'नीम हकीम' बनकर नहीं बल्कि डॉक्टर की सलाह पर लें दवा-गोलियां खतरनाक हो सकता इम्युनिटी बूस्टर का 'ओवर-डोज'

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: September 27, 2020 07:50 AM2020-09-27T07:50:25+5:302020-09-27T07:50:25+5:30

लोगों का 'नीम हकीम' बनना उन्हीं की 'जान' के लिए 'खतरा' साबित होने से इनकार नहीं किया जा रहा है. ऐसे बढ़ते मामलों के सामने आने के बाद चिकित्सकों से सलाम अथवा उनसे सुझाव लेने की जरूरत है.

Covid-19: Take medicine pills on the advice of a doctor, 'over-dose' of immunity boosters can be dangerous | 'नीम हकीम' बनकर नहीं बल्कि डॉक्टर की सलाह पर लें दवा-गोलियां खतरनाक हो सकता इम्युनिटी बूस्टर का 'ओवर-डोज'

कोरोना वायरस से होनेवाली मौत के आंकड़े चौंकानेवाले रह रहे हैं.

Highlightsकुछ लोग 'हकीम' की भूमिका अपनाते हुए विटामीन की गोलियां सहित दवा और आयुर्वेदिक अर्क लेने पर जोर दे रहे हैंअकोला के शहरी सहित ग्रामीण अंचलों में जानलेवा कोरोना वायरस पहुंच चुका है.

अकोला: कोरोना के संक्रमण से बचने रोग प्रतिकार शक्ति को बढ़ाने कुछ लोग 'हकीम' की भूमिका अपनाते हुए विटामीन की गोलियां सहित दवा और आयुर्वेदिक अर्क लेने पर जोर दे रहे हैं, जो उन्हीं के लिए 'खतरा' साबित हो सकता है.

अकोला के शहरी सहित ग्रामीण अंचलों में जानलेवा कोरोना वायरस पहुंच चुका है. यही वजह है कि, आए दिन संक्रमित मरीजों की तादाद और कोरोना वायरस से होनेवाली मौत के आंकड़े चौंकानेवाले रह रहे हैं. इसी के चलते कुछ लोग अपनी रोग-प्रतिकार शक्ति को बढ़ावा देने पर जोर दे रहे हैं, जिसके लिए विविध प्रकार के व्यायाम के अलावा मल्टी विटामीन दवा एवं गोलियों के इस्तेमाल तथा आयुर्वेदिक अर्क लेने तथा सोशल मीडिया पर वाइरल होनेवाली जानकारी को अपनाने के मामले सामने आ रहे हैं.

आश्चर्य की बात तो यह है कि, व्यायाम सहित दवा एवं अर्क के लेने में किसी माहिर डॉक्टर से सलाह अथवा उससे सुझाव लेने की जरूरत महसूस नहीं की जा रही है. लोगों का 'नीम हकीम' बनना उन्हीं की 'जान' के लिए 'खतरा' साबित होने से इनकार नहीं किया जा रहा है. ऐसे बढ़ते मामलों के सामने आने के बाद चिकित्सकों से सलाम अथवा उनसे सुझाव लेने की जरूरत है. लोगो: इम्युनिटी बूस्ट पावर 

Web Title: Covid-19: Take medicine pills on the advice of a doctor, 'over-dose' of immunity boosters can be dangerous

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे