Covid-19 test: अब गरारे किये हुए पानी से हो सकती है कोरोना की जांच, समय और धन की होगी बचत

By उस्मान | Published: August 21, 2020 02:44 PM2020-08-21T14:44:30+5:302020-08-21T14:53:22+5:30

बताया जा रहा है कि ऐसा करने से नमूनों को जमा करना आसान होगा और मेहनत भी कम लगेगी

Covid-19 test: ICMR says, Gargled Water as Throat Swab for Covid-19 Test | Covid-19 test: अब गरारे किये हुए पानी से हो सकती है कोरोना की जांच, समय और धन की होगी बचत

कोरोना वायरस की जांच

Highlightsगरारे किए हुए पानी के नमूने परीक्षण के लिए व्यवहार्य विकल्प हो सकते हैंनमूने जमा करने के लिए इसमें प्रशिक्षित स्वास्थ्य कर्मियों की जरूरत भी नहीं होगी

कोरोना वायरस की जांच के लिए चिकित्सकों को नाक और मुंह से स्वैब लेना पड़ता है लेकिन अब यह काम ज्यादा आसान होने वाला है. कोविड-19 की पहचान के लिए लार के नमूनों की जगह गरारे किए हुए पानी के नमूने परीक्षण के लिए व्यवहार्य विकल्प हो सकते हैं। यह न केवल जमा करने के लिहाज से आसान हो सकते हैं बल्कि नमूने जमा करने के लिए इसमें प्रशिक्षित स्वास्थ्य कर्मियों की जरूरत भी नहीं होगी। 

लार और पीपीई किट की नहीं पड़ेगी जरूरत
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के भारतीय चिकित्सा अनुसंधान जर्नल में छपे एक अध्ययन में यह जानकारी सामने आई है। इस तरह से नमूने जमा किए जाने का व्यापक असर होगा और इससे लार और पीपीई किट की जरूरत नहीं होने से खर्च में भी कटौती होगी। 

Here is why salt water gargling is the best hack to fight ...

'सार्स-कोविड-2 की पहचान के लिए लार के नमूने के विकल्प के तौर पर गरारे किया हुआ पानी' शीर्षक से प्रकाशित इस अनुसंधान के लेखकों में डॉक्टर नवीत विग, डॉक्टर मनीष सोनेजा, डॉक्टर नीरज निश्चल और डॉक्टर अंकित मित्तल एम्स के मेडिसिन विभाग से हैं जबकि अन्य लेखक डॉक्टर अंजन तिरखा और डॉ. कपिल देव सोनी एम्स के एनेसथिसिया एंड क्रिटिकल केयर मेडिसिन विभाग से हैं।  

कोरोना से दुनियाभर में 791,002 लोगों की मौत

कोरोना वायरस का प्रकोप थमने के नाम नहीं ले रहा है। चीन से निकले इस खतरनाक वायरस से दुनियाभर में अब तक 22,579,095  लोग संक्रमित हो चुके हैं और 791,002 लोगों की मौत हो गई है। भारत में कोविड-19 की चपेट में अब तक 2,835,822 लोग आ चुके हैं जबकि 53,994 लोगों की मौत हो गई है और यह आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है।

भारत में कुल संक्रमितों की संख्या 29 लाख के पार

कोरोना वायरस का प्रकोप भारत में लगातार बढ़ता जा रहा है और पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 68898 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 29 लाख के पार हो गई। पिछले 24 घंटे में देश में 983 लोगों ने अपनी जान गंवाई है, जिसके बाद कुल मरने वालों का आंकड़ा 54849 हो गया है। वहीं देशभर में पिछले 24 घंटे में 62282 लोग कोरोना वायरस से ठीक हुए और अब तक 21 लाख 58 हजार 946 लोग इस महामारी को मात दे चुके हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने शुक्रवार सुबह आंकड़े जारी करते हुए बताया, "पिछले 24 घंटे में भारत में 68898 नए मामले सामने आए हैं और 983 मौतें हुई हैं। देश में कोविड-19 से संक्रमितों की संख्या 2905824 पहुंच गई है, जिसमें 692028 एक्टिव मामले हैं। देश में अब तक 2158947 लोग अब तक ठीक हो चुके हैं और 54849 लोगों की मौत हुई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में कोरोना वायरस का रिकवरी रेट (ठीक होने की दर) अब 74.3 फीसदी हो गया है, जो गुरुवार को 73.90 प्रतिशत था। इसके साथ ही मौत के मामलों में भी गिरावट आई है और इसकी दर अब 1.89 प्रतिशत है। देश में कोरोना वायरस के कुल मामलों में 23.82 फीसदी एक्टिव मरीज हैं, जिनका इलाज चल रहा है।

Web Title: Covid-19 test: ICMR says, Gargled Water as Throat Swab for Covid-19 Test

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे