COVID vaccine: देश में फ्री मिलेगी कोरोना वैक्सीन, जानिये कब, कहां, कैसे मिलेगी वैक्सीन, आपको क्या करना होगा
By उस्मान | Updated: January 2, 2021 14:05 IST2021-01-02T13:50:42+5:302021-01-02T14:05:47+5:30
Coronavirus vaccine update: जानिये आपको कोरोना वायरस की वैक्सीन लेने के लिए क्या करना होगा

कोरोना वायरस वैक्सीन
भारत में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 1,03,05,788 हो गए हैं। वहीं देश में संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या 99 लाख पार कर गई है। देश में ऑक्सफोर्ड की वैक्सीन कोविशील्ड को इमरजेंसी इस्तेमाल के लिए मंजूरी देने की सिफारिश की गई है।
इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने कहा कि कोरोना वैक्सीन पूरे देश में फ्री होगी। वैक्सीन पर एक सवाल के जवाब में हर्षवर्धन ने कहा कि कोरोना वैक्सीन दिल्ली में ही नहीं बल्कि पूरे देश में फ्री होगी।
#WATCH | Not just in Delhi, it will be free across the country: Union Health Minister Dr Harsh Vardhan on being asked if COVID-19 vaccine will be provided free of cost pic.twitter.com/xuN7gmiF8S
— ANI (@ANI) January 2, 2021
आपको कैसे मिलेगी कोरोना वायरस की वैक्सीन
भारत सरकार का पहले चरण में 30 करोड़ लोगों को टीके लगेंगे। इसके लिए आपको को-विन मोबाइल ऐप पर पंजीकरण करना होगा। चलिए जानते हैं कि आपको कोरोना वैक्सीन लेने के लिए क्या करना होगा।
कैसे पता चलेगा कि कोई व्यक्ति टीकाकरण के योग्य है या नहीं?
पहले चरण में स्वास्थ्य देखभाल श्रमिकों और फ्रंटलाइन श्रमिकों को टीके लगेंगे। सरकार ने कहा कि टीके की उपलब्धता के आधार पर 50 वर्ष और उससे अधिक आयु के लोगों को भी टीका मिल सकता है। लाभार्थियों को टीकाकरण के समय और स्थान के बारे में उनके पंजीकृत मोबाइल नंबर के माध्यम से सूचित किया जाएगा।
क्या कोविड-19 वैक्सीन लेने के लिए पंजीकरण आवश्यक है?
हां। कोविड-19 के खिलाफ टीकाकरण के लिए लाभार्थी का पंजीकरण अनिवार्य है। पंजीकरण के बाद ही समय और स्थान की जानकारी लाभार्थी के साथ साझा की जाएगी।
वैक्सीन के लिए पंजीकरण के लिए कौन से दस्तावेज आवश्यक हैं?
ड्राइविंग लाइसेंस, स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, श्रम मंत्रालय की योजना के तहत जारी किए गए, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (MGNREGA) जॉब कार्ड, सांसदों/ विधायकों / एमएलसी, पैन कार्ड, बैंक और डाकघर द्वारा जारी पासबुक, आधिकारिक पहचान पत्र, पासपोर्ट, पेंशन दस्तावेज, केंद्र / राज्य सरकार / सार्वजनिक लिमिटेड कंपनियों, वोटर आईडी द्वारा कर्मचारियों को जारी किए गए सेवा पहचान पत्र।
क्या पंजीकरण के समय एक फोटो/आईडी की आवश्यकता होगी?
पंजीकरण के समय फोटो आईडी जरूरी है। पंजीकरण और सत्यापन दोनों के लिए होना चाहिए ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि इच्छित व्यक्ति को टीका लगाया गया है।
भारत में 1,03,05,788 कोरोना के मामले
देश में शनिवार को कोविड-19 के 20,000 से कम नये मामले सामने आए, जिसके बाद संक्रमण के मामले बढ़कर 1,03,05,788 हो गए। वहीं देश में संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या 99 लाख पार कर गई है।
देश में एक दिन में संक्रमण के 19,079 नए मामले सामने आए, वहीं 224 और लोगों की संक्रमण से मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 1,49,218 हो गई। देश में संक्रमण मुक्त होने वाले व्यक्तियों की संख्या बढ़कर 99,06,387 हो गई है।
