दिल्ली में ऑनलाइन ऑक्सीजन ले सकते हैं होम आइसोलेशन में रहे मरीज, जानिये कैसे करें अप्लाई

By उस्मान | Published: May 6, 2021 02:05 PM2021-05-06T14:05:36+5:302021-05-06T14:17:07+5:30

दिल्ली सरकार ने इसके लिए वेबसाइट शुरू की है

Delhi Govt Launches Website for Oxygen Support, Patients In Home Isolation Can Now Apply Online | दिल्ली में ऑनलाइन ऑक्सीजन ले सकते हैं होम आइसोलेशन में रहे मरीज, जानिये कैसे करें अप्लाई

कोरोना वायरस अपडेट

Highlightsदिल्ली सरकार ने इसके लिए वेबसाइट शुरू की है घर बैठे मिलेगा ऑक्सीजन सिलेंडरजानिये कैसे करें अप्लाई

दिल्ली में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। अस्पतालों में मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। मरीजों को बेड और ऑक्सीजन की कमी का सामना करना पड़ रहा है। इस वजह से रोजाना सैकड़ों मरीज दम तोड़ रहे हैं।

इस बीच दिल्ली सरकार ने कहा है कि होम आइसोलेशन में रह रहे दिल्लीवासियों को अब ऑक्सीजन की उपलब्धता की चिंता नहीं करनी पड़ेगी। ऑक्सीजन सिलेंडर के लिए आप वेबसाइट पर अप्लाई कर सकते हैं।

इसके लिए सरकार ने घर तक तक ऑक्सीजन पहुंचाने के लिए एक सेवा शुरू की है और इसके लिए विभिन्न जिला प्राधिकरणों को जिम्मेदार बनाया गया है।

सरकार की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि होम आइसोलेशन में रहे अगर किसी मरीज या किसी के जानने वालों को अगर ऑक्सीजन की जरूरत है, तो पोर्टल https://delhi.gov.in पर पंजीकरण किया जा सकता है। इसके लिए मरीज को आधार कार्ड की कॉपी, कोरोना रिपोर्ट यदि कोई सीटी-स्कैन रिपोर्ट है तो देने होंगे।

दिल्ली को पांच मई को 730 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की आपूर्ति की

केंद्र ने बृहस्पतिवार को उच्चतम न्यायालय को बताया कि उसने न्यायालय के आदेश का पालन किया और कोविड-19 मरीजों के इलाज के लिए दिल्ली को 700 मीट्रिक टन के बजाय 730 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की आपूर्ति की है। उच्चतम न्यायालय ने दिल्ली को 700 एमटी ऑक्सीजन की आपूर्ति करने के आदेश का पालन नहीं करने के कारण दिल्ली उच्च न्यायालय द्वारा केंद्र सरकार के अधिकारियों के खिलाफ अवमानना कार्यवाही शुरू करने पर रोक लगा दी और बृहस्पतिवार सुबह केंद्र से जवाब मांगा।  

भारत में कोरोना से एक दिन में रिकॉर्ड 3,980 लोगों की मौत

भारत में कोरोना वायरस के मामले हर दिन एक नया रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं और बृहस्पतिवार को संक्रमण के 4,12,262 नए मामले दर्ज किए गए तथा 3,980 लोगों ने इस महामारी से जान गंवाई। इसके साथ ही संक्रमण के कुल मामले देश में 2,10,77,410 हो गए और मृतकों की संख्या 2,30,168 पर पहुंच गई। 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के बृहस्पतिवार को सुबह आठ बजे तक जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 35,66,398 है जो संक्रमण के कुल मामलों का 16.92 प्रतिशत है। कोविड-19 से स्वस्थ होने वाले लोगों की राष्ट्रीय दर गिरकर 81.99 प्रतिशत हो गई है। 

आंकड़ों के मुताबिक, इस बीमारी से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 1,72,80,844 हो गई है जबकि मृत्यु दर 1.09 प्रतिशत है।  भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के मुताबिक, पांच मई तक 29,67,75,209 नमूनों की जांच की गई जिनमें से 19,23,131 नमूनों की जांच बुधवार को की गई। 

(समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ)
 

Web Title: Delhi Govt Launches Website for Oxygen Support, Patients In Home Isolation Can Now Apply Online

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे