कोरोना थमा, ब्लैक फंगस बढ़ा, म्यूकोर्मिकोसिस के कुल मामले 28 हजार पार, जानें 6 शुरुआती लक्षण, बचाव

By उस्मान | Published: June 8, 2021 10:45 AM2021-06-08T10:45:13+5:302021-06-08T10:53:16+5:30

कोरोना की दूसरी लहर में पहली बार एक लाख से कम नए मामले आये हैं जबकि पिछले कुछ हफ़्तों में ब्लैक फंगस के मामले तेजी से बढ़े हैं

covid and black fungus update in India: 28,252 Mucormycosis Cases Reported in India, total cases and death numbers in India | कोरोना थमा, ब्लैक फंगस बढ़ा, म्यूकोर्मिकोसिस के कुल मामले 28 हजार पार, जानें 6 शुरुआती लक्षण, बचाव

ब्लैक फंगस के लक्षण

Highlightsदेश में तेजी से बढ़ रहे हैं ब्लैक फंगस के मामलेमहाराष्ट्र और गुजरात में बढ़ी मरीजों की संख्याब्लैक फंगस के लक्षणों को न करें नजरअंदाज

भारत में कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम होती दिख रही है। पिछले दो महीने से जारी दूसरी लहर में 63 दिन बाद एक दिन में एक लाख से कम यानी 86 हजार 498 नए मामले सामने आए हैं। लेकिन बीच ब्लैक फंगस का प्रकोप तेजी से बढ़ा है और कुल मामले 28 हजार के पार पहुंच गए हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा कि देश के 28 राज्यों / केंद्र शासित प्रदेशों से अब तक ब्लैक फंगस यानी म्यूकोर्मिकोसिस के 28,252 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 86 प्रतिशत मामलों में कोरोना का इतिहास है और 62.3 प्रतिशत डायबिटीज के इतिहास के साथ हैं। बीमारी के सबसे अधिक (6,339) मामले महाराष्ट्र और उसके बाद गुजरात (5,486) में हैं।

इस बीच कोरोना से एक दिन में 2123 लोगों की मौत हुई है। इसी के साथ देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या अब बढ़कर साढ़े तीन लाख के पार हो गई है। ताजा अपडेट के अनुसार देश में अब तक 3 लाख 51 हजार 309 लोगों की मौत कोरोना से हो चुकी है।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार सुबह बताया कि देश में पिछले साल से अब तक कोरोना के कुल 2 करोड़ 89 लाख 96 हजार 473 मामले सामने आ चुके हैं। इसमें 2 करोड़ 73 लाख 41 हजार 462 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं। देश में कोरोना की दैनिक संक्रमण दर 5 प्रतिशत से कम अब 4.62 प्रतिशत पर है।

6 शुरुआती लक्षणों से समझें कि आपको ब्लैक फंगस हो गया या होने वाला है

सिरदर्द
ब्लैक फंगस साइनस पर अटैक करता है जिससे आपको तेज सिरदर्द हो सकता है। इसलिए अगर आप बेवजह सिरदर्द महसूस कर रहे हैं, तो आपको डॉक्टर से मिलना चाहिए। 

चेहरे के एक हिस्से में सूजन
ब्लैक फंगस की वजह से आपके चेहरे के किसी एक तरफ सूजन हो सकती है। इतना ही नहीं आपको काफी दर्द भी महसूस हो सकता है। अगर आपको दांत या मसूड़ों से जुड़ी कोई समस्या नहीं है और ऐसा हो रहा है, तो सावधान हो जाएं। 

नाक के आसपास काले रंग के धब्बे
अगर पिछले दिनों में आपने अपने नाक के आसपास काले रंग के धब्बे देखे हैं, तो आपको सतर्क हो जाना चाहिए। इस तरह के निशान ब्लैक फंगस के शुरूआती लक्षण हो सकते हैं। 

नाक का बंद होना
ध्यान रहे कि ब्लैक फंगस सबसे पहले नाक पर हमला करता है जिसकी वजह से आपको नाक से जुड़ी कई समस्याएं हो सकती हैं। इसी तरह अगर आपको महसूस हो कि आपकी नाक बंद हो रही है, तो डॉक्टर से संपर्क करें। 

चेहरे पर सुन्नता 
ब्लैक फंगस नाक के जरिये मुंह और जबड़े पर भी हमला करता है। कई मरीजों में देखा गया है कि उन्हें अपने चेहरे में सुन्नता का लक्षण महसूस हुआ है। अगर आपको भी ऐसा लग रहा है, तो सावधान हो जाएं। 

दांत से जुड़ी समस्या
बेवजह दांतों का ढीला होना, मसूड़ों में सूजन और दर्द होना भी ब्लैक फंगस का लक्षण हो सकता है। अगर आपको कुछ दिनों से बेवजह दांतों में ढीलापन या मसूड़ों में किसी तरह की समस्या हो रही है, तो सतर्क हो जाएं।

Web Title: covid and black fungus update in India: 28,252 Mucormycosis Cases Reported in India, total cases and death numbers in India

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे