Diet tips: चाय पीते समय की गई 8 गलतियां आपको बना सकती हैं कैंसर, खून की कमी, कब्ज, बवासीर जैसी बीमारियों का मरीज

By उस्मान | Published: December 10, 2020 07:31 AM2020-12-10T07:31:52+5:302020-12-10T07:42:53+5:30

Healthy diet tips: बेशक गर्म चाय पीने में मजा आता है लेकिन इन बातों का भी ध्यान रखें

Diet tips: Don't make these 8 common mistakes while drinking tea that can cause of cancer, piles, constipation and other stomach health problems | Diet tips: चाय पीते समय की गई 8 गलतियां आपको बना सकती हैं कैंसर, खून की कमी, कब्ज, बवासीर जैसी बीमारियों का मरीज

हेल्दी डाइट टिप्स

Highlightsगर्म चाय पीने से खाने की नली में हो सकता है कैंसरखाली पेट चाय पीने सेहत के लिए खतरनाकचाय के साथ कुछ भी खा लेना भी सेहत के साथ खिलवाड़

चाय पीना अधिकतर लोगों को पसंद होता है। चाय पीने से शरीर को कैफीन मिलता है स्फूर्ति आती है लेकिन इसके बहुत अधिक फायदे नहीं है। खाली पेट चाय पीना नुकसानदायक बताया गया है। इतना ही नहीं, चाय के साथ कुछ खाद्य पदार्थों के सेवन से भी कई नुकसान हो सकते हैं। 

हम आपको कुछ ऐसी गलतियों के बारे में बता रहे हैं, जो आप चाय पीते समय कर सकते हैं। यह गलतियां आपकी सेहत को बहुत भारी पड़ सकती हैं। उदहारण के लिए चाय के साथ अंडा खाना, प्लास्टिक कप में चाय पीना या खाली पेट चाय पीना। ऐसी गलतियां आपको कैंसर जैसी कई गंभीर बीमारियों का मरीज बना सकती हैं। 

ज्यादा गर्म चाय पीना
एक शोध के मुताबिक गर्म चाय पीने वालों को खाने की नली का कैंसर (Esophageal cancer) होने का खतरा बढ़ जाता है। प्रतिदिन 75 डिग्री सेल्सियस या इससे ज्यादा गर्म चाय पीने वालों में इसोफेगल कैंसर का खतरा दोगुने से भी ज्यादा होता है।

इसका मुख्य कारण है कि गर्म चीज गले के टिशूज को नुकसान पहुंचाती है। गर्म चाय पीने से सिर्फ गले का कैंसर ही नहीं बल्कि ऐसिडीटी, अल्सर और पेट से जुड़ी तमाम बीमारियां हो सकती हैं।

Drinking hot tea may raise the risk of cancer, reveals study | Lifestyle News,The Indian Express

डिस्पोजल कप में चाय पीना
आईआईटी खड़गपुर के एक अध्ययन में यह बात सामने आई है कि अगर कोई व्यक्ति कागज या पलास्टिक के कप में दिन में तीन या चार बार चाय पीता है तो उसके शरीर में प्लास्टिक के 75,000 सूक्ष्म कण चले जाते हैं।  

चाय के साथ हरी सब्जियों का सेवन
हरी सब्जियों और ड्राई फ्रूट्स में बहुत से पोषक तत्व होते हैं। जो सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं। परंतु चाय के साथ इसका सेवन करना जहर से कम नहीं होता है। आपको बता दें कि गोभी, फूलगोभी, मूली, सरसों, ब्रोकोली, ब्रसेल्स स्प्राउट्स, शलजम और सोयाबीन जैसी सब्जियों में गोइट्रोगन्स होते हैं। 

चाय के साथ बेसन की चीजें खाना
चाय पीते वक्त बेसन से बनी चीजों का सेवन नहीं करना चाहिए। इससे आपके शरीर में पोषक तत्वों की कमी हो जाती है। इतना ही नहीं पेट में गड़बड़ी भी हो सकती है।

Side Effects Of Bed Tea: सुबह खाली पेट पीते हैं चाय तो शरीर को होंगे कई सारे नुकसान, हो सकती हैं इस तरह की परेशानी - Why bed tea is not good

नींबू 
कुछ लोग चाय का स्वाद बढ़ाने के लिए चाय के साथ नींबू का सेवन करते हैं। लेकिन हेल्थ एक्सपर्ट्स का कहना है कि चाय में नींबू मिलाकर पीना सेहत के लिए हानिकारक होता है।

अंडा
कई लोग अंडे के साथ चाय पीना पसंद करते हैं। आपको बता दें कि यह कॉम्बिनेशन धीरे-धीरे आपके शरीर को नुकसान पहुंचा सकता है। इसका कारण यह है कि चाय की पत्तियों में मौजूद टैनिक एसिड अंडे के प्रोटीन के साथ मिलकर टैनिक एसिड प्रोटीन कंपाउंड का निर्माण करता है, जो पेरिस्टैल्सिस के कामकाज को धीमा कर देता है।

सेरियल्स
आजकल लोग नाश्ते में धड़ल्ले से बाजार में मिलने वाले विभिन्न तरह के सेरियल्स का इस्तेमाल कर रहे हैं। आपको बता दें कि अनरिफाइंड सेरियल्स में फाइटेट की मात्रा अधिक होती है, जो बीज के अंकुरण के समय फॉस्फोरस के स्रोत के रूप में कार्य करता है। लेकिन सेरियल्स में आयरन, जिंक, कैल्शियम और मैग्नीशियम भी होते हैं। शोध से पता चलता है कि फाइटेट का लेवल बढ़ने से एनीमिया और जिंक की कमी का खतरा हो सकता है।

Web Title: Diet tips: Don't make these 8 common mistakes while drinking tea that can cause of cancer, piles, constipation and other stomach health problems

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे