गर्भावस्था में खतरे की चेतावनी देते हैं, ये 4 खास संकेत
By उस्मान | Updated: June 20, 2018 15:55 IST2018-06-20T15:55:49+5:302018-06-20T15:55:49+5:30
गर्भावस्था के दौरान सूजन के साथ दर्द होना और रक्तस्नव होना, यह सभी खतरे के संकेत है।

गर्भावस्था में खतरे की चेतावनी देते हैं, ये 4 खास संकेत
दो गर्भवती महिलाओं में गर्भावस्था के दौरान जरूरी नहीं है कि एक ही जैसे लक्षण हों। इस लेख में डॉक्टर माजिद अलीम आपको गर्भावस्था के दौरान दिखने वाले कुछ ऐसे ही लक्षणों के बारे में बता रहे हैं, जो सभी गर्भवती महिलाओं में नहीं दिखते, लेकिन जिन भी महिलाओं में यह दिखें और इनके चलते उन्हें असजहता महसूस हो रही हो, तो डॉक्टर से यानी स्त्री रोग विशेषज्ञ से जरूरी और तुरंत सलाह लें।
1) हाथों, पैरों की सूजन
गर्भावस्था में हाथों और पैरों में सूजना आना कोई असामान्य बात नहीं है। मेडिकल प्रोफेशनल्स हालांकि जांच के दौरान गर्भवती महिलाओं में इस तरह के लक्षणों के प्रति सावधानी बरतने के लिए कहते हैं यानी जैसे ही लक्षण दिखे उन्हें डॉक्टर से मिलने की सलाह देते हैं। खासकर चेहरे और हाथों की सूजन के सिलसिले में।
यह भी पढ़ें- बिस्कुट के साथ खायें चीज़, पेट और जांघों की चर्बी से 1 हफ्ते में मिलेगा छुटकारा
2) बच्चे की गति कम होना
16 से 24 सप्ताह की गर्भावस्था के बाद बच्चा गर्भ में मूवमेंट करने लगता है। 24 सप्ताह के बाद उसकी यह मूवमेंट्स दिखने लगती है और यह ज्यादा तेज हो जाती है। रात को सोते समय बच्चे की मूवमेंट ज्यादा महसूस होती है। यदि आपको लगे कि बच्चे की मूवमेंट कम है ऐसी स्थिति में आपको अपने स्त्री रोग विशेषज्ञ से बात करनी चाहिए। लेकिन अपनी तरफ से बच्चे की मूवमेंट को तीव्र करने के लिए कुछ भी उल्टा सीधा करने की कोशिश न करें।
यह भी पढ़ें- डायबिटीज, बीपी, किडनी पथरी, अस्थमा, एनीमिया का नाश करते हैं ये छोटे-छोटे गुलाबी फूल
3) जब अचानक रक्त स्नव हो जाये
गर्भावस्था के दौरान कपड़ों पर रक्त के हल्के से भी धब्बे को गंभीरता से लेना चाहिए। गर्भावस्था का मतलब ही है माहवारी का रूकना। कई बार गर्भावस्था में कपड़ों पर हल्के धब्बे लग जाते हैं या बड़े ब्लड क्लॉट्स भी बाहर आ जाते हैं। ऐसी स्थिति में गर्भवती महिला के लिए यह जानना जरूरी है कि कहीं ब्लीडिंग गर्भपात का लक्षण तो नहीं है और तुरंत विशेषज्ञ से सलाह लेनी चाहिए।
4) दर्द होना
गर्भावस्था के दौरान सूजन के साथ दर्द होना और रक्तस्नव होना, यह सभी खतरे के संकेत है। दर्द यदि लगातार बना रहता है और यह लगातार बढ़ता है तो इसकी वजह से ब्लीडिंग हो सकती है या अगर दूसरे लक्षण दिखायी दें तो चिकित्सक से जांच करायें।
(फोटो- पिक्साबे)