COVID-19 vaccine: कब आएगी कोरोना वायरस की वैक्सीन ? जानिये दुनिया के 28 वैज्ञानिकों का जवाब

By उस्मान | Published: October 3, 2020 02:23 PM2020-10-03T14:23:16+5:302020-10-03T14:23:16+5:30

कोरोना वायरस की वैक्सीन अपडेट : कुछ एक्सपर्ट्स ने दावा किया है कि कोरोना वायरस की वैक्सीन आने में दो साल और लग सकते हैं

Covid-19 vaccine update: experts says Covid-19 vaccine roll out unlikely before fall 2021 | COVID-19 vaccine: कब आएगी कोरोना वायरस की वैक्सीन ? जानिये दुनिया के 28 वैज्ञानिकों का जवाब

कोरोना वायरस की वैक्सीन

Highlightsवायरस से दुनियाभर में 34,854,108 लोग संक्रमित2021 में पतझड़ के मौसम में आने की संभावना 28 विशेषज्ञों को लेकर हुआ सर्वेक्षण

कोरोना वायरस का प्रकोप बिल्कुल भी थमने का नाम नहीं ले रहा है।चीन से निकले इस खतरनाक वायरस से दुनियाभर में 34,854,108 लोग संक्रमित हो गए हैं और 1,033,629 लोगों की मौत हो गई है।

कोरोना वायरस की वैक्सीन कब आएगी? इस सवाल का जवाब हर कोई जानना चाहता है. इस बीच कोरोना वायरस वैश्विक महामारी का टीका विकसित करने के लिए काम कर रहे विशेषज्ञों का कहना है कि कोविड-19 के लिए प्रभावी टीका आम लोगों को 2021 में पतझड़ के मौसम (फरवरी से अप्रैल) से पहले उपलब्ध होने की संभावना नहीं है। 

28 विशेषज्ञों को लेकर हुआ सर्वेक्षण
कनाडा में मैकगिल यूनिवर्सिटी के अनुसंधानकर्ताओं ने टीका विकसित करने के लिए काम कर रहे 28 विशेषज्ञों को लेकर सर्वेक्षण किया गया। जिन विशेषज्ञों को इस सर्वेक्षण में शामिल किया गया है, उनमें अधिकतर कनाडाई या अमेरिकी वैज्ञानिक है, जो पिछले औसतन 25 साल से इस क्षेत्र में काम कर रहे हैं। 

मैकगिल यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर जोनाथन किम्मेलमैन ने कहा, 'हमारे सर्वेक्षण में विशेषज्ञों ने टीका बनाने को लेकर जो अनुमान जताया है, वह अमेरिकी सरकारी अधिकारियों द्वारा 2021 की शुरुआत की दी गई समयसीमा की अपेक्षा कम आशावादी है।' 

2022 तक का समय लग सकता है 
किम्मेलमैन ने कहा कि वैज्ञानिकों का मानना है कि आम लोगों के लिए अगले साल गर्मियों में टीका विकसित होना सबसे अच्छी स्थिति होगी, लेकिन इसे आने में 2022 तक का समय लग सकता है। अध्ययन में दिखाया गया है कि सर्वेक्षण में शामिल एक-तिहाई वैज्ञानिकों का मानना है कि जो टीका विकसित किया जाएगा, उसे दो बड़े झटके लग सकते हैं।

भारत में कब आएगा कोरोना वायरस का टीका

देश में कोरोना वायरस के प्रकोप के बीच अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) के निदेशक डॉक्टर रणदीप गुलेरिया ने कहा कि अगर सब कुछ योजन के मुताबिक हुआ तो देश में कोरोना की वैक्सीन जनवरी 2121 तक आ सकती है। हालांकि उन्होंने यह स्पष्ट किया कि खुराक की प्रारंभिक उपलब्धता पूरे देश के लिए पर्याप्त नहीं होगी।

इंडिया डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, गुलेरिया ने कहा कि यह कहना मुश्किल है कि देश में टीका कब उपलब्ध होगा। उन्होंने कहा कि टीके की प्रभावशीलता के लिए परीक्षा जारी हैं और एक टीका विकसित करना बहुत सारे कारकों पर निर्भर करता है।

बड़े पैमाने पर उत्पादन और वितरण बड़ी चुनौती

टीका विकसित करने की चुनौतियों के बारे में बात करते हुए एम्स प्रमुख ने कहा कि टीका विकसित होने के बाद बड़ी चुनौती इतने बड़े पैमाने पर इसका उत्पादन और वितरण होगा।

उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों कोरोना के मामलों में मामूली वृद्धि हुई है। अगर हालत ऐसे ही रहे तो अगले दो सप्ताह में मामलों में काफी वृद्धि देखी जा सकती है।

भारत में कोरोना से मरने वालों की संख्या 1 लाख के पार

भारत में कोरोना से मरने वालों की संख्या 1 लाख के पार हो गई है। देश में पिछले 24 घंटे में ही कोरोना से 1069 लोगों की मौत हुई जबकि 79,476 नए मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में अब कुल संक्रमितों की संख्या 64,73,545 हो गई है जबकि कुल 1,00,842 लोगों की मौत कोरोना से हो चुकी है।

Web Title: Covid-19 vaccine update: experts says Covid-19 vaccine roll out unlikely before fall 2021

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे