लाइव न्यूज़ :

कोविशील्ड से ब्लड क्लॉटिंग का खतरा बहुत कम! 10 लाख में से 7 लोगों के प्रभावित होने की संभावना, पूर्व आईसीएमआर वैज्ञानिक का दावा

By अंजली चौहान | Updated: May 1, 2024 10:19 IST

Covishield Vaccine: महामारी विशेषज्ञ डॉ. रमन गंगाखेड़कर ने कहा कि एस्ट्राजेनेका वैक्सीन की पहली खुराक के बाद दुर्लभ दुष्प्रभावों का जोखिम सबसे अधिक होता है, लेकिन दूसरी खुराक के साथ कम और तीसरी के साथ सबसे कम होता है।

Open in App

Covishield Vaccine: कोरोना महामारी से बचाने वाली वैक्सीन कोविशील्ड से होने वाले नुकसान को लेकर जबसे खुलासा हुआ है तब से लोगों की चिंता बढ़ गई है। भारतीय डॉक्टरों में से कई ने लोगों की समस्या को देखते हुए कोविशील्ड के दुप्रभावों पर अपने विचार रखे हैं जिससे लोगों को इसे समझने में आसानी हो। इसी कड़ी में भारत के टॉप वैज्ञानिकों में से एक आईसीएमआर के पूर्व वैज्ञानिक डॉक्टर रमन गंगाखेड़कर ने कहा कि जिन लोगों को यह टीका लगा है उन्हें कोई जोखिम नहीं है।

आईसीएमआर के पूर्व वैज्ञानिक का कहना है कि कोविशील्ड प्राप्त करने वाले 10 लाख में से केवल सात से आठ व्यक्तियों को थ्रोम्बोसिस थ्रोम्बोसाइटोपेनिया सिंड्रोम (टीटीएस) नामक एक दुर्लभ दुष्प्रभाव का अनुभव होने का खतरा होता है।

न्यूज 18 की खबर के मुताबिक, “जब आप पहली खुराक लेते हैं तो जोखिम सबसे अधिक होता है लेकिन दूसरी खुराक के साथ यह कम हो जाता है और तीसरी के साथ सबसे कम होता है। यदि कोई दुष्प्रभाव होना है, तो यह शुरुआती दो से तीन महीनों के भीतर दिखाई देगा।"

दरअसल, यूके मीडिया रिपोर्ट्स के अदालती पेपर्स के मुताबिक, देश में मुख्यालय वाली फार्मास्युटिकल दिग्गज कंपनी एस्ट्राजेनेका ने स्वीकार किया है कि उसके कोविड वैक्सीन से शायद ही कभी रक्त के थक्कों से जुड़े दुष्प्रभाव हो सकते हैं। वैक्सीन, जिसे AZ वैक्सजेवरिया के नाम से जाना जाता है, सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) द्वारा भी उत्पादित किया जाता है और इसे कोविशील्ड के नाम से जाना जाता है। कम से कम 90 प्रतिशत भारतीय आबादी को इस जैब का उपयोग करके टीका लगाया जाता है।

गंगाखेडकर, जो कोविड-19 पर सरकारी ब्रीफिंग के दौरान भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) का हिस्सा थे, उन्होंने कहा, "वैक्सीन के लॉन्च के छह महीने के भीतर, टीटीएस को एडेनोवायरस वेक्टर वैक्सीन के एक दुर्लभ दुष्प्रभाव के रूप में पहचाना गया था। . वैक्सीन की समझ में कुछ भी नया या बदलाव नहीं है।"

उन्होंने कहा, "यह समझने की जरूरत है कि टीका लगवाने वाले 10 लाख लोगों में से केवल 7 से 8 लोगों को ही खतरा है।"

भारतीय वैज्ञानिक ने कहा कि लाखों लोगों पर इस टीके के सकारात्मक प्रभाव को देखते हुए, जो जीवित हैं और सक्रिय हैं, इससे जुड़ा जोखिम कम है। ब्रिटिश समाचार आउटलेट द डेली टेलीग्राफ ने बताया कि एस्ट्राजेनेका ने 51 दावेदारों को शामिल करने वाली एक समूह कार्रवाई के लिए फरवरी में लंदन में उच्च न्यायालय में प्रस्तुत एक कानूनी दस्तावेज में स्वीकार किया कि उसका टीका - ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय के सहयोग से कोविड-19 से निपटने के लिए विकसित किया गया है। 'बहुत दुर्लभ मामलों' में थ्रोम्बोसाइटोपेनिया सिंड्रोम (टीटीएस) के साथ घनास्त्रता हो सकती है।

उन्होंने आगे कहा, "जब किसी व्यक्ति को विटामिन बी12 इंजेक्शन का कोर्स निर्धारित किया जाता है, तो उन्हें एनाफिलेक्सिस प्रतिक्रिया की संभावना के कारण अस्पताल में पहला शॉट लेने के लिए कहा जा रहा है।"

नाफिलेक्सिस एक गंभीर और जीवन-घातक प्रतिक्रिया है, जो व्यक्ति को किसी ऐसी चीज़ के संपर्क में आने के कुछ सेकंड या मिनट बाद हो सकती है जिससे उन्हें एलर्जी है। गंगाखेडकर ने कहा, “इसलिए, हम कोविशील्ड वैक्सीन के लाभ का अनुमान नहीं लगा सकते हैं, जिसमें भारतीय आबादी के बीच 90 प्रतिशत से अधिक कोविड-19 टीकाकरण शामिल है।”

टॅग्स :कोविशील्‍डकोविड-19 इंडियाCoronaभारतकोरोना वायरस इंडिया
Open in App

संबंधित खबरें

भारतPutin Visit India: राष्ट्रपति पुतिन के भारत दौरे का दूसरा दिन, राजघाट पर देंगे श्रद्धांजलि; जानें क्या है शेड्यूल

भारतपीएम मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन को भेंट की भगवत गीता, रशियन भाषा में किया गया है अनुवाद

भारतDelhi Traffic Advisory: पुतिन के दौरे को लेकर दिल्ली में ट्रैफिक एडवाइजरी जारी, इन रास्तों पर जाने की मनाही; चेक करें

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद

विश्वलेफ्ट और राइट में उलझा यूरोप किधर जाएगा?

स्वास्थ्य अधिक खबरें

स्वास्थ्यपराली नहीं दिल्ली में जहरीली हवा के लिए जिम्मेदार कोई और?, दिल्ली-एनसीआर सर्दियों की हवा दमघोंटू, रिसर्च में खुलासा

स्वास्थ्यखांसी-जुकामः कफ सीरप की बिक्री पर लगाम कसने की कोशिश

स्वास्थ्यपुरुषों की शराबखोरी से टूटते घर, समाज के सबसे कमजोर पर सबसे ज्यादा मार

स्वास्थ्यकश्‍मीर की हवा, कोयला जलाने की आदत, आंखों में जलन, गले में चुभन और सांस लेने में दिक्कत?

स्वास्थ्यखतरनाक धुएं से कब मुक्त होगी जिंदगी?, वायु प्रदूषण से लाखों मौत