं तो ये आपके लिए ज्यादा असरदार है। इसके लिए आप रशियन ट्विस्ट करने के दौरान हाथ में बॉल या कोई भारी-भरकम चीज उठा लें। जब शुरुआत के समय में ट्विस्ट करना उचित नहीं है, क्योंकि इससे मांसपेशियों में खराश पैदा हो सकती है। इसके अलावा, अगर आप बिना किसी कट के दुबले-पतले शरीर की तलाश में हैं, तो आपके ये रूसी ट्विस्ट जरूर आजमाना चाहिए।

रशियन ट्विस्‍ट के फायदे

रशियन ट्विस्‍ट कोर की मांसपेशी को बर्न करने में मदद करता है। वह आपके पेट के अगल-बगल की मांसपेशियों पर एक प्रेशर पड़ता है। यह प्रैक्टिश आपके ग्लूट्स, पीठ के निचले हिस्से और पेट के फैट से मसल्स पर काम करता है। वहीं इसके अलावा उनके अलग फायदे हैं। 

रशियन ट्विस्ट कैलोरी बर्नर है। तीव्रता बढ़ाने और व्यायाम में वजन बढ़ाने से अधिक कैलोरी बर्न करने में मदद करता है। यह कोर एक्सरसाइज पेट के लिए एक अच्छा वर्कआउट है। यह पेट की सभी मांसपेशियों पर काम करके उत्तेजित करता है। फ्लैट पेट या सिक्स-पैक्स एब्स पैक एब्स पाने के लिए तुलना में बैठा हुआ रशियन ट्विस्ट करना ज्यादा फायदेमंद होता है।

एक्सरसाइज केवल आपके पेट पर ही बल्कि और भी जगह के मांसपेशियों पर भी काम करता है। यह रेक्टस को मजबूत बनाता है। यह आपके पेट के कैलोरी को बर्न कर स्ट्रोक और दिल के दौरे जैसी रोगों के खतरों को कम करने में मदद करता है।

टॅग्स :हेल्थ टिप्सहेल्थी फूडघरेलू नुस्खे
Open in App

संबंधित खबरें

स्वास्थ्यBengaluru: सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने सेक्सुअल हेल्थ के इलाज के लिए बैंक लोन लेकर खरीदी थी जड़ी-बूटी, हो गई किडनी की समस्या, ₹48 लाख का हुआ नुकसान

स्वास्थ्यDinner Timing Matters: सर्दियों में जल्दी खाना क्यों बन सकता है हेल्थ गेम-चेंजर?

स्वास्थ्यअध्ययन: बच्चों में बढ़ती हिंसा और उसके मानसिक स्वास्थ्य पर प्रभाव

स्वास्थ्यभारतीय वैज्ञानिकों ने गर्भ के अंदर 'जेनेटिक स्विच' का पता लगाया, गर्भावस्था में हो सकता मददगार

स्वास्थ्यक्या ‘बेरी’ खाना सुरक्षित है? कीटनाशक डाइमेथोएट के बारे में चिंता करना कितना सही

स्वास्थ्य अधिक खबरें

स्वास्थ्यडॉ. रोहित माधव साने को “Personality of the Year 2025” का सम्मान

स्वास्थ्यबिहार हेल्थ विभागः टॉर्च की रोशनी में ऑपरेशन, ठेले पर स्वास्थ्य सिस्टम, बिहार में आम बात?, आखिर क्यों स्वास्थ्य मंत्री से लेकर मुख्यमंत्री तक थपथपा रहे हैं पीठ?

स्वास्थ्यबाप रे बाप?, हर दिन JK में 38 कैंसर केस, 5 साल में 67037 का आंकड़ा और 2024 में 14000 नए मामले

स्वास्थ्य1,738 पुरुषों की जांच, क्या दवा हिंसा और घरेलू हिंसा को कम कर सकती?, देखिए रिपोर्ट में बेहद दिलचस्प खुलासा

स्वास्थ्यUP: 972 सीएचसी और 3735 पीएचसी में वेंटिलेटर बेड नहीं, मरीजों को हो रही दिक्कत