Covid-19 treatment: ICMR ने कोरोना के संभावित इलाज 'एंटीसेरा' की खोज की, मनुष्यों पर होगा परीक्षण

By उस्मान | Published: October 3, 2020 09:29 AM2020-10-03T09:29:46+5:302020-10-03T09:29:46+5:30

कोरोना वायरस का इलाज : इसे लेकर आईसीएमआर जल्द ही ह्यूमन क्लिनिकल ट्रायल शुरू करेगा

Covid-19 treatment: ICMR, Biological E develop 'Antisera' for virus cure, prevention | Covid-19 treatment: ICMR ने कोरोना के संभावित इलाज 'एंटीसेरा' की खोज की, मनुष्यों पर होगा परीक्षण

कोरोना वायरस का इलाज

Highlightsमनुष्य पर परीक्षण होना बाकी आईसीएमआर और बायोलॉजिकल ई लिमिटेड ने मिलकर खोजा इलाज

कोरोना वायरस का प्रभाव तेजी से बढ़ता जा रहा है। इस बीच आईसीएमआर ने हैदराबाद स्थित एक बायोफॉर्मास्युटिकल कंपनी के साथ मिलकर 'अत्यंत शुद्ध एंटीसेरा' विकसित किया है जो कोविड-19 का संभावित इलाज हो सकता है। इस ‘अत्यंत शुद्ध एंटीसेरा’ को घोड़ों में असक्रिय सार्स-सीओवी2 का इंजेक्शन देकर विकसित किया गया है।

 कोविड-19 का इलाज करेगा 'एंटीसेरा'  

आईसीएमआर ने कहा, 'आईसीएमआर और बायोलॉजिकल ई लिमिटेड, हैदराबाद ने कोविड-19 के टीके और इलाज के लिए अत्यंत शुद्ध एंटीसेरा विकसित किया है।'

मनुष्य पर परीक्षण होना बाकी

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद में महामारी और संक्रामक रोग विभाग की प्रमुख सिमरन पांडा का कहना है कि ‘एंटीसेरा’ सुरक्षित और प्रभावी है या नहीं यह जानने के लिए अभी उसका ‘ह्यूमन क्लिनिकल ट्रायल’ (मनुष्य पर परीक्षण) होना बाकी है और इस संबंध में जल्दी ही भारत के औषधि महानयंत्रक से संपर्क किया जाएगा।

‘एंटीसेरा’ एक प्रकार का ब्लड सीरम

‘एंटीसेरा’ एक प्रकार का ब्लड सीरम है जिसमें किसी विशेष रोगाणु से लड़ने की क्षमता रखने वाले एंटीबॉडी की मात्रा ज्यादा होती है और किसी भी विशेष संक्रमण से लड़ने के लिए रोग प्रतिरोधक क्षमता को तत्काल बढ़ाने के लिए मनुष्य को यह इंजेक्शन के माध्यम से दिया जाता है। प्रकाशित होने से पहले एंटीसेरा से जुड़े इस अध्ययन को ‘रिसर्च स्क्वायर’ पर डाला गया है।  

भारत में कोरोना वायरस से मरने वालों का आंकड़ा एक लाख के करीब हो गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, गुरुवार को 1095 लोगों की मौत हुई जिससे अब तक मृतकों की कुल संख्या 99,773 हो चुकी है। 

संक्रमितों की संख्या 63 लाख पार

पिछले 24 घंटे में देश में एक बार 80 हजार से अधिर कोरोना के नए मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, गुरूवार को 81,484 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या अब 63,94,069 हो गई है।

देश में फिलहाल 9,42,217 एक्टिव केस

इसमें एक्टिव केस अभी  9,42,217 हैं। वहीं, 53,52,078 लोगों ठीक हो चुके हैं। देश में कोरोना से अब तक कुल 99,773 लोगों की मौत हो चुकी है। 

अब तक 7,67,17,728 कोरोना टेस्ट

इस बीच इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) ने बताया है कि देश में अब तक कोरोने के लिए 7,67,17,728 सैंपल के टेस्ट किए जा चुके हैं। इसमें कल यानी गुरुवार को ही 10,97,947 सैंपल की जांच की गई।

सितंबर में ही  26,21,418 मामले सामने आये

बता दें कि भारत में कोरोना वायरस संक्रमण का पहला मामला 30 जनवरी को सामने आया था। इसके बाद आठ महीने में कुल मामलों की संख्या बढ़ कर 63 लाख के पार हो गई है। इसमें सिर्फ सितंबर में ही  26,21,418 मामले सामने आये हैं और यह कुल संख्या का 41.53 प्रतिशत है। 

सितंबर में कोविड-19 के 33,390 मरीजों की मौत भी हुई, जो अब तक इस महामारी से हुई कुल मौतों का करीब 33.84 प्रतिशत है। सितंबर में 24,33,319 मरीज इस रोग से उबरे, जो देश में अब तक संक्रमण मुक्त हुए कुल 52,73,201 मरीजों का करीब 46.15 प्रतिशत है।

मृत्यु दर घटकर 1.56 प्रतिशत रह गई

बहरहाल, फिलहाल कोविड-19 से मृत्यु दर घटकर 1.56 प्रतिशत रह गई है। भारत में कोविड-19 के मामले सात अगस्त को 20 लाख के पार, जबकि 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितंबर को 40 लाख के पार चले गए थे। संक्रमितों की संख्या 16 सितंबर को 50 लाख से अधिक हो गयी, जबकि 28 सितंबर को कुल मामले 60 लाख से अधिक हो गए थे। 

 (समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ) 

Web Title: Covid-19 treatment: ICMR, Biological E develop 'Antisera' for virus cure, prevention

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे