जेस्‍टेशनल डायबिटीज के खतरे को कम करने के लिए सोने से 3 घंटे पहले कम कर दें लाइट-अध्ययन, मोबाइल-लैपटॉप से बना लें दूरी-जानें एक्सपर्ट्स की राय

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 11, 2023 16:48 IST2023-03-11T16:37:07+5:302023-03-11T16:48:01+5:30

अध्ययन के अनुसार, आंकड़ों से पता चलता है कि जिन महिलाओं को गर्भकालीन मधुमेह है उनमें गर्भावस्था के दौरान ग्लूकोज की समस्या नहीं होने की तुलना में ‘टाइप 2’ मधुमेह विकसित होने की आशंका लगभग 10 गुना अधिक है।

Dimming lights for three hours before bedtime may reduce risk of gestational diabetes says Study | जेस्‍टेशनल डायबिटीज के खतरे को कम करने के लिए सोने से 3 घंटे पहले कम कर दें लाइट-अध्ययन, मोबाइल-लैपटॉप से बना लें दूरी-जानें एक्सपर्ट्स की राय

फोटो सोर्स: WikiMedia Commons (https://commons.wikimedia.org/wiki/File:Woman_taking_a_picture_with_her_phone_during_a_show.jpg)

Highlightsजेस्‍टेशनल डायबिटीज को लेकर एक नया अध्ययन सामने आया है। खुलासे के अनुसार, सोने से 3 घंटे पहले लाइट बंद करने से इसका खतरा कम होता है। ऐसे में गर्भवती महिलाओं को सोने से पहले अपने कंप्यूटर और स्मार्टफोन के स्क्रीन को बंद करने की सलाह दी जाती है।

नई दिल्ली: वैज्ञानिकों ने गर्भकालीन मधुमेह (जेस्टेशनल डायबिटीज) के खतरे को कम करने के लिए गर्भवती महिलाओं को सोने से कुछ घंटे पहले अपने घरों में रोशनी बंद करने या कम करने की सलाह दी है। अमेरिका के नॉर्थवेस्टर्न विश्वविद्यालय में नॉर्थवेस्टर्न मेडिसिन के अध्ययन के अनुसार गर्भवती महिलाओं को सोने से पहले अपनी स्क्रीन (कंप्यूटर मॉनिटर और स्मार्टफोन) को भी बंद कर देना चाहिए। 

अध्ययन में क्या हुआ है खुलासा

अध्ययन के अनुसार जिन महिलाओं को गर्भकालीन मधुमेह हो गया था, उन्हें सोने से पहले तीन घंटे तक अधिक रोशनी के संपर्क में रखा गया था। ‘नॉर्थवेस्टर्न यूनिवर्सिटी फीनबर्ग स्कूल ऑफ मेडिसिन’ में न्यूरोलॉजी के सहायक प्रोफेसर डॉ मिनजी किम ने कहा, ‘‘हमारे अध्ययन से पता चलता है कि सोने से पहले अधिक रोशनी में रहना गर्भावस्था के मधुमेह का एक कारण हो सकता है।’’ 

साक्ष्यों से पता चलता है कि सोने से पहले रात में रोशनी के संपर्क में आना गैर-गर्भवती वयस्कों में ग्लूकोज के खराब स्तर से जुड़ा हो सकता है। आपके घर में तेज रोशनी और टीवी, कंप्यूटर और स्मार्टफोन जैसे उपकरणों से रोशनी का दुष्प्रभाव हो सकता है। 

 गर्भकालीन मधुमेह से प्रसूति संबंधी जटिलताएं बढ़ती है- अध्ययन

यह अध्ययन ‘अमेरिकन जर्नल ऑफ ऑब्स्टेट्रिक्स एंड गायनकोलॉजी मैटरनल फीटल मेडिसिन’ में प्रकाशित हुआ है। किम ने कहा, ‘‘यह खतरनाक स्थिति है। गर्भकालीन मधुमेह से प्रसूति संबंधी जटिलताएं बढ़ती है, और मां को मधुमेह, उच्च रक्तचाप और हृदय रोग खतरा हो सकता है।’’ 

उन्होंने कहा कि आंकड़ों से पता चलता है कि जिन महिलाओं को गर्भकालीन मधुमेह है उनमें गर्भावस्था के दौरान ग्लूकोज की समस्या नहीं होने की तुलना में ‘टाइप 2’ मधुमेह विकसित होने की आशंका लगभग 10 गुना अधिक है। किम ने कहा कि सोने से पहले कई घंटों के लिए रोशनी कम होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सोने से पहले अधिक रोशनी के संपर्क में आने से हृदय गति बढ़ जाती है और इससे मोटापा, इंसुलिन प्रतिरोध, रक्तचाप में वृद्धि हो सकती है।

Web Title: Dimming lights for three hours before bedtime may reduce risk of gestational diabetes says Study

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे