COVID vaccine: कोरोना का टीका लगने की अब है बुजुर्गों की बारी, Co-WIN 2.0 ऐप पर ऐसे होगा रजिस्ट्रेशन

By उस्मान | Published: February 18, 2021 12:31 PM2021-02-18T12:31:29+5:302021-02-18T12:31:29+5:30

कोरोना वायरस टीकाकरण अभियान के दूसरे चरण में मार्च से 50 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को टीका लगाया जाएगा

COVID-19 vaccination full update: how to register for covid vaccine in cowin app, documents required, how to download covid-19 vaccine cowin app in google play store and apple apps store | COVID vaccine: कोरोना का टीका लगने की अब है बुजुर्गों की बारी, Co-WIN 2.0 ऐप पर ऐसे होगा रजिस्ट्रेशन

कोरोना वायरस टीकाकरण

Highlightsमार्च से शुरू होगा दूसरा चरण50 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को लगेगा टीकाटीके के लिए कोविन ऐप पर करना होगा रजिस्ट्रेशन

स्वास्थ्यकर्मियों और कोविड-19 के खिलाफ अग्रिम मोर्चे पर काम कर रहे लोगों को कोरोना वायरस का टीका लगने का पहला चरण खत्म होने वाला है और अब टीका लगने की बुजुर्गों की बारी है। दूसरे चरण में अब 50 वर्ष से ऊपर के बुजुर्गों को कोविड-19 की खुराक दी जाएगी। 
 
इसके लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने काविड-19 वैक्सीन इंटेलिजेंस नेटवर्क (सीओ-विन) डिजिटल ऐप वर्जन 2.0 तैयार किया है जिसे जल्द ही लॉन्च किया जाएगा और लाभार्थी सेल्फ रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे। 

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, कोविड-19 टीकाकरण के दूसरे चरण में सरकार ने चल रहे टीकाकरण अभियान में निजी क्षेत्र की स्वास्थ्य सुविधाओं को महत्वपूर्ण रूप से शामिल करने की योजना बनाई है। 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा है कि सरकार देश के राष्ट्रव्यापी कोविड-19 टीकाकरण अभियान के अगले चरण में मार्च में 50 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को टीके लगाने की तैयारी में है।

कैसे डाउनलोड होगा CoWin app

आपने मोबाइल में CoWin app को गूगल प्ले स्टोर या एप्पल ऐप स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। लेकिन अभी यह ऐप शुरू नहीं हुआ है इसलिए अभी इस पर कुछ नहीं किया जा सकता। सरकार इसे जल्द ही लॉन्च करेगी। फिलहाल आप इसे डाउनलोड करके रख सकते हैं। 

CoWin app पर कैसे करें रजिस्ट्रेशन

वर्तमान में, आम जनता कोरोना वायरस वैक्सीन के लिए इस ऐप पर रजिस्ट्रेशन नहीं कर सकते है। एक बार जब ऐप शुरू हो जाएगा, तब इसके चार मॉड्यूल होंगे -यूजर एडमिनिस्ट्रेटर मोड्यूल, बेनेफिसिअरी रजिस्ट्रेशन, vaccination एंड beneficiary acknowledgment और स्टेटस अपडेशन शामिल हैं।

CoWin ऐप या वेबसाइट लाइव होने के बाद पंजीकरण के लिए तीन विकल्प मिलेंगे जिसमें सेल्फ रजिस्ट्रेशन, व्यक्तिगत पंजीकरण और बल्क अपलोड शामिल हैं। इसका लॉजिस्टिक्स अभी तक सामने नहीं आया है। 

टीका लगवाने के लिए जरूरी दस्तावेज

लोगों को पंजीकरण करने के लिए एक फोटो पहचान अपलोड करनी होगी। यह आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, और अन्य हो सकता है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने घोषणा की है कि फ्रंटलाइन श्रमिकों के लिए टीकाकरण मुफ्त होगा। आम जनता के लिए लागत की घोषणा अभी नहीं की गई है।

टीकाकरण मामले में भारत तीसरे स्थान पर

प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव के अनुसार, भारत में टीकाकरण कवरेज स्वास्थ्य कर्मियों और अग्रिम मोर्चे के कर्मियों में 90.6 लाख खुराक को पार कर गया। इन आंकड़ों के अनुसार अमेरिका (5.52 करोड़) और ब्रिटेन (1.62 करोड़) खुराक के बाद विश्व में भारत इस मामले में तीसरे स्थान पर है। 

अमेरिका और ब्रिटेन में टीकाकरण अभियान शुरू हुए 60 दिन गये हैं, जबकि भारत में अभी 31 दिन ही हुए हैं।  भारत 10 लाख से 70 लाख टीकाकरण को सबसे तेजी से पार करने वाला देश है। 

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि सभी स्वास्थ्य कर्मियों में 68.3 प्रतिशत को टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है। स्वास्थ्य कर्मियों में 37.6 प्रतिशत को दूसरी खुराक और अग्रिम मोर्चे के 28.2 प्रतिशत कर्मियों को पहली खुराक दी जा चुकी है।

(समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ) 

Web Title: COVID-19 vaccination full update: how to register for covid vaccine in cowin app, documents required, how to download covid-19 vaccine cowin app in google play store and apple apps store

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे