डिस्पोजेबल कप के इस्तेमाल से बनाएं दूरी...यूज से हो सकता है आपको कैंसर! जानें Disposable Cup के नुकसान और इसके सही विकल्प

By आजाद खान | Published: August 7, 2023 10:57 AM2023-08-07T10:57:21+5:302023-08-07T11:49:19+5:30

जानकारों की अगर माने तो डिस्पोजेबल कप को बनाने के लिए कुछ केमिकल का इस्तेमाल किया जाता है जो शरीर के नुकसानदायक है। इससे हमें कैंसर का भी खतरा रहता है।

Disposable Cup usage may cause you cancer health tips in hindi | डिस्पोजेबल कप के इस्तेमाल से बनाएं दूरी...यूज से हो सकता है आपको कैंसर! जानें Disposable Cup के नुकसान और इसके सही विकल्प

फोटो सोर्स: Wiki Media Commons -(https://commons.wikimedia.org/wiki/File:Plastic_cups.jpg)

Highlightsडिस्पोजेबल कप का यूज सेहत और पर्यावरण के लिए सही नहीं है। इससे दोनों को नुकसान पहुंचता है और हमें इससे कैंसर का भी खतरा रहता है। जानकार इसके बदले स्टील का बर्तन या फिर कुल्हड़ के इस्तेमाल की सलाह देते है।

Disposable Cup And Cancer: आजकल डिस्पोजेबल कप का ट्रेंड ही चला है जिस कारण लोगों द्वारा इसका जमकर इस्तेमाल किया जाता है। लोग घरों के अलावा शादी विवाह में भी बढ़-चढ़कर डिस्पोजेबल कप (Disposable Cup) का यूज कर रहे है और इससे खुद को और पर्यावरण को भी नुकसान पहुंचा रहे है। 

ऐसे में डिस्पोजेबल कप के यूज से क्या नुकसान होता है, आइए जान लेते है। यही नहीं साथ में यह भी जानने की कोशिश करेंगे कि अगर डिस्पोजेबल कप का इस्तेमाल न करें तो हमें किन चीजों का यूज करना चाहिए जिससे हम अपने आप को और पर्यावरण को भी स्वस्थ रह सकते है। 

डिस्पोजेबल कप के नुकसान

डॉक्टरों का कहना है कि डिस्पोजेबल कप को बनाने के लिए प्लास्टिक और केमिकल का इस्तेमाल होता है। इन डिस्पोजेबल कप में बिसफेनोल और बीपीए जैसे केमिकल पाए जाते है जो आपके शरीर को नुकसान पहुंचाता है। 

ऐसा इसलिए होता है क्योंकि जब कभी भी इन डिस्पोजेबल कप में गर्म पानी या फिर चाय डाला जाता है तो यह खतरनाक केमिकल इसमें मिल जाते है जो शरीर में जाकर उसे हानि पहुंचाते है। 
ऐसे में इसको लंबे समय से यूज करने पर आप में कैंसर का भी खतरा बढ़ सकता है। 

डिस्पोजेबल कप के यूज से हो सकता है थायराइड, जानें इसके सही विकल्प

डॉक्टर के अनुसार, डिस्पोजेबल कप को बनाने में न केवल केमिकल बल्कि माइक्रोप्लास्टिक का भी इस्तेमाल होता है जिसके लगातार यूज से आप में थायराइड का भी खतरा बढ़ जाता है। ऐसे में जो लोग शराब और स्मोकिंग करते है और वे डिस्पोजेबल कप का ज्यादा इस्तेमाल करते है तो ऐसे में इन लोगों में कैंसर के होने का खतरा ज्यादा रहता है। 

यही कारण है कि जानकार डिस्पोजेबल कप के बजाय स्टील का बर्तन या फिर कुल्हड़ का यूज करने की सलाह देते है। उनके अनुसार, इन विकल्पों के इस्तेमाल से पेपर और प्लास्टिक का कम यूज होता है और इससे आपके शरीर को भी फायदा पहुंचता है। इसमें पाए जाने वाले तत्व से आपकी हड्डियां मजबूत होती है। 

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Lokmat Hindi News इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन पर अमल करने से पहले या इसके बारे में अधिक जानकारी लेने के लिए डॉक्टरों से जरूर संपर्क करें।)       
 

Web Title: Disposable Cup usage may cause you cancer health tips in hindi

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे